Noida News : वीडिओ बताती है मिनी पाकिस्तान मेवात (नूंह) की सच्चाई

क्या हुआ था उस दिन
Mini Pakistan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Aug 2023 04:38 PM
bookmark
Mini Pakistan | भूपेंद्र भटनागर | 2 अगस्त 2023 | नोएडा न्यूज़ Noida News : राजस्थान विधानसभा के चल रहे सत्र में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा के नेता प्रतिपक्ष मदन दिलावर ने दावा किया कि मेवात क्षेत्र "मिनी पाकिस्तान" है।

Mini Pakistan

Greater Noida News : सभा में बोलते हुए मदन दिलावर ने कहा कि मेवात क्षेत्र में हिंदुओं को आतंकित कर उन्हें छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने अपने बयान मे आगे कहा कि "मेवात क्षेत्र में खतरा बढ़ रहा है। अयोग्य गहलोत सरकार के कारण महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और अत्याचार के कई मामले सामने आ रहे हैं।" [caption id="attachment_105231" align="aligncenter" width="700"]Mini Pakistan मदन दिलावर[/caption] नोएडा न्यूज़ : मदन दिलावर ने कथित तौर पर जबरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने दावा किया, ''मुसलमान हिंदू लड़कियों को धोखा देते हैं। उन्हें भागने के लिए मजबूर करते हैं और फिर उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं।'' ग्रेटर नोएडा न्यूज़ : इसके जवाब में राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "बीजेपी सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करना जानते हैं। इससे आपको एक भी वोट नहीं मिलेगा।"   हाल की घटना : देखिये हैरान करने वाला पूरा वीडिओ  Greater Noida Hindi News : 31 जुलाई 2023, सोमवार को हरियाणा के नूंह में मुस्लिम भीड़ द्वारा हिंसा फैली जब भीड़ ने श्रावण सोमवार को एक धार्मिक हिंदू जुलूस पर हमला किया। हिंसा में दो होम गार्ड सहित 5 लोग मारे गए है और पुलिसकर्मी और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सहित कम से कम 50 अन्य घायल हुए है। नोएडा हिन्दी न्यूज़ : हजारों हिंदुओं ने खुद को इस्लामी भीड़ से बचाने के लिए नूंह के आसपास के मंदिरों में शरण ली। इस्लामी भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की और कई जगहो पर आगजनी भी करी। जलाभिषेक यात्रा पर हमले के जवाब में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावरों पर पथराव किया। https://youtube.com/shorts/8e06eWybTRk?feature=share Mini Pakistan : क्यों कहा नूंह (मेवात) को छोटा पाकिस्तान ? Noida Hindi News : नूंह मुस्लिम बहुल मेवात क्षेत्र का एक जिला है। इसे "मेव मुसलमानों की मातृभूमि" के रूप में जाना जाता है। 2011 की जनगणना के अनुसार, इसकी 10 लाख 9 हज़ार की आबादी थी। इनमें से मुसलमानों की आबादी 79.20% (8,62,647) है, जबकि हिंदू अल्पसंख्यक 20.37% (2,21,846) हैं। ग्रेटर नोएडा खबरें : आकड़ों के मुताबिक इस क्षेत्र मे पिछले कई सालो से लगातार हिन्दू जनसंख्या कम होती जा रही है। वहीं मुस्लिम जनसंख्या बढ़ती जा रही है।  मेवात क्षेत्र की पांच तहसीलों में 2011 में दस लाख से अधिक मुस्लिम शामिल थे। उनकी जनसंख्या हिस्सेदारी 1971 में 62% से बढ़कर हाल के वर्षों में 75% हो गई है। इसके अलावा धर्म परिवर्तन और मौब लिंचिंग के भी कई मामले सामने आते रहे है। नोएडा खबरें : 2020 में पूर्व न्यायाधीश पवन कुमार की अध्यक्षता वाली एक समिति ने क्षेत्र में मुस्लिम अत्याचार के मामलों की जांच की। निष्कर्षों के आधार पर, समिति अध्यक्ष ने मेवात की तुलना पाकिस्तान से की और कहा कि जिला "दलितों का कब्रिस्तान" बनता जा रहा है।   घटना के बाद जनार्दन मिश्रा का मुख्यमंत्री खट्टर पर तीखा हमला  Mini Pakistan : भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और रीवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और संसद सदस्य जनार्दन मिश्रा ने अपने एक ट्वीट मे मुख्यमंत्री खट्टर पर तीखा बयान दिया है। उन्होने कहा कि "अगर इस मुख्यमंत्री (खट्टर) के नेतृत्व मे बीजेपी चुआव लड़ी तो बुरी तरह हारेगी। खट्टर भाजपा के सबसे कमजोर और निकम्मे मुख्यमंत्री है।" पढ़िए ट्वीट  https://twitter.com/janardanmis/status/1686229196186783744?s=20 कैसे शहीद हुए होम गार्ड ? Noida News : नूंह पुलिस के मुताबिक मारे गए दो होम गार्ड तब फंस गए थे जब इस्लामी भीड़ ने उत्पात मचाया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि एक होम गार्ड को गोली लगी और दूसरे की मौत पथराव में हुई। खबरों के मुताबिक मारे गए होम गार्ड के परिवारों को 57 लाख रूपय कि सहायता दी जाएगी। नलहर मंदिर में शरण लेने वाले हिंदुओं को बचा लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू करने के लिए FIR दर्ज कर उन्हें घर भेज दिया है। Noida Hindi News : प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाने और क्षेत्र में धारा 144 लागू करने से पहले घटना के कई वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गए। वीडियो में एक भीड़ को "अल्लाहु अकबर" के नारे लगाते हुए रैली पर हमला करते हुए दिखाया गया है। देखिये एक और दिल देहला देने वाला वीडिओ  https://www.youtube.com/watch?v=qorLWD5GwTk Mini Pakistan : मंदिरों को भी अपवित्र किया गया, जबकि घटना स्थल से कुछ दूरी पर रहने वाले निवासियों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में धुआं निकलता देखा जा सकता है, जिससे नुकसान की सीमा का पता चलता है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद गुस्से में हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसक झड़पों के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के आह्वान के बाद बजरंग दल के सदस्यों ने दिल्ली के निर्माण विहार मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन किया। देखिये प्रदर्शन का वीडिओ  https://www.youtube.com/watch?v=eUR-JxNlX0E

अगली खबर 

Rahul Mahajan Divorce: राहुल महाजन का तीसरी पत्नी से भी हुआ तलाक, क्या चौथी शादी के लिए हैं तैयार !

  ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

अगली खबर पढ़ें

Patna High Court: बिहार में जातीय जनगणना का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने दिखाई हरी झंडी

Picsart 23 08 01 13 55 57 049
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:54 AM
bookmark
सुप्रिया श्रीवास्तव, 1 अगस्त, बिहार
Patna High Court: बिहार राज्य से जातीय जनगणना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है पटना हाईकोर्ट ने मंगलवार को जातीय जनगणना मामले में बड़ा फैसला देते हुए सरकार द्वारा जातीय जनगणना को चुनौती देने वाले सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। गौरतलब है पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में नीतीश सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले के खिलाफ 6 याचिकाएं दाखिल की गई थी। कोर्ट में दाखिल की गई याचिकाओं में जातिगत जनगणना पर रोक लगाने की मांग यह कहते हुए की गई थी कि, सरकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए सभी अपनी जाति बताने को आतुर रहते हैं। अतः जातिगत जनगणना को खत्म किया जाए। पटना हाईकोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाते हुए सरकार की तरफ से दाखिल की गई याचिकाओं को खारिज करते हुए, जातिगत जनगणना को जारी रखने का फैसला दिया है।

Patna High Court on Bihar Caste Census:

जातीय जनगणना मामले में मंगलवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की पीठ ने अपना महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए, सरकार द्वारा दाखिल की गई सभी याचिकाओं को खारिज किया और जातिगत जनगणना को जारी रखने का फैसला दिया। बता दें कि जाति आधारित जनगणना प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए पांच अलग-अलग याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी, जिसपर कोर्ट में कई दिनों तक सुनवाई की गई और सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर 1 अगस्त 2023 को सुनवाई होनी तय हुई थी। आज पूरे 25 दिन बाद कोर्ट की पहली पाली में इस मामले में सुनवाई हुई।

अधिवक्ता पीके शाही ने अपने दलील में कही ये बातें -

राज्य सरकार की तरफ से अधिवक्ता पीके शाही ने आज सुनवाई के आखिरी दिन कोर्ट के सामने अपनी दलील रखी कि जनगणना एक सर्वेक्षण है, जिसका मकसद आम नागरिकों के बारे में सामाजिक अध्ययन के लिए आंकड़े एकत्रित करना है और इसका उपयोग आम लोगों के कल्याण और हितों के लिए किया जाएगा। आगे अधिवक्ता ने कोर्ट से कहा कि जाति संबंधी सूचना शिक्षण संस्थानों में प्रवेश या नौकरियों के लिए आवेदन या नियुक्ति के समय भी दी जाती है। जातियां समाज का हिस्सा है। हर धर्म में अलग-अलग जातियां होती हैं। इस सर्वेक्षण के दौरान किसी भी तरह की कोई जानकारी अनिवार्य रूप से देने के लिए किसी को बाध्य नहीं किया जा रहा है यह स्वैच्छिक सर्वेक्षण वाली जनगणना है, जिसका लगभग 80 फ़ीसदी कार्य पूरा हो गया है। ऐसा सर्वेक्षण राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में है। सर्वेक्षण में किसी की निजता का उल्लंघन नहीं हो रहा। बहुत सी सूचनाएं पहले से ही सार्वजनिक होती हैं। पटना हाई कोर्ट के जातीय जनगणना से संबंधित इस फैसले को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

Throuple Relationship : पति पत्नी और “वो” को जायज़ ठहराने वाला रिश्ता…

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo
अगली खबर पढ़ें

हिन्दू यात्रा में बवाल के बाद हरियाणा में बवाल जारी, नूंह में लगा कर्फ्यू, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी तनाव

10
Nuh Haryana Update
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:03 PM
bookmark

Nuh Haryana Update : हरियाणा के मेवात क्षेत्र के नूंह में हुए बवाल का असर पूरे हरियाणा प्रदेश में नजर आने लगा है। हिन्दू संगठनों की तरफ से निकाली गई यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। गुरूग्राम में भी भारी बवाल हुआ है। पूरे गुरुग्राम में कर्फ्यू लगाने जैसा माहौल बना हुआ है। पुलिस ने गुरूग्राम व फरीदाबाद में धारा 144 लागू कर दी है। केंद्र सरकार से पुलिस बल की मांग की गई है।

Nuh Haryana Update

नूंह से शुरू हुआ बवाल गुरूग्राम पहुंचा

आपको बता दें कि हरियाणा के मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ। देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई। यहां दोनों समुदाय ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर चलाएं। करीब 90 गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। इस तनाव की शुरुआत नूंह से हुई, जहां ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हुआ। देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि पत्थर के साथ साथ गोलियां भी चलीं। हिंसा में दो होम गार्डस समेत 3 की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हिंसा को देखते हुए नूंह में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट पर भी तीन दिन के लिए रोक लगा दी गई है। इसके अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी में धारा 144 लागू कर दी गई है। इन जगहों पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

Nuh Haryana Update नूंह में स्थिति अब काबू में है. स्थिति संभालने के लिए अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां पहुंच गई हैं। 6 कंपनियां अभी और भेजी जाएंगी। फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम में धारा 144 लगाई गई है। हरियाणा से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां की चार तहसीलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया। हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्र से एक सप्ताह के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां मांगी हैं। इन्हें जिले के संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जाएगा।

Read More - Swami Rambhadracharya : नोएडा में कथा व्यास स्वामी रामभद्राचार्य का पसीजा सीना, मणिपुर की घटना पर हुए दुखी

मंदिर में फंसे सैकड़ों लोग

नूंह में पुलिस बल तक हिंसा पर काबू पाने के लिए कम पड़ गया। ऐसे में हिंसा प्रभावित क्षेत्र में गुरुग्राम से मेवात फोर्स भेजा गया। तो इस बीच हमलावरों ने मेवात से गुरुग्राम जा रहीं पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए तो वहीं होमगार्ड नीरज (थाना खेड़की दौला) व होमगार्ड गुरसेवक (थाना खेड़की दौला) की मौत हो गई। अन्य सभी घायल पुलिसकर्मियों का मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

इतना ही नहीं हिंसा के चलते सैकड़ों लोग मंदिर में फंस गए। दावा किया जा रहा है कि उन्हें सैकड़ों की भीड़ ने घेर लिया. उनपर पथराव किया गया। हालांकि, बाद में पुलिसबल ने सभी का रेस्क्यू किया।

नूंह में कर्फ्यू के आदेश

नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार का कहना है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंटरनेट सेवाएं 3 दिन के लिए सस्पेंड की गई हैं। जिले में धारा 144 लागू की गई है। कर्फ्यू के आदेश दिए गए हैं। हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। सभी फंसे हुए लोगों को बचा लिया गया है। एक के हताहत होने की सूचना है, स्थिति अब सामान्य है। जिले में कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, गुरूग्राम के पुलिस कमिश्नर ने कहा, सोहना में स्थिति तनावपूर्ण है। माहौल में शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। हम नजर रख रहे हैं।

RAF की 20 कंपनियां मांगी

हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए केंद्र से एक सप्ताह के लिए रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां मांगी हैं। ये कंपनियां 31 जुलाई से एक हफ्ते के लिए मांगी गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि हरियाणा के सोहना में भड़की हिंसा को देखते हुए केंद्रीय बलों की 15 अतिरिक्त कंपनियां भेजी जा रही हैं।

Nuh Haryana Update -साइबर थाने पर हमला

नूंह के साइबर थाने पर भी हमला किया गया। यहां तैनात सिपाही ने बताया कि हजारों की संख्या में भीड़ ने थाने पर हमला किया। थाने के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आगजनी की गई। भीड़ ने थाने का गेट तोड़ने की कोशिश की, जब नहीं टूटा तो बस ले आए। बस से थाने की दीवार तोड़ी गई। इसके बाद पथराव किया गया। Nuh Haryana Update

Noida News : एक और बेटी चढ़ गई दहेज की भेंट, नोएडा के गांव की थी बेटी, परिजन पहुंचे कमिश्नरी

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।