Wednesday, 1 May 2024

Throuple Relationship : पति पत्नी और “वो” को जायज़ ठहराने वाला रिश्ता…

लिव इन, लॉन्ग डिस्टेंस और एक्स्ट्रा मेरिटल जैसे कई सारे रिलेशनशिप के बारे में तो आपने जरुर ही सुना होगा…

Throuple Relationship : पति पत्नी और “वो” को जायज़ ठहराने वाला रिश्ता…

लिव इन, लॉन्ग डिस्टेंस और एक्स्ट्रा मेरिटल जैसे कई सारे रिलेशनशिप के बारे में तो आपने जरुर ही सुना होगा लेकिन क्या आप आज कल ट्रेंड में चल रहे Throuple Relationship के बारे में जानते हैं? वैसे तो इस तरह के रिश्ते के लिए कोई ख़ास गाइडलाइन नहीं है लेकिन ज़ब तीन लोग आपसी सहमति से एक साथ पार्टनर की तरह रहते हैं तब उसे Throuple Relationship का नाम दिया जा सकता है।

पुरुष या स्त्री कोई भी ले सकता है, पति पत्नी के बीच “वो” की जगह

विदेशों में शुरू हुए इस नये तरह के रिलेशनशिप कल्चर ने अब भारत में भी जगह बना ली है। पति और पत्नी की आपसी सहमति से किसी एक अन्य ऐसे इंसान की तलाश की जाती है जो कपल को फिजिकल के साथ – साथ इमोशनल रूप से भी सपोर्ट कर सकें। वैसे तो इस अनोखे तरह के रिश्ते ( Throuple Relationship) में स्त्री और पुरुष दोनों को ही शामिल होने की आजादी है लेकिन ज्यादातर थ्रपल रिलेशनशिप में पति और पत्नी के अलावा तीसरा इंसान एक महिला ही होती है।

भारत में अरमान मलिक हैं Throuple Relationship का सबसे बड़ा उदाहरण

एक फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक भारत में अपनी दो पत्नियों के साथ रहते हैं जिनसे उन्हें चार बच्चे भी हैं। अपनी पहली बीवी की रज़ामंदी के बाद ही उन्होंने एक अन्य महिला को अपने रिश्ते में शामिल किया है।

झगड़े, रोमांस और बच्चे तीनों ही है इस रिश्ते का हिस्सा

एक नार्मल कपल के बीच में अक्सर झगड़ों को देखा जाता है लेकिन Throuple Relationship में तीसरा पार्टनर किन्ही दो लोगों के बीच हुए झगड़ों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में तीसरा इंसान इस तरह के रिश्ते को हैल्दी और लम्बे समय तक चलने वाला बनाता है।

वहीं अगर नुकसान की बात की जाए तो थ्रपल रिलेशनशिप में सबसे बड़ा नुकसान insecurity के कारण होता है। किसी तीसरे इंसान के रिश्ते में आ जाने से अक्सर पहली पत्नी को जलन महसूस होने और अपने सम्मान को खोने का डर बना रहता है। खुल कर बातें करना और अपनी पसंद एवं नापसंद को जाहिर करना धीरे धीरे कम हो जाता है। इसके साथ साथ बच्चों पर भी ऐसे रिश्ते का बेहद गलत प्रभाव पड़ता है।

दुनिया में तेज़ी से फ़ैल रहे throuple रिलेशनशिप के बारे में आपकी क्या राय है, नीचे कमेंट सेक्शन में हमें जरुर बताएं।

Related Post