जलवायु परिवर्तन का सबसे ज्यादा असर होगा बच्चों पर

Climate change
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:46 PM
bookmark

नई दिल्ली। भारत ही नहीं सारा विश्व वर्तमान में एक ऐसी समस्या से जूझ रहा है जिसका वक्त रहते अगर समाधान न किया गया तो शायद धरती का अस्तित्व ही खतरे में पड़ सकता है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार जलवायु परिवर्तन की वजह से बुजुर्गों के मुकाबले बच्चों को भारी गर्मी, बाढ़ और सूखे का सामना करना पड़ेगा। नेपाल से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक हर जनमानस अपने देश के कर्णधारों से इसे नजरअंदाज ना करने की अपील कर रहे हैं। 'सेव द चिल्ड्रन'; एनजीओ की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन की वजह से बच्चों को औसतन सात गुना ज्यादा गर्मी की लहरों और करीब तीन गुना ज्यादा सूखे, बाढ़ और फसलों के बेकार होने का सामना करना पड़ सकता है। मध्य और कम आय वाले देशों के बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। अफगानिस्तान में वयस्कों के मुकाबले बच्चों को 18 गुना ज्यादा गर्मी की लहरों का सामना करना पड़ सकता है। माली में संभव है कि बच्चों को 10 गुना ज्यादा फसलों के बेकार हो जाने का असर झेलना पड़े।

सबसे ज्यादा असर बच्चों पर : नेपाल की रहने वाली 15 वर्षीय अनुष्का कहती हैं, "लोग कष्ट में हैं, हमें इससे मुंह नहीं मोड़ना चाहिए ,जलवायु परिवर्तन इस युग का सबसे बड़ा संकट है।" अनुष्का ने पत्रकारों को बताया, "मैं जलवायु परिवर्तन के बारे में, अपने भविष्य के बारे में चिंतित हूं। हमारे लिए जीवित रहना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।" नया शोध, सेव द चिल्ड्रन और बेल्जियम के व्रिये यूनिवर्सिटेट ब्रसल्स के जलवायु शोधकर्ताओं के बीच सहयोग का नतीजा है। इसके लिए 1960 में पैदा हुए बच्चों के मुकाबले 2020 में पैदा हुए बच्चों के पूरे जीवन काल में चरम जलवायु घटनाओं के उनके जीवन पर असर का हिसाब लगाया गया। यह अध्ययन विज्ञान की पत्रिका "साइंस" में भी प्रकाशित किया जा चुका है।

स्थिति में किया जा सकता है बदलाव : इसमें कहा गया है कि वैश्विक तापमान में अनुमानित 2.6 से लेकर 3.1 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त का "बच्चों पर अस्वीकार्य असर" होगा। सेव द चिल्ड्रन के मुख्य कार्यकारी इंगर अशिंग ने कहा, "जलवायु संकट सही मायनों में बाल अधिकारों का संकट है" अशिंग ने आगे कहा, "हम इस स्थिति को पलट सकते हैं लेकिन उसके लिए हमें बच्चों की बात सुननी होगी और तुरंत काम शुरू कर देना होगा। अगर तापमान के बढ़ने को 1.5 डिग्री तक सीमित किया जा सके तो आने वाले समय में पैदा होने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काफी ज्यादा उम्मीद बन सकती है।"

अगली खबर पढ़ें

फर्टिलाइजर स्कैम मामले में अशोक गहलोत के भाई को ईडी ने भेजा समन

ASHOK GEHLOT
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:35 AM
bookmark

जयपुर: फर्टिलाइजर स्कैम मामले को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ASHOK GEHLOT) के भाई अग्रसेन गहलोत को  ईडी ने समन तलब किया है। यह समन फर्टिलाइजर स्कैम (FERTILISER SCAM) मामले को ध्यान में रखकर भेजा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार के दिन जयपुर में एजेंसी के समक्ष होने का जिक्र किया था। वहीं बताया जा रहा है कि आज फर्टिलाइजर स्कैम से संबंधित पूछताछ होगी।

पिछले साल कथित फ्रेटिलिटी स्कैम में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अग्रसेन गहलोत से जुड़े अलग अलग प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी। वहीं उनको ईडी के सामने भी तलब किया गया लेकिन वे एजेंसी (AGENCY) के सामने पेश नहीं हो सके।

ईडी (ED) के अधिकारियों द्वारा फर्टिलाइजर स्कैम मामले में कई राज्यों में छापेमारी की शुरुआत की थी। राजस्थान में छह, पश्चिम बंगाल में दो, गुजरात में चार और दिल्ली में एक स्थान पर छापेमारी हुई थी।

राजस्थान हाईकोर्ट ने पिछले सप्ताह अग्रसेन गहलोत (ASHOK GEHLOT) की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा था कि वे ईडी की जांच के दौरान पूर्ण सहयोग देने में मदद करेंगे।

कांग्रेस ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार मुख्यमंत्री (CHIEF MINISTER) के करीबी लोगों को शिकार बनाने का प्रयास कर रही है। वहीं बीजेपी ने अग्रसेन गहलोत पर 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक निर्यात करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

अगली खबर पढ़ें

Job Update- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 361 विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्तियां

PicsArt 09 27 01.10.26
University of Allahabad (PC-Facebook)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 03:41 PM
bookmark

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (University of Allahabad) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है। यूनिवर्सिटी द्वारा कुल 361 पदों पर भर्ती संबंधित आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जारी किए गए पदों पर आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।

जारी किए गए पदों संबंधित विवरण- एनिमल अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, हिंदी टाइपिस्ट, लैबोरेट्री असिस्टेंट, ड्राइवर शैक्षिक योग्यताएं- जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। (10 वीं/12 वीं/ स्नातक/ PGDCA इत्यादि) आयु सीमा- जारी किए गए पदों पर आवेदन हेतु उम्मीदवार की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को सरकारी मापदंड के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथि- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 24/9/2021 आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तिथि - 23/10/2021

आवेदन संबंधित जानकारी- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (University of Allahabad) द्वारा आमंत्रित किए गए आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी एवं आवेदन हेतु उम्मीदवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर विजिट करें।

Read This Also-

Job Update- SSC में निकली 3261 पदों पर वैकेंसी