AC ब्लास्ट की घटना पर नहीं लग रही लगाम, जानें क्यों हो रहे हैं हादसे?

क्यों हो रहा है AC Blast 1
AC Blast Reason
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:02 AM
bookmark
AC Blast Reason : देशभर के कई इलाकों से लगातार एसी ब्लास्ट की घटना (AC Blast Incidents) सामने आती जा रही है। एसी फटने की घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी झुलसा रही है तो वहीं दूसरी तरफ एसी जान की दुश्मन बनती जा रही है। जरा सी ठंडक पाने के लिए लोग दिन भर अपने घरों में एसी चला रहे हैं जिसकी वजह से आग लगने की घटना लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है।

AC Blast Reason

जहां एक तरफ AC पूरे घर को चंद मिनटों में एकदम ठंडा कर देती है वहीं आजकल एसी घर को ठंडा करने की बजाय धुंआ-धुंआ कर दे रही है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। लोग चंद घंटों के लिए सुकून पाने के कारण दिन भर एसी चलाकर हवा खाते हैं। जिसकी वजह से AC गर्म होकर Blast हो जाता है। अगर आपके घर में भी एसी है और आप उसे लगातार चला रहे हैं तो बात जान पर बन सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि यदि आप भी दिन भर एसी चलाकर रखते हैं तो आपको एहतियात का खास ख्याल रखना है। चलिए जान लेते हैं AC में क्यों आग लगती है और इससे कैसे बचाव करें?

AC में क्यों लगती है आग?

  • वोल्टेज का कम रहना या लगातार उतार-चढ़ाव होना।
  • AC के अंदर कंडेंसर पर गंदगी, धूल की परत जमा होना।
  • एसी से बाहर निकलने वाली हवा के मार्ग में अवरोध।
  • निर्धारित समय पर सर्विस न कराना।
  • खराब गुणवत्ता वाले केबल और प्लग का इस्तेमाल।
  • गलत गैस का इस्तेमाल।
  • लगातार AC का चलते रहना।

क्या सावधानी बरतें?

  • अधिक लोड लेने वाले उपकरणों को एक साथ न चलाएं।
  • अगर आप भी भीषण गर्मी से बचने के लिए AC का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि एसी चलाते समय कम लाइट का इस्तेमाल करें।
  • एसी का वायर घर के दूसरों तारों से अलग ही लगाएं।
  • AC चलाने के दौरान वाशिंग मशीन व इंडक्शन को चलाने से बचें।
  • एसी का तापमान 24 पर रखें, यह सबसे आदर्श स्थिति है।
  • एक वक्त पर एक ही AC का इस्तेमाल करें।
  • उपयोग हो रही बिजली के मुताबिक लोड बढ़ाएं।
  • वायरिंग ठीक करवाएं, आईएसआई मार्क का वायर ही प्रयोग करें।
  • हर दो महिले में सर्विस जरूर करवाएं ताकि एसी के अंदर जमी गंदगी साफ हो जाए।
  • विंडो एसी को धूप से बचाने के लिए उसके ऊपर फाइबर शेड लगाएं।
  • AC चलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि एसी की हवा कमरे से बाहर न जाए।

बाप रे बाप ये मछली है या राक्षस! देखते ही डर से कांप उठेगा कलेजा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बाप रे बाप ये मछली है या राक्षस! देखते ही डर से कांप उठेगा कलेजा

Trending Video
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:42 PM
bookmark
Viral Video : समुद्र ने अपने गोद में ना जाने ऐसे कितने अजीबो गरीब और खतरनाक जीव छुपा रखे हैं जो देखने में अजीब लगने के साथ-साथ काफी डरावने भी लगते हैं। हालांकि समुद्र अपने गोद से काफी नायाब तोहफा भी इंसानों के पास भेजती है लेकिन कुछ जीव ऐसे होते हैं जिसे देखते ही दिल में खौफ पैदा होना तो लाजमी है। यूं तो सोशल मीडिया पर हर मिनट में कोई न कोई वीडियो रफ्तार पकड़ लेती है जिसे देखकर लोग Video को बेहद पसंद करते हैं, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो दिखाई दे रहा है जिसे देखने के बाद लोगों की रूह कांप उठी है।

Viral Video

हर किसी की जिन्दगी में कोई न कोई तो ऐसे जीव-जन्तु होते हैं जिन्हें हम देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं क्योंकि हमें उनसे काफी डर लगता है, लेकिन क्या हो जब वही जीव आपके सामने आकर रूबरू खड़ा हो जाए? ऐसा ही कुछ सिंगापुर के डेनिस चैन के साथ हुआ जिसे देखने के बाद उनकी चीख तो निकली ही साथ ही आपकी भी चीख निकल पड़ेगी। दरअसल डेनिस चैन जिस दौरान समुद्र किनारे घूम रहे थे उस दौरान उनका सामना समुद्र तट पर जहरीले कांटों वाले एक विचित्र जीव से सामना हुआ हो। जब समुद्र के उस विचित्र जीव को डेनिस ने करीब से जाकर देखा तो वो एक मछली थी जो आम मछलियों के मुकाबले बेहद अलग थी। उस मछली की बनावट एकदम ‘राक्षसी मछली’ जैसी थी। जिसे देखने के बाद डेनिस की डर के मारे चीख निकल पड़ी। जैसे-तैसे डेनिस ने खुद को संभाला और उस जीव के पास गए लेकिन डेनिस चैन को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, जब उन्होंने रेत में आधा दबा हुआ यह दुर्लभ नजारा देखा।

करोड़ो ने देख डाला वीडियो

जब डेनिस ने समुद्र के उस जीव को करीब से देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि यह एक लंबी नाक वाला तारामंडल देखने वाला प्राणी था जो लगातार आसमान की ओर देख रहा था। उन्होंने इसके बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई तो पता चला कि इन तीखी मछलियों की 50 से अधिक प्रजातियों का एक पूरा समूह है, जिनमें से कुछ में बिजली का झटका देने वाला अंग भी होता है। डेनिस को उस दुर्लभ जीव के खतरनाक डंक के बारे में पहले से ही पता था, लेकिन वह इस अजीबो गरीब मछली को देखने से खुद को नहीं रोक सके। डेनिस ने तुरंत राक्षस जैसी दिखने वाली मछली का वीडियो अपने स्मार्टफोन के कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया और इसे अब तक 5 करोड़ 41 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है वहीं 10 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by The Untamed Paths (@untamed_paths)

खुद को दफनाती है 'राक्षसी मछली' Viral Video

इस पूरे वाकया के बारे में डेनिस बताते हैं कि, “यह एक असामान्य और आकर्षक नजारा है। ये विचित्र मछलियां रेत में अपने सिर को बाहर निकालकर खुद को दफनाती हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि वे अनजान शिकार की प्रतीक्षा करते हुए तारों को निहार रही हैं। ये स्टोन और स्कॉर्पियन फिश के समान हैं जिसका मतलब है कि उनमें विषैला रीढ़ होता है, जिससे दर्दनाक डंक मार सकती हैं।”

गर्मी से बचने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, बटोरी वाहवाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गर्मी से बचने के लिए शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, बटोरी वाहवाई

Viral Video
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:18 AM
bookmark
Viral Video : सोशल मीडिया पर इतने प्लेटफॉर्मस मौजूद हैं जिसमें हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल ही जाता है। कुछ वीडियोज काम की होती है तो कुछ मजेदार, वहीं कुछ ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं जिसे देखने के बाद जुबान से इंफ्लूएंसर की तारीफ निकलती रहती है। हाल ही में एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग शख्स के हुनर की तारीफ करते  नहीं थक रहे हैं।

Viral Video

हमारे देश में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है। देशभर में ऐसे तमाम लोग मौजूद है जो अपने तगड़े दिमाग का इस्तेमाल कर मंहगी से मंहगी चीज बस चंद मेहनत में बनाकर उसका फायदा उठाते हैं। दरअसल इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक जुगाड़ू व्यक्ति अपने अजीब टैलेंट से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहा है। वीडियो दिलचस्प होने के साथ-साथ आपको हैरान भी कर देगा। चलिए जान लेते हैं क्या है वीडियो में..

स्टैंड फैन का बना डाला AC

इन दिनों देशभर के कई इलाकों में गर्मी के तेवर देखने को मिल रहे है। इन इलाकों में गर्मी की मार कुछ इस कदर है कि लोग अपने-अपने घरों में कैद होने लगे हैं। इन इलाकों का नजारा कुछ यूं है कि लोगों को कुलर और एसी की हवा भी फीकी लगने लगी है। गर्मी के इसी प्रचंड रूप से राहत पाने के लिए एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया है जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं। दरअसल एक जुगाड़ू शख्स ने स्टैंड फैन (Stand Fan) में बाल्टी, मोटर, पाइप, डिब्बे के साथ-साथ खस की पट्टी का इस्तेमाल किया और इन सबको जोड़कर उसे एयर कूलर (Air Cooler) बना डाला। बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल होने लगा।

लोगों के कमेंट हैं दिलचस्प

बता दें इंस्टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो को इलेक्ट्रिशियन अमित सैनी नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं वहीं हजारों लोगों ने इस वीडियो को खूब पसंद भी किया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर लिखते हैं, जबरदस्त। दूसरे यूजर लिखते हैं, नाइस, वाह मेरे शेर क्या कारीगिरी है। जबिक अन्य यूजर लिखते हैं, ये जुगाड़ काफी रिस्की है।

AC की ठंडक बन सकती है जान की दुश्मन, भूलकर भी न करें ये गलतियां

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।