NOIDA SAMACHAR: समय रहते करें निदान, बाद में केवल दलील ही रह जाएगी

2630c074 60a5 463e 8fb5 0c58725aed2f
NOIDA SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:51 AM
bookmark
-अंजना भागी NOIDA SAMACHAR: नोएडा के जर्जर होते बिजली के खंभे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। इन खस्ता हाल खम्भों से कहीं कोई भी दुर्घटना घट सकती है। यूपीपीसीएल तथा नोएडा प्राधिकरण सबके पास सूचना भी है। फिर किस बात का इन्तजार?

NOIDA SAMACHAR

जब कभी भी सेक्टर 52 फोनरवा ऑफिस में यूपीपीसीएल यानी बिजली विभाग के साथ फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने समस्या और समाधान का कार्यक्रम रखा। उपस्थित जितने भी अध्यक्ष महासचिव आते हैं। उनकी अन्य कुछ समस्याओं के साथ हर सेक्टर में मुख्य समस्या कुछ ऐसे जर्जर बिजली के पोल जो कभी भी गिर सकते हैं। उनके गिरने से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जान माल का नुकसान होने के बाद विभाग केवल थोथी दलील ही पेश करते नजर आएगी। [caption id="attachment_65480" align="alignnone" width="225"]NOIDA SAMACHAR NOIDA SAMACHAR[/caption] जनता यूपीपीसीएल तथा नोएडा प्राधिकरण दोनों को बिजली के पोल बदले जाने का निवेदन करती आ रही है लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही है। लगता है विभाग को हादसे का इंतजार है। स्वर्णिम विहार सेक्टर 82, गेट नम्बर एक और 2 की अध्यक्ष शबनम गुप्ता और महासचिव सुख बीर सिंह सूचना सभी को दे चुके हैं। लेकिन, सुनवाई नहीं हो रही है। 11 किलो वाट तथा 33 किलो वाट लोड को ले जाने वाले पुराने व जर्जर हो चुके पोलों को बदलवाया नहीं जा रहा है। यह सर्वविदित है की लोहा जब भी ऑक्सीजन और पानी के संपर्क में आता है तो उसे जंग लगता है। इसके समाधान के लिए आक्सिजन तथा पानी से लोहे का संपर्क काट दिया जाता है । इस संपर्क को काट देने से लोहे के पोल पर जंग नहीं लगता। इससे लोहे की आयु बढ़ती है। वे बरसों चलते हैं। लगभग सभी शहरों में लोहे के खम्भों को जंग से बचाने के लिए पहले उस पर लेड कोटिंग फिर जी आई या जेलियम आयो नाइज्ड की परत चढ़ाई जाती है। नोएडा में अधिकांश लोग बाहर से आए हुए हैं सभी ने अवश्य देखा होगा कि लोहे के खंबे के ऊपर पहले ब्राउन कलर का लेड ओकसाइड कोट किया जाता है फिर सिल्वर सा पेंट जमीन से लगभग डेढ फूट तक सीमेन्ट का प्लेट फोरम बनाया जाता है। ताकि इसे जंग ना लगे। उसके ऊपर सिल्वर गेलियम आयोनाईज्ड परत चढ़ाई जाती है। समय-समय पर दोबारा कोटिंग भी किया जाता है। नोएडा इतना विकसित शहर। यहां पर ऐसा क्यों नहीं किया जाता? बिल्कुल नया आयरन का खंभा लगाया जाता है । उसके बाद ना उस पर कभी लेड कोटिंग ना ही कोई पेंट। ये भी कुछ कारण है कि कुछ ही सालों में खम्बा जहां जमीन में गड़ा होता है। वहां से जंग लगना शुरू होता है। और फिर ये नौबत तक आ जाता है ।

Noida : गेमिंग साइट में 400 लाख रुपये का ‘बड़ा खेल’, दुबई से संचालित होता है सट्टे का कारोबार

अगली खबर पढ़ें

Lucknow News: 9 साल बाद ऑटो का किराया हुआ महंगा, मेट्रो की तरफ लोग कर सकते हैं रुख

Auto
LUCKNOW NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Feb 2023 08:38 PM
bookmark
Lucknow News   यूपी की राजधानी लखनऊ में बसों के साथ-साथ ऑटो का किराया भी महंगा कर दिया गया है। प्रति किलोमीटर पर 3.85 रुपये की वृद्धि की गई है यानी जहां यात्री पहले प्रति किलोमीटर के सफर के लिए 6.36 रूपए देता था अब वही उसे 10.24 रुपये का भुगतान करना होगा। नया किराया सोमवार रात 12:00 बजे से लागू कर दिया गया है। करीब 2 लाख यात्रियों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। आरटीओ के इस फैसले के बाद यात्रियों को अब चारबाग से हजरतगंज तक का सफर तय करने के लिए 14 रुपए का अतिरिक्‍त भुगतान करना पड़ेगा।

Lucknow News / इसलिए घाटे में है लखनऊ मेट्रो

ऑटो के किराए में हुए बढ़ोत्तरी के बाद लखनऊ मेट्रो को नई उम्मीद दिखी है। लखनऊ का मेट्रो अभी घाटे में चल रहा है। लोग बस,ऑटो,रिक्शा का सफर करना ज्यादा बेहतर समझते है। इसके दो कारण हैं। 1- ऑटो रिक्शा के मुकाबले मेट्रो का किराया अधिक होना, 2 - मेट्रो में सफर करने के लिए व्यक्ति का साक्षर होना और अधिक सतर्क होना आवश्यक है। मेट्रो के किराए की बात करें तो यात्रियों को आलमबाग मेट्रो स्टेशन से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए 30 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। आलमबाग से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन की दूरी 7.2 किलोमीटर है अर्थात प्रति किलोमीटर का किराया लगभाग 4.28 रुपये है। Lucknow News

9 साल बाद बढ़ा ऑटो का किराया

बता दें कि ऑटो थ्री व्हीलर संघ आरटीओ के इस फैसले से खुश नहीं है। पंकज का कहना है कि 25 रुपए के बाद प्रति किलोमीटर किराया 12 रुपए होना चाहिए। यानी कोई यात्री 3 किलोमीटर सफर करता है तो उसे 37 रुपयों का भुगतान करना होगा। 2014 में ऑटो किराए में बढोतरी हुई थी अब 9 साल बाद किराया बढ़ाया जा रहा है जिसका विरोध किया जा रहा है। थ्री व्हीलर संघ का कहना है कि सीएनजी की कीमत 98.96 रुपये प्रति किलोग्राम है इसलिए किराया और बढ़ना चाहिए।

NOIDA SAMACHAR: माल लेकर हड़प लिये 19 लाख, पति-पत्नी गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

NOIDA SAMACHAR: माल लेकर हड़प लिये 19 लाख, पति-पत्नी गिरफ्तार

807951a0 7753 4155 bd14 c628893f7f02
NOIDA SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:00 PM
bookmark
NOIDA SAMACHAR: नोएडा। माल लेकर एक कंपनी के प्रोपराइटर ने 19 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया और उसे हड़प गए। इस बाबत सेक्टर-58 थाने में लिखायी गयी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कंपनी की प्रोपराइटर शिखा गुप्ता उर्फ शिखा श्रेया सिंह और विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। शिखा व विशाल दोनों पति-पत्नी हैं और मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं।

NOIDA SAMACHAR

इस बाबत वादी ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवायी कि वह PEARL APPARELS INC के नाम से रेडीमेड गारमेंट का व्यापार ए-61, सेक्टर-57 नोएडा से करता है। इस दौरान उसकी मुलाकात अपने व्यापारिक अनुक्रम में शिखा गुप्ता प्रोपराइटर आनंदी फैसन जी-108, सेक्टर-63 नोएडा से हुई। शिखा गुप्ता और उसके पति विशाल गुप्ता द्वारा वादी को बताया गया कि उसके पास रेडीमेड गारमेंट के बहुत सारे विदेशी और भारत में विभिन्न जगहों पर खरीददार हैं तथा उनकी एक बहुत बड़ी कंपनी है जिसको वह अपने पति विशाल गुप्ता के साथ मिलकर सेक्टर-63 से संचालित करती है। शिखा गुप्ता और उसके पति विशाल गुप्ता द्वारा वादी को विश्वास दिलाया गया कि अगर वादी उनके साथ व्यापार करता है तो उन्हें वह बहुत सारे विदेशी खरीदारों से आर्डर दिला सकते हैं। इस पर विश्वास कर 10 अप्रैल 2019 को शिखा गुप्ता और विशाल गुप्ता द्वारा वादी की कपनी को एक परचेज ऑर्डर एफ/014/2019 रेडीमेड गारमेट की एक शिपमेंट इटली भेजने के लिए भेजा गया जिसकी कुल कीमत लगभग 19 लाख रुपए थी। शिखा गुप्ता और पति विशाल गुप्ता द्वारा बताया गया कि जैसे ही वादी की कंपनी द्वारा माल की डिलीवरी की जाएगी उस माल का तुरंत पैसा अदा कर दिया जाएगा। वादी ने शिखा गुप्ता और उसके पति विशाल गुप्ता पर विश्वास करते हुए पहली शिपमेंट 22.01.2020 को और दूसरी शिपमेंट 07.02.2020 को इटली भेज दिया। पूरी शिपमेंट की डिलीवरी करने के पश्चात जब वादी द्वारा पैसों की मांग की गई तो हर बार शिखा गुप्ता और विशाल गुप्ता द्वारा टाल दिया गया और कोई न कोई बहाना बना दिया गया। वादी को कुछ विश्वस्त माध्यम से पता चला कि शिखा गुप्ता को बायर के द्वारा उपरोक्त शिपमेंट का भुगतान कर दिया गया है, शिखा गुप्ता और उसके पति विशाल गुप्ता द्वारा पूरी रकम हड़प कर ली गई है। पैसे मांगने पर प्रार्थी को जान से मारने व फर्जी मकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने शिखा व विशाल को उनके स्थानीय घर सेक्टर-31 से गिरफ्तार कर लिया गया है।

लखनऊ में बड़ा हादसा होते- होते बचा, बेसमेंट की खुदाई से पड़ोसी के घर में आई दरार