UP DGP: देवेंद्र सिंह चौहान बने UP के नए DGP, कार्यवाहक के तौर पर तैनाती

Picsart 22 05 12 18 42 09 224
आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:05 AM
bookmark
लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस (IPS) अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (UP DGP) का पदभार सौंपा गया है अभी उन्हें कार्यवाहक (DGP) बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि देवेंद्र सिंह चौहान (IPS) वर्तमान में (DG) इंटेलिजेंस के पद पर तैनात हैं। नई व्यवस्था होने तक उन्हें DGP का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। उधर सूत्रों का दावा है कि श्री चौहान को लंबे अरसे तक कार्यवाहक के तौर पर ही डीजीपी (UP DGP) बना कर रखा जा सकता है। कुछ जानकार यह भी दावा कर रहे हैं कि श्री चौहान जल्दी ही पूर्णकालिक डीजीपी, DGP बना दिए जाएंगे।
Mukul Goyal डीजीपी के पद से आखिर क्यों हटाए गए मुकुल गोयल?
गौरतलब है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल (Mukul Goyal) को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने और विभागीय कार्यों में रुचि ना लेने की वजह से बुधवार रात को डीजीपी के पद से हटाकर डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेज दिया गया। अब उनके स्थान पर आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान को प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।  
अगली खबर पढ़ें

Taj Mahal News: अदालत ने कहा की पहले एम. ए करके आओ

Taj Mahal
Taj Mahal News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:57 AM
bookmark
 

Taj mahal Latest News : उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में ताजमहल के 22 कमरों को खोले जाने की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। बेंच ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि जाइए एमए कीजिए। बेंच ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वह अपनी याचिका तक ही सीमित रहें।

Taj mahal Latest News

आपको बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर आगरा के ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरों को खुलवाने की मांग की गई थी। इस याचिका पर गुरुवार को लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और सुभाष विद्यार्थी की बेंच ने मामले की सुनवाई की। अदालत में सुनवाई में याचिकाकर्ता रजनीश सिंह के वकील ने कहा कि देश के नागरिकों को ताजमहल के बारे में सच जानने की जरूरत है। और इस बाबत वह आरटीआई भी लगा चुका है। वह जानना चाहता है कि 22 कमरे किस वजह से बंद है।

याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर कोई चीज ताजमहल में छिपाई गई है तो उसकी जानकारी जनता को होनी चाहिए। याची के वकील ने कहा कि मैंने औरंगजेब की एक चिट्ठी देखी है जो उसने अपने अब्बा को लिखी थी। अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी याचिका तक ही सीमित रहे। आप दरवाजे खोलने के लिए आदेश मांग रहे हैं। आप एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की मांग कर रहे हैं।

इसके जवाब में यूपी सरकार के वकील ने कहा कि इस मामले में आगरा में पहले से ही मुकदमा दर्ज है और याचिकाकर्ता का इस पर कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है। वहीं याचिकाकर्ता ने कहा कि वह इस तथ्य पर बात ही नहीं कर रहा कि वह जमीन भगवान शिव से जुड़ी है या अल्लाह से। उसका मकसद वो बंद कमरें हैं और हम सभी को जानना चाहिए कि आखिर उन कमरों के पीछे क्या है।

बेंच ने याचिकाकर्ता से कहा कि जाइए एमए करिए और उसके बाद ऐसा विषय चुनिए। अगर कोई संस्थान आपको रोकता है तो हमारे पास आइए। अदालत ने पूछा कि आप किससे सूचना मांग रहे हैं? हालांकि इस मामले में याचिका ने कोर्ट से समय मांगा तो उसे तथ्य उपलब्ध कराने के लिए दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया है।

अगली खबर पढ़ें

Azam Khan- मायावती ने किया आजम खान का समर्थन, योगी सरकार पर उठाए सवाल

Picsart 22 05 12 11 41 54 976
आजम खान के समर्थन में उतरी मायावती
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:25 AM
bookmark
उत्तर प्रदेश - सपा पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर शहर सीट के विधायक आजम खान (Azan Khan) इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। पिछले 2 साल से सीतापुर जेल में बंद आजम खान की जमानत की अर्जी हाल ही में हाई कोर्ट द्वारा स्वीकार की गई है। लेकिन इसके बावजूद एक अन्य केस के चलते आजम खान को जेल से रिहाई नहीं मिल पाई है। अब बसपा सुप्रीमो मायावती सपा नेता आजम खान (BSP leader Mayawati in support of sp vidhayak azam khan) के समर्थन में मैदान में उतरी हैं। आज एक ट्वीट के जरिए मायावती ने आजम खान का समर्थन जताते हुए योगी सरकार पर तीखे सवाल उठाएं हैं।

मायावती ने ये लिखा है अपनी ट्वीट में -

आजम खान (Azam Khan) के सपोर्ट में उतरी मायावती ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर प्रहार करते हुए ट्वीट किया है कि -  "यूपी व अन्य बीजेपी शासित राज्यों में भी कांग्रेस की ही तरह, जिस प्रकार से टारगेट करके गरीबों, दलितों, आदिवासियों एवं मुस्लिम को जुल्म, ज्यादती व भय आदि का शिकार बनाकर, उन्हें परेशान किया जा रहा है। यह अति दुखद है। जबकि दूसरों के मामले में इनकी कृपा दृष्टि जारी है।" बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा है कि -" इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा अपने विरोधियों पर लगातार द्वेषपूर्ण व आतंकित कार्यवाही तथा वरिष्ठ विधायक मोहम्मद आजम खान को करीब सवा 2 वर्षों से जेल में बंद रखने का मामला काफी चर्चाओं में है, जो लोगों की नजर में न्याय का गला घोटना नहीं तो और क्या है?" मायावती जी आगे लिखती है कि -" साथ ही देश के कई राज्यों में जिस प्रकार से दुर्भावना व द्वेषपूर्ण रवैया अपनाकर प्रवासियों वह मेहनतकश समाज के लोगों को अतिक्रमण के नाम पर भय व आतंक का शिकार बनाकर, उनकी रोजी-रोटी छीन ली जा रही है। वह अनेकों सवाल खड़े करता है, जो अति चिंतनीय भी है।"