Uttrakhand News 'भारत जोड़ो' यात्रा के समर्थन में उत्तराखंड कांग्रेस की पदयात्रा

14
File Photo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:04 PM
bookmark
Uttrakhand News: देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो' यात्रा के समर्थन में बृहस्पतिवार को यहां से एक पद यात्रा निकाली। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में निकाली गयी। इस यात्रा में मंहगाई, बेरोजगारी, अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती परीक्षा घोटाला जैसे ज्वलंत मुददों को उठाया गया ।

Uttrakhand News

पदयात्रा शुरू होने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धस्माना ने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों को काम उपलब्ध नहीं करवा पा रही है और इससे युवाओं में भारी रोष है । उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार न केवल युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है बल्कि जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित भी की गयीं, उनमें भी घोटाले हो गए।' कांग्रेस नेता ने त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के अपने ही नेताओं ने ‘कमीशनखोरी’ को स्वीकार कर राज्य सरकार की पोल खोल कर रख दी है । इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी गांधी की यात्रा के समर्थन में राज्य में यात्राएं निकाल चुके हैं ।

Delhi Murder Case: कोर्ट ने आफताब की पुलिस हिरासत की अवधि पांच दिन और बढ़ाई

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttarakhand News : सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की मृत्यु

Accident
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:31 AM
bookmark
 

Uttarakhand News :  गोपेश्वर,  उत्तराखंड के चमोली जिले में  आदिबद्री-सिलपाटा मार्ग पर एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार दो शिक्षकों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

Uttarakhand News :

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह हुई और कार में तीन व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान देहरादून निवासी उमेद सिंह नेगी और हिमांशु के रूप में हुई है तथा दोनों की उम्र 45 वर्ष थी। पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान हल्द्वानी के रहने वाले ललित (36) के रूप में की गयी है।

अगली खबर पढ़ें

Uttarakhand News: कड़ाके की ठंड में 40 छात्रों को किया निर्वस्त्र, जानें वजह

03
Uttarakhand News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:18 PM
bookmark

Uttarakhand News: कालेजों में रैंगिंग को लेकर भले ही प्रतिबंध होने की बात कही जाती हो, लेकिन इसके बावजद कॉलेजों में सीनियर स्टूडेंट अपने जूनियर की रैंगिंग करने का मौका नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के श्रीनगर मेडिकल कालेज से आया है। जहां पर कड़ाके की ठंड में सीनियर छात्रों ने 40 जूनियर छात्रों को रैंगिंग के बहाने निर्वस्त्र कर दिया। आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है।

Uttarakhand News

टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, उत्तराखंड में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने एमबीबीएस 2019-20 बैच के सात छात्रों को कथित तौर पर 40 जूनियर्स की रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। आरोप है कि पहचान छिपाने के लिए चेहरा ढके सीनियर्स ने अपने जूनियर्स को कड़ाके की ठंड में हॉस्टल की छत पर कपड़े उतारने पर मजबूर किया।

पीड़ित छात्रों में से एक के माता-पिता ने अगले दिन कॉलेज प्रशासन से संपर्क किया। उसके बाद बाकी जूनियर भी कॉलेज अधिकारियों के सामने आपबीती सुनाने के लिए बाहर आए। कॉलेज कमेटी के बाद सामने आए निष्कर्षों में जूनियर्स की कंप्लेन और रैगिंग के आरोप वाले तथ्य सही निकले। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि मामले की विभिन्न स्तरों पर जांच की गई। जांच के दौरान 30-40 जूनियर्स को बुलाया और उनके लिखित बयान लिए और फिर उनके बयानों को क्रॉस चेक किया।

रावत ने कहा कि विचाराधीन सात छात्रों के अतीत में भी अनुशासनात्मक मुद्दे रहे हैं। जूनियर्स के साथ उनकी कुछ बातचीत भी जमा की गई है। सभी बिंदुओं को जोड़ने के बाद, समिति अपने निष्कर्षों के साथ सामने आई और सस्पेंशन की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि रैगिंग के आरोपी सात छात्रों को अब अगले तीन महीनों के लिए सभी शैक्षणिक सत्रों से रोक दिया जाएगा। प्रिंसिपल ने कहा कि सभी छात्रों के लिए यह स्पष्ट और सख्त संदेश है। इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। नया बैच अभी शुरू हुआ है और किसी भी जूनियर को परेशान करने वाले सीनियर या किसी दूसरे छात्र को बख्शा नहीं जाएगा।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेज "रैगिंग" के मामलों को लेकर हाल ही में कई बार गलत कारणों से सुर्खियों में आ चुके हैं। ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जहां जूनियर छात्रों के सिर मुंडवाए गए। मौखिक रूप से गाली दी गई और परेशान किया गया। कुछ छात्रों को कॉलेज परिसरों में पीटने के मामले भी सामने आ चुके हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में भारत में रैगिंग को अपराध माना जा चुका है।

Pondman: एक सुपर हीरो, जिसने बदली कई गांवों की तस्वीर, देखें वीडियो

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।