करंट की चपेट में आने से हुआ हादसा, मौके पर दो लोगों की हुई मौत
प्रयागराज: जनपद में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। सोरांव थाना क्षेत्र के उदयचंदपुर में बिजली करंट से दो…
Anzar Hashmi | October 9, 2021 9:02 AM
प्रयागराज: जनपद में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। सोरांव थाना क्षेत्र के उदयचंदपुर में बिजली करंट से दो की मौत (Death) हुई है जबकि दो भाई झुलस गए हैं। शार्ट सर्किट को ठीक करने के बीच बिजली (Electricity) के मीटर में उतरे करंट की जद में एक युवक, उसकी उसकी मां और भाई आ गए। परिवार के अन्य सदस्यों और ग्रामीणों ने किसी प्रकार उन्हें करंट से अलग कर लिया गया। इस हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि दो भाई झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
एसडीएम से मुआवजा की मांग कर रहे परिजन
हादसे के बाद एसडीएम (SDM) सोरांव भी मौके पर पहुंच गए। परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता करने की मांग की थी। घरवालों ने एसडीएम (SDM) से एक बीघे जमीन और 11 लाख रुपये मुआवजा देने का अनुरोध किया। एसडीएम के समझाने के बावजूद वह अपनी मांग पर डटे हुए हैं। उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
शनिवार की सुबह ननकू राम के घर में लगे हुए बिजली के मीटर में करंट आने से हादसा हो गया। जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने फाल्ट (FAULT) ठीक करना शुरु कर दिया। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया था। उसकी चीख सुनने के बाद उसकी 65 वर्षीय मां चमोली देवी पहुंच गई थी। उसे बचाने की कोशिश में वह भी करंट की जद में आ चुकी थी। इसके बाद ननकू राम का 33 वर्षीय छोटा भाई लवलेश और ललेश भी वहां का नजारा देखकर भयभीत हो गए। वे पूरा प्रयास करते हुए मां और भाई को बचाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान वह भी करंट (CURRENT) की चपेट में आ गए थे।
झुलसे हुए दो लोगों को किया अस्पताल में भर्ती
इस घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के अन्य लोग व ग्रामीण पहुंच गए थे। लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद कर दिया और करंट की चपेट से चार लोगों को अलग किया। हालांकि तब तक मौके पर ही ननकू राम व चमेला देवी की मौत हो गई। वहीं करंट की जद में आकर झुलसे लवलेश और ललेश को इलाज के लिए अस्पताल (HOSPITAL) में भर्ती किया गया।