Saturday, 1 March 2025

महाकुंभ भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- मौत के…

Mahakumbh Stampede : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या से पहले भगदड़ मच गई। जिसमें 30 भक्तों की जान चली…

महाकुंभ भगदड़ को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाया आरोप, कहा- मौत के…

Mahakumbh Stampede : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या से पहले भगदड़ मच गई। जिसमें 30 भक्तों की जान चली गई तो 60 अन्य घायल हो गए। प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस काफी सख्त हो गई है और सुरक्षा से जुड़ी छोटी-से-छोटी बातों का खास ख्याल रख रही है। महाकुंभ भगदड़ के समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस मृतकों की संख्या छुपा रही है। अखिलेश यादव का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

हादसे की सच्चाई को छुपाना एक अपराध-अखिलेश

बता दें कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से महाकुंभ में प्रभावित श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा, भोजन और कपड़े उपलब्ध कराने को कहा। अखिलेश की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बुधवार को महाकुंभ के संगम क्षेत्र में लाखों श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान के लिए जगह पाने की होड़ में भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। अखिलेश यादव ने कहा कि, हादसों की सच्चाई, आंकड़े छिपाना, साक्ष्य छिपाना है ये एक अपराध है। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और CM नैतिक रूप से जा चुके हैं, राजनीतिक रूप से भी, सरकार मृतकों की संख्या छिपा रही है ताकि मुआवजा ना देना पड़े, उत्तर प्रदेश सरकार सारी जानकारी छिपा रही है। सरकार चाहती है कि जनता का ध्यान भटके, हादसे के पीछे कोई साजिश नहीं है, सिर्फ सरकार की नाकामी है, साधु संत भी यही कह रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सेवा पर क्या बोले अखिलेश?

अखिलेश यादव ने एक्स पर महाकुंभ में व्यवस्थाओं के संबंध में राज्य सरकार को सुझाव देते हुए एक पोस्ट में कहा, भोजन और पानी के लिए दिन-रात विभिन्न स्थानों पर ढाबे खोलने और भंडारे आयोजित करने की अपील की जानी चाहिए। स्वयंसेवकों के दोपहिया वाहनों के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में फंसे लोगों तक राज्य भर से चिकित्सा और पैरामेडिकल कर्मचारियों को पहुंचाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, महाकुंभ के आसपास और पूरे प्रदेश में मीलों तक फंसे वाहनों को पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए. दवा की दुकानों को दिन-रात खुला रहने दिया जाना चाहिए। इसके अलावा अखिलेश यादव ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, ठंड के बीच रास्ते में फंसे लोगों को कपड़े और कंबल दिए जाने चाहिए।

महाकुंभ में इस दिन डुबकी लगाएंगे PM मोदी, तय हुआ कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post