Saturday, 2 November 2024

बोल्ड तस्वीरों से यूजर्स ने मचाया सोशल मीड़िया पर धमाल

मुंबई पोर्नोग्राफी मामले में अब मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस शिलशिले में राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में है। हालही…

बोल्ड तस्वीरों से यूजर्स ने मचाया सोशल  मीड़िया पर धमाल

मुंबई पोर्नोग्राफी मामले में अब मुश्किलें बढ़ती जा रही है। इस शिलशिले में राज कुंद्रा न्यायिक हिरासत में है। हालही में सांझा की गई शर्लिन चोपड़ा और राजकुंद्रा की बोल्ड तस्वीरों ने शोसल मीड़िया में धमाल मचा दिया है। तस्वीर में शर्लिन चोपड़ा बिकनी पहने राज के साथ एंजॉय कर रही है। उधर एक्ट्रेस शर्लिन से क्राइम ब्रांच पूछ-ताछ कर रही है। अपने बयानों में एक्ट्रेस ने कुंद्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एडल्ट इंटस्ट्री में मुझे कोई खास इंट्रेस्ट नहीं था, बातों-बातों में राज के साथ काम करना शुरू कर दिया था। साथ ही उन्होंने बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट, एप और शिल्पा के साथ उनके रिश्ते का भी जिक्र किया। एक्ट्रेस ने असलियत का खुलासा करते हुए कहा कि 29 मार्च 2019 में आर्म्स्प्राइम द्वारा आयोजित ‘द शर्लिन चोपड़ा’ एप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था। वह उसका पहला शूट था, जिस वजह से एक्ट्रेस होश हबास खोकर जोश के माहौल में बदल गई। बाताय गया कि उसका नया अनुभव होने के कारण एप्स से अंजान थी। उसने मोटी रकम देखकर काम शुरू किया था। बता दें कि राज के साथ शर्लिन की तस्वीर को यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे है। एक यूजर्स ने लिखा है कि फोटो के साथ एडिटिंग की गई है। लेकिन फोटो में एडिटिंग का कॉनसेप्ट नजर नहीं आ रहा है। एक बड़ा मामला सामने आया है कि शर्लिन ने राज पर जबरदस्ती करने का आरोप लगाया था। मामला अप्रैल 2021 का है, आरोप है कि कुंद्रा ने दबाव में संबंध बनाने का प्रयास किया, जिसके बाद एक्ट्रेस ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। जानकारी के मुताबिक शर्लिन कुंद्रा के साथ मिलकर 15-20 प्रोजेक्टों में काम कर चुकी है। जांच के दौरान मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस को एक प्रोजेक्ट का करीब 30 लाख रुपए मिलता था। पोर्नोग्राफी मामला काफी उलझता जा रहा है, इसमें आए दिन नया खुलासा सामने आ जाता है। कुंद्रा से जुड़े लोगों की तलाश अभी जारी है, उनके बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई हो सकती है। मामले की जांच बारिकी तरीके से की जा रही है। खूफियां एजेंसियों की सहायता से मामले की सच्चाई निकाली जा रही है।

Related Post