Atiq Ahmed : बेटे की मौत के बाद टूटा अतीक, जनाजे में शामिल होने को गिड़गिडा रहा

Atiq Ahmed : प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में बेटे असद और शूटर गुलाम के मारे जाने के बाद माफिया अतीक अहमद टूट चुका है। अतीक ने कबूल कर लिया है कि उसने ही हत्या की साजिश रची थी। रिमांड कॉपी के मुताबिक, आरोपी अतीक अहमद ने 12 अप्रैल 2023 को पुलिस को अपने बयान में बताया कि मैंने उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश जेल में बैठकर रची थी। अतीक अहमद बेटे असद के जनाने में शामिल होने के लिए गिड़गिडा रहा है।
Atiq Ahmed News
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अतीक ने पत्नी शाईस्ता से मुलाकात के दौरान नए मोबाइल फोन और सिम मुहैया करवाने को बोला था और उस सरकारी आदमी का नाम भी बताया था, जिसके हाथ ये मोबाइल और सिम जेल में पहुंचेंगे। इसके साथ ही जेल में बंद अशरफ को भी मोबाइल और सिम मुहैया करवाये गए थे।
अतीक ने पुलिस को बताया कि हमने जेल से उमेश की हत्या की साजिश तैयार की, साथ ही शाईस्ता ने जानकारी दी थी कि उमेश के साथ 2 गनमैन रहते हैं। सबसे पहले उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों को मारने का आदेश था, यानी पुलिस वालों पर हमला पहले से तय किया गया था।
कसारी मसारी इलाके में दफनाया जाएगा असद
प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके के कब्रिस्तान में असद की कब्र खोदी गई है। अतीक का बेटा जहां दफनाया जा रहा है, वहां से अतीक अहमद सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर है, लेकिन सैकड़ों लोगों को रुलाने वाला अतीक अब रोकर भी अपने बेटे को आखिरी बार नहीं देख सकता। बेटे असद को दफनाने की जगह से धूमनगंज का थाना सिर्फ 8 किमी. दूर है।
जनाने में शामिल होने को गिड़गिड़ा रहा अतीक
जिस बेटे को अतीक अहमद ने अब से सात साल पहले हाथ में माउजर देकर कहा था- चलाओ दनादना गोली। उसे अंदाजा नहीं था कि एक दिन वही बेटा गोलियां चलाने की वजह से यूं हाथ में बंदूक लेकर मारा जाएगा। अब नौबत ये है कि अतीक अहमद बेटे असद के ज़नाजे तक से दूर है और वह ज़नाजे में शामिल होने के लिए गिड़गिड़ा रहा है।
Encounter Specialist Amitabh Yash : बनना था इंजीनियर बन गए आइपीएस, कर दिया ऐसा काम हर कोई ले रहा नाम
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।Atiq Ahmed : प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में बेटे असद और शूटर गुलाम के मारे जाने के बाद माफिया अतीक अहमद टूट चुका है। अतीक ने कबूल कर लिया है कि उसने ही हत्या की साजिश रची थी। रिमांड कॉपी के मुताबिक, आरोपी अतीक अहमद ने 12 अप्रैल 2023 को पुलिस को अपने बयान में बताया कि मैंने उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश जेल में बैठकर रची थी। अतीक अहमद बेटे असद के जनाने में शामिल होने के लिए गिड़गिडा रहा है।
Atiq Ahmed News
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अतीक ने पत्नी शाईस्ता से मुलाकात के दौरान नए मोबाइल फोन और सिम मुहैया करवाने को बोला था और उस सरकारी आदमी का नाम भी बताया था, जिसके हाथ ये मोबाइल और सिम जेल में पहुंचेंगे। इसके साथ ही जेल में बंद अशरफ को भी मोबाइल और सिम मुहैया करवाये गए थे।
अतीक ने पुलिस को बताया कि हमने जेल से उमेश की हत्या की साजिश तैयार की, साथ ही शाईस्ता ने जानकारी दी थी कि उमेश के साथ 2 गनमैन रहते हैं। सबसे पहले उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों को मारने का आदेश था, यानी पुलिस वालों पर हमला पहले से तय किया गया था।
कसारी मसारी इलाके में दफनाया जाएगा असद
प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके के कब्रिस्तान में असद की कब्र खोदी गई है। अतीक का बेटा जहां दफनाया जा रहा है, वहां से अतीक अहमद सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर है, लेकिन सैकड़ों लोगों को रुलाने वाला अतीक अब रोकर भी अपने बेटे को आखिरी बार नहीं देख सकता। बेटे असद को दफनाने की जगह से धूमनगंज का थाना सिर्फ 8 किमी. दूर है।
जनाने में शामिल होने को गिड़गिड़ा रहा अतीक
जिस बेटे को अतीक अहमद ने अब से सात साल पहले हाथ में माउजर देकर कहा था- चलाओ दनादना गोली। उसे अंदाजा नहीं था कि एक दिन वही बेटा गोलियां चलाने की वजह से यूं हाथ में बंदूक लेकर मारा जाएगा। अब नौबत ये है कि अतीक अहमद बेटे असद के ज़नाजे तक से दूर है और वह ज़नाजे में शामिल होने के लिए गिड़गिड़ा रहा है।






