Atiq Ahmed : बेटे की मौत के बाद टूटा अतीक, जनाजे में शामिल होने को गिड़गिडा रहा

17 12
Atiq Ahmad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Apr 2023 09:58 PM
bookmark

Atiq Ahmed : प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में बेटे असद और शूटर गुलाम के मारे जाने के बाद माफिया अतीक अहमद टूट चुका है। अतीक ने कबूल कर लिया है कि उसने ही हत्या की साजिश रची थी। रिमांड कॉपी के मुताबिक, आरोपी अतीक अहमद ने 12 अप्रैल 2023 को पुलिस को अपने बयान में बताया कि मैंने उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश जेल में बैठकर रची थी। अतीक अहमद बेटे असद के जनाने में शामिल होने के लिए गिड़गिडा रहा है।

Atiq Ahmed News

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अतीक ने पत्नी शाईस्ता से मुलाकात के दौरान नए मोबाइल फोन और सिम मुहैया करवाने को बोला था और उस सरकारी आदमी का नाम भी बताया था, जिसके हाथ ये मोबाइल और सिम जेल में पहुंचेंगे। इसके साथ ही जेल में बंद अशरफ को भी मोबाइल और सिम मुहैया करवाये गए थे।

अतीक ने पुलिस को बताया कि हमने जेल से उमेश की हत्या की साजिश तैयार की, साथ ही शाईस्ता ने जानकारी दी थी कि उमेश के साथ 2 गनमैन रहते हैं। सबसे पहले उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों को मारने का आदेश था, यानी पुलिस वालों पर हमला पहले से तय किया गया था।

कसारी मसारी इलाके में दफनाया जाएगा असद

प्रयागराज के कसारी मसारी इलाके के कब्रिस्तान में असद की कब्र खोदी गई है। अतीक का बेटा जहां दफनाया जा रहा है, वहां से अतीक अहमद सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर है, लेकिन सैकड़ों लोगों को रुलाने वाला अतीक अब रोकर भी अपने बेटे को आखिरी बार नहीं देख सकता। बेटे असद को दफनाने की जगह से धूमनगंज का थाना सिर्फ 8 किमी. दूर है।

जनाने में शामिल होने को​ गिड़गिड़ा रहा अतीक

जिस बेटे को अतीक अहमद ने अब से सात साल पहले हाथ में माउजर देकर कहा था- चलाओ दनादना गोली। उसे अंदाजा नहीं था कि एक दिन वही बेटा गोलियां चलाने की वजह से यूं हाथ में बंदूक लेकर मारा जाएगा। अब नौबत ये है कि अतीक अहमद बेटे असद के ज़नाजे तक से दूर है और वह ज़नाजे में शामिल होने के लिए गिड़गिड़ा रहा है।

Encounter Specialist Amitabh Yash : बनना था इंजीनियर बन गए आइपीएस, कर दिया ऐसा काम हर कोई ले रहा नाम

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : UP STF को गुडडू मुस्लिम की लोकेशन मिली !

16 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:24 PM
bookmark

UP News : प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक के बेटे असद व शूटर गुलाम को झांसी में यूपी एसटीएफ द्वारा एनकांउटर में ढ़ेर किए जाने के बाद हत्याकांड में शामिल बमबाज गुडडू मुस्लिम का नंबर है। यूपी एसटीएफ ने गुडडू मुस्लिम को शरण देने वाले सतीश पांडेय नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। जिसके बाद एसटीएफ के हाथ गुडडू को लेकर अहम सुराग लगे हैं। गुडडू पर एसटीएफ जल्द शिकंजा कस सकती है।

UP News

प्रयागराज में पुलिस की मौजूदगी में दफनाया जाएगा असद

सूत्रों के मुताबिक एक खनन माफिया के कहने पर सतीश पांडेय ने गुडडू को शरण दी थी। गुडडू व सतीश के ठिकानों पर छापेमारी चल रही हैं। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक शाहइस्ता बेटे असद का शव घर पर पहुंचने पर उसे अंतिम बार देखने आ सकती है। प्रयागराज पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तैयार है। वहीं इस एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम का शव लेने से उसकी मां और भाई ने मना कर दिया है।

असद को दो, गुलाम को लगी एक गोली

वहीं झांसी के पारीछा डैम के पास एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का शनिवार रात 2:30 बजे तक पोस्टमार्टम चला। 3 डॉक्टरों का पैनल शामिल रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया कि माफिया अतीक के बेटे असद दो गोलियां लगी हैं। एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। जबकि दूसरे गोली सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई।

डॉक्टरों की टीम ने शरीर के भीतर से गोली को बरामद किया है। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली चली। जो पीठ में लगकर दिल व सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। गोली से ही दोनों की मौत हुई है। डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल पारासर के पैनल ने रात करीब 9 बजे पोस्टमार्टम शुरू किया। दोनों शवों के पोस्टमार्टम करने में करीब 5 घंटे का वक्त लगा। इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

असद का शव प्रयागराज अतीक अहमद के घर आएगा फिर कसारी मसारी टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित कब्रिस्तान में ले जाकर दफनाया जायेगा। असद को दफनाए जाने के दौैरान अतीक अहमद नहीं मौजूद होगा। क्योंकि उसे अनुमति नहीं मिली है।

UP News नाना और मौसा लेंगे असद का शव

असद के नाना और मौसा उसका शव लेने झांसी पहुंचेंगे। दोनों झांसी से शव प्रयागराज ले जाएंगे, जहां असद को प्रयागराज पुलिस की मौजूदगी में सुपुर्दे-खाक किया जाएगा।

अपराधियों के खिलाफ है जीरो टॉलरेंस की नीति : ब्रजेश पाठक

माफिया अतीक अहमद के मामले में यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- हमारी अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है। अपराधियों के समर्थन में जो राजनीतिक दल खड़े हैं उन्हें प्रदेश की जनता देख रही है। एनकाउंटर पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। प्रदेश में अमन-चयन कायम करना हमारा काम है। उन्होंने कहा कि सपा ने प्रशासनिक व्यवस्था ध्वस्त कर दी थी। समाज के कलंक के लिए आंसू बहाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत जो निर्णय लेगी हम उसका पालन करेंगे।

बड़ागांव थाने में तीन एफआईआर

झांसी के बड़ागांव थाने में एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु कुमार ने ये एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि पुलिस ने उमेश पाल की हत्या के आरोपी असद अहमद और गुलाम को उत्तर प्रदेश पुलिस ने जिंदा पकडऩे की कोशिश की थी, लेकिन दोनों तरफ से गोलीबारी में वो घायल हो गया और फिर उसकी मौत हो गई। झांसी के बड़ागांव थाने में एसटीएफ की तरफ से 3 एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एनकाउंटर की पूरी डिटेल शामिल है। पहली एफआईआर क्राइम नंबर-74/23 में असद और गुलाम पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज हुई। दूसरी एफआईआर क्राइम नंबर-75/23 अतीक अहमद के बेटे असद से बरामद हुई पिस्टल के मामले में आर्म्स एक्ट में दर्ज हुई। तीसरी एफआईआर क्राइम नंबर- 76/23 मो गुलाम से बरामद हुई विदेशी पिस्टल और कारतूस के मामले में दर्ज हुई है।

UP News - एसटीएफ ने चलाई 9 गोली

तीनों एफआईआर को एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह की तरफ से लिखाई गई। तीनों एफआईआर के अनुसार असद और गुलाम ने पुलिस पर की फायरिंग तो एसटीएफ की तरफ से 9 गोली चलाई गई। सीओ नवेंदु सिंह ने दो गोली चलाई, सीओ विमल सिंह ने एक, इंस्पेक्टर अनिल सिंह और ज्ञानेंद्र राय ने एक-एक गोली चलाई थी।

इसके अलावा हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, सुशील कुमार, सुनील कुमार और भूपेंद्र ने अपनी-अपनी पिस्टल से एक-एक फायर किया। एफआईआर में कहा गया कि मुखबिर से पुलिस को असद और शूटर गुलाम की खबर मिली और फिर पुलिस ने झांसी से 23 किलोमीटर दूर पारीछा में असद-गुलाम की घेराबंदी की और एनकाउंटर में दोनों मारे गए। UP News

Noida : वीडियो लिंक पर क्लिक करते समय रहें सावधान, गायब हो सकती है आपकी गाढ़ी कमाई

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Asad Ahmed Encounter : असद एनकाउंटर पर क्या बोली उमेश पाल की मां और पत्नी

20 11
Asad Ahmed Encounter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Apr 2023 09:25 PM
bookmark

Asad Ahmed Encounter : प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में असद और गुलाम का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ की टीम के द्वारा किया गया। उमेश पाल की मां ने असद के एनकाउंटर के बाद कहा कि 'जो पुलिसकर्मी उमेश के साथ मारे गए थे उन्हें आज सच्ची श्रद्धांजलि मिली है। यह लोग पाप के भागी थे और उसी की सजा उन्हें मिली है। पुलिस विभाग और सीएम योगी जो कर रहे हैं हमें उन्हीं के फैसले का इंतजार है। अतीक अहमद अभी रिमांड पर है बाद में उस पर जो फैसला होगा वह भी ठीक होगा। देर है अंधेर नहीं है।'

Asad Ahmed Encounter

उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की। इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है। CM योगी ने UP STF की सराहना की। इसी के साथ उनके द्वारा अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी।

भाजपा को कोर्ट पर नहीं भरोसा : अखिलेश

असद के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।

केशवप्रसाद मौर्य ने की सराहना

असद के एनकाउंटर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह यूपी पुलिस के अथक परिश्रम का परिणाम है। इसके लिए एसटीएफ बधाई की पात्र है। लंबी कोशिश के बाद टीम को यह सफलता मिली है। हमने पहले भी कहा था जो इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाले लोग हैं अगर वह पाताल में भी चले जाएंगे तो यूपी पुलिस उन्हें खोजकर लाएगी। उन्हें कानून के दायरे में लाकर सजा दिलाई जाएगी। यह प्रयागराज और प्रदेश की जनता के लिए सकून का संदेश है।

Asad Ahmed Encounter : दोपहर 12.30 से 1 बजे के बीच में हुआ असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।