Saturday, 16 November 2024

अयोध्या के राम मंदिर के उदघाटन से पहले CM योगी ने उठाया कदम

Ayodhya Shri Ram Janmbhoomi : भगवान श्रीराम की जन्म स्थली यानि अयोध्या में तैयार हो रहे श्रीराम मंदिर के जनवरी…

अयोध्या के राम मंदिर के उदघाटन से पहले CM योगी ने उठाया कदम

Ayodhya Shri Ram Janmbhoomi : भगवान श्रीराम की जन्म स्थली यानि अयोध्या में तैयार हो रहे श्रीराम मंदिर के जनवरी 2024 में होने वाले विधिवत उदघाटन से पहले यूपी की योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UPSSF) को जिम्मेदारी दी गई है। इस फोर्स के 80 जवानों की टीम अयोध्या पहुंच चुकी है।

Ayodhya Shri Ram Janmbhoomi

आपको बता दें कि राम जन्मभूमि मंदिर के आंतरिक इलाके में जहां पीएसी तैनात है, वहीं अब सीआईएसएफ की तरह यूपी सरकार स्‍पेशल सिक्‍यॉरिटी फोर्स (UPSSF) के सुरक्षा बलों को तैनात करेगी। UPSSF की दो बटालियन में 280 जवान शामिल हैं। इसमें से 80 जवानों की पहली टीम अयोध्या पहुंच गई है।

अयोध्या पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। अयोध्या पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पोस्ट में लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा गठित श्रीराम जन्म भूमि परिसर की सुरक्षा हेतु SSF की दो कंपनियों का आज 11 सितंबर को जनपद अयोध्या में क्षेत्राधिकारी अयोध्या एवं क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर/लाइन द्वारा स्वागत किया गया है।

इन जवानों को एक सप्ताह पहले स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। इन जवानों को राम जन्मभूमि और आसपास की संवेदनशील जगहों, रूट मैप के बारे में हर डिटेल जानकारी देकर ट्रेंड किया जाएगा। इसके बाद ये UPSSF के जवान राम जन्मभूमि मंदिर के ‘रेड जोन’ की सुरक्षा संभाल लेंगे।

क्या है UPSSF ?

UPSSF का फुल फॉर्म है, उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जून 2020 में इस स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन को मंजूरी दी थी। जिसके एक साल बाद जून 2021 तक यूपीएसएसएफ की 5 बटालियन तैयार कर ली गई थी।

इस पहले पांच बटालियन में लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, मथुरा और सहारनपुर शामिल है। अब तक सभी बटालियन में कुल मिलाकर अभी 9919 जवान हैं। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या की सुरक्षा को लेकर हाईटेक प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसें हम फाइनल कर लेंगे। बता दें कि राम मंदिर के रेड जोन की सुरक्षा में सीआरपीएफ के सुरक्षा बल पहले से ही तैनात हैं। Ayodhya

सनातन धर्म के ‘अपमान’ पर कांग्रेस नेतृत्व की ‘चुप्पी’ को लेकर भाजपा ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post