Thursday, 9 January 2025

अयोध्या में रामलला के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

Ayodhya Ram Mandir अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों…

अयोध्या में रामलला के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

Ayodhya Ram Mandir अयोध्या : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है। रामलला के दर्शन के लिए देश भर में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या पहुंच रहे हजारों भक्त किसी भी तरह जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं। मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह से ही श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है। भक्तों की भीड़ इतनी थी कि मंदिर के द्वार समय से पहले खोलने पड़े। रात 2 बजे से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी।

Ayodhya Ram Mandir

राम मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर देर रात से ही भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। रात 2 बजे से ही बड़ी तादाद में लोग यहां जुटने लगे। भीड़ में मौजूद लोग गेट के सामने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष कर मंदिर के अंदर दाखिल हो रहे थे। देशभर से श्रद्धालुओं के जुटने का क्रम जारी है। इसके साथ ही अयोध्या के स्थानीय निवासी भी दर्शन-पूजन करने के लिए राम मंदिर पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यहां 5 हजार कांस्टेबल, 26 कंपनी पीएसी के अलावा एनएसजी व सुरक्षा एजेंसियां भी तैैनात हैं। अयोध्या के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि भक्तों को दर्शन के लिए नहीं रोका जा रहा है। चेकिंग के बाद उन्हें मंदिर परिसर में जाने दिया जा रहा है।

राम मंदिर के उद्घाटन से करीब 2 सप्ताह पहले अयोध्या में होटल की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है। यहां होटल में एक दिन के कमरे की कीमत अब तक के हाई रेट पर पहुंच गई है, जिसमें पांच गुना तक इजाफा हुआ है। कुछ लग्जरी कमरों का किराया एक लाख रुपये तक हो चुका है। खास बात यह है कि किराये में इतना इजाफा होने के बाद भी होटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है।

सुबह छह बजे से रामलला के दर्शन

नए मंदिर में सुबह 3:30 से 4:00 बजे पुजारी मंत्र से रामलला को जगाएंगे, फिर मंगला आरती होगी। 5:30 बजे श्रंगार आरती व 6 बजे से दर्शन शुरू होंगे। दोपहर में मध्याह्न भोग आरती होगी। फिर उत्थापन, संध्या आरती व भगवान को सुलाते वक्त शयन आरती होगी। पहला मौका होगा जब रामलला की भोग-सेवा सभी मानक पद्धतियों से होगी। 40 दिन तक रोज रामलला का विशेष अभिषेक होगा। 60 दिन तक कलाकार स्वरांजलि देंगे।

दोपहर में हर घंटे लगेगा भोग

दोपहर में रामलला को पूड़ी-सब्जी, रबड़ी-खीर के भोग के अलावा हर घंटे दूध, फल व पेड़े का भी भोग लगेगा। रामलला सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा, बृहस्पतिवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम, शनिवार को नीला व रविवार को गुलाबी रंग वस्त्र पहनेंगे। विशेष दिनों में वें पीले वस्त्र धारण करेंगे। अब रामलला की 24 घंटे के आठों पहर में अष्टयाम सेवा होगी। इसके अलावा रामलला की छह बार आरती होगी। आरती में शामिल होने के लिए पास जारी होंगे। अब तक रामलला विराजमान की दो आरती होती थीं।

11 करोड़ का मुकुट

गुजरात के सूरत के हीरा कारोबारी मुकेश ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में स्थापित श्रीराम लला की मूर्ति के लिए एक ‘मुकुट’ दान किया है जिसका मूल्य 11 करोड़ रुपये है। इस मुकुट को नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

सूरत में ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक मुकेश पटेल ने भगवान राम को सोने, हीरे और कीमती रत्नों से सजा 6 किलोग्राम वजन का मुकुट भेंट किया है। बता दें कि मुकेश पटेल परिवार सहित अयोध्या गए और मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों को तैयार किया गया मुकुट भेंट किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम मंदिर के मुख्य पुजारी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी चंपत राय को यह मुकुट सौंपा गया। अब इसे भगवान धारण करेंगे।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन नोएडा में जन्में ‘राम’, अस्पतालों में मना जश्न

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post