उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में शुक्रवार की शाम को एक बड़ा हादसा (Ayodhya Road Accident) हुआ जिसमें एक सवारियों से भरी प्राइवेट बस और तेज़ रफ़्तार ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भयावह थी की मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया और 40 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज़ के लिए उन्हें फ़ौरन अस्पताल रेफेर किया गया जहाँ दो अन्य व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी।
Ayodhya Road Accident
बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना अधिक वीभत्स था कि दुर्घटना के बाद बस ट्रक के नीचे दब गयी और सवारियों में चीख पुकार मच गयी। बस में 70 के आस पास सवारियां शामिल थीं। यह बस लखनऊ से होते हुए अम्बेडकर नगर जा रही थी और उसी मार्ग से एक मार्बल डस्ट ले कर ट्रक भी गुजर रहा था।
तुरंत शुरू हुआ रेस्क्यू कार्य
घटना (Ayodhya Road Accident) के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस बल एवं एम्बुलेंस को फ़ोन किया और घायलों को जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज पहुँचाने का काम तेज़ी से शुरू हुआ। दुर्घटना के बाद मची भगदड़ के कारण आईजी, एसएसपी और डीएम समेत कई आला अधिकारी फ़ौरन मौके पर पहुंचे और मामले को काबू में लिया। रेस्क्यू टीम ने भी दुर्घटना स्थल पर तुरंत पहुँच कर घायलों की पूरी मदद की और उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। हादसे के कारण लगभग दो किलोमीटर लम्बा जाम भी लग गया जो करीब डेढ़ घण्टे के बाद खुला। बताया जा रहा है कि जहाँ पर हादसा हुआ वहाँ एक छोटा मोड़ है जिससे कट लेने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
अयोध्या में हुए भयानक रोड हादसे (Ayodhya Road Accident) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दुःख व्यक्त किया है और घायलों के बेहतर उपचार के सख्त आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने मृत लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की एवं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की है।