Bulandshahar News : खुर्जा के गांव कयोली खुर्द में बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक महीने में 4 मौत हो चुकी है। इलाके में ज्यादातर लोग बुखार से पीड़ित हैं। 6000 की आबादी वाले इस गांव में बुखार का प्रकोप इतना बढ़ चुका है कि यहां सैंकड़ों लोग बुखार की चपेट में आ चुके हैं। महीने भर के अंदर 4 लोगों की मौत के कारण गांव में दहशत व्याप्त है।
Bulandshahar News in Hindi
गांव में सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित
Bulandshahar News : खुर्जा के गांव कयोली खुर्द और आसपास के गांव में बुखार का प्रकोप है, लेकिन प्रमुख तौर पर बुखार ने अपनी चपेट में कयोली खुर्द के लोगों को लिया है। गांव की आबादी कुल 6000 है, लेकिन इसमें सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित बताए जा रहे हैं। बुखार के बाद एक महीने में 4 मौत हो चुकी है। जिस 22 वर्षीय युवती कि बीते दिनों मौत हुई थी, उसके माता-पिता भी बुखार से पीड़ित हैं। गांव में प्रधान हों या अन्य लोग हों, बड़े, बूढ़े, बच्चे सभी बुखार से पीड़ित हैं।
गांव में काफी लोगों के हाथों पर केनुला लगी हुई है। लगातार उनका उपचार किया जा रहा है। बढ़ते बुखार को देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीते दिनों गांव में डेरा डाला था। इसके बाद उन जगहों पर साफ-सफाई कराई गई थी, जहां से बीमारी फैलने का खतरा है। सभी लोगों को उपचार दिया गया था, साथ-साथ जरूरी जानकारी से अवगत भी कराया गया था। लेकिन अब भी गांव में बुखार का प्रकोप कम नहीं हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के उपचार का भी असर नहीं
Bulandshahar News : बुखार के बाद गांव में एक महीने में 4 मौत हो चुकी है। इस कारण लोगों में दहशत का माहौल है। पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने जो उपचार दिया था, उसका भी कोई खास असर दिख नहीं रहा है। बुखार लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। लोग अपने उपचार के लिए स्थानीय और दूर-दराज के इलाकों में भी जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम, प्रशासन और शासन स्थिति को संभालने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है।
Greater Noida News : इन चोरों को पसंद है केवल स्पलेंडर बाइक, पलक झपकते ही कर देते थे साफ
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।