बुलंदशहर में बैंक रॉबरी से हड़कंप,दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश लूट गए बैंक

Roberray e1696850746766
Bulandshahr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Oct 2023 10:16 PM
bookmark
Bulandshahr News: बुलंदशहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। हथियारबंद तीन नकाबपोश बदमाश बैंक से लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दिनदहाड़े बैंक में लाखों की लूट

[caption id="attachment_118679" align="aligncenter" width="741"]Bulandshahr News Bulandshahr News[/caption] मामला बुलंदशहर की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नीमखेड़ा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का है। यहां पर दिनदहाड़े बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। हथियार के बल पर बैंक में दिनदहाड़े लूट कर ली गई। हथियारबंद लुटेरों ने 6 लाख से ज्यादा लूट लिए और फरार हो गए। ग्राहक और स्टाफ को गन पॉइंट पर रखकर लाखों रुपए की लूट की गई है। ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस आए, हथियार के बल पर उन्होंने बैंक में लूट की और 6 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिए। सूचना के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। मामले के संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। फोरेंसिक टीम और पुलिस टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस अपराधियों  की पहचान करने की कोशिश कर रही है। Bulandshahr News

हथियारों के बल पर लूटे 6 लाख 

मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस की टीम हर पहलू की जांच कर रही है। जांच पड़ताल कर जल्द ही बदमाशों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा कर रही है, साथ ही सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

नोएडा में कार व बाइक टकराने पर दो समुदाय के लोगों में चले लाठी डंडे

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

पश्चिमी यूपी का सबसे बड़ा सट्टा किंग गिरफ्तार, करोड़ों में खेलने वाला कभी करता था बेलदारी

SATTTA e1696679640813
Bulandshahr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Oct 2023 11:02 PM
bookmark
Bulandshahr News : बुलंदशहर में सबसे बड़ा सट्टा माफिया त्रिलोकी और उसके भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने सट्टा माफिया के कब्जे से 1 लाख रुपए की नगदी, मोबाइल लैपटॉप व  अन्य वस्तुएं बरामद की है। जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के तहत भी त्रिलोकी पर कार्रवाई होगी। 5 साल में सट्टा किंग बनने वाला त्रिलोकी कभी बेलदारी किया करता था। सट्टा किंग और उसका भतीजा गिरफ्तार बुलंदशहर पुलिस लगातार संगठित अपराध को कम करने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी कार्रवाई के क्रम में इस सट्टा किंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक त्रिलोकी   शहर और  जिले का सबसे बड़ा सट्टा किंग है। पुलिस काफी दिनों से इसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। त्रिलोकी एजेंट के माध्यम से शहर में सट्टा खिलाता है। त्रिलोकी और इसका भतीजा सोनू मिलकर काम करते हैं। दोनों मिल कर शहर भर में सट्टा चलाते थे । एक नंबर पर बोली लगवाते और यदि उस नंबर पर कोई व्यक्ति जीत जाता  तो उसे 9 गुना पैसा मिलता था साथ ही इन लोगों का भी 10% कमिशन फिक्स रहता था।

"गली" और "दिसावर" नाम की सट्टा किंग वेबसाइट भी चलाते थे

यह लोग दो वेबसाइट भी चलाते हैं जिनका नाम गली और दिसावर है जो सट्टा किंग वेबसाइट के नाम से जानी जाती है। इन वेबसाइट पर अलग-अलग टाइम पर नंबर रिवील होते हैं। इन्हीं नंबरों से डिसाइड होता है कि कौन जीता है कौन हारा है। इस तरीके से यह एक संगठित तौर पर सट्टे का अपराध करते थे। पुलिस ने त्रिलोक चंद उर्फ त्रिलोकी को गिरफ्तार कर लिया है, उसके भतीजे और सहयोगी सोनू को भी गिरफ्तार किया है। करोड़ों में खेलने वाला कभी करता था बेलदारी Bulandshahr News पुलिस ने आरोपी के पास से 11400 नगद, दो लैपटॉप, 8 मोबाइल, दो प्रिंटर, दो रजिस्टर, दो डायरी, कैलकुलेटर, एक वाई-फाई राउटर, पेन व अन्य वस्तुए बरामद की है। अभियुक्त त्रिलोकी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। 2017 में त्रिलोकी पर पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। सोनू पर भी पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग बुलंदशहर में दिल्ली के सट्टा किंग के कहने पर सट्टा चलाते थे। पुलिस इस मामले लगातार कार्रवाई कर रही है, इनसे जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास चल रहा है। इस पूरे नेक्सस को जल्द ही पुलिस सबके सामने रखेगी।

CM योगी ने कर दी है अनोखी पहल, गांव-गांव जाएंगी शक्ति दीदी  

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

चोरों ने घर से चुराये लाखों के आभूषण और नगदी, छोड़ गए लैपटॉप और बाइक !!

Bhaga chor e1696590796304
Bulandshshr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:57 AM
bookmark
Bulandshshr News : बुलंदशहर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चोरी की वारदात सामने आ रही है। अक्सर वह बंद पड़े मकान को निशाना बनाते हैं। अब बुलंदशहर के एक मकान को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए। बच्चों के लिए दवाई लेने गया था इतने में हो गई चोरी बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले में एक घर में चोरों ने लाखों रुपए की चोरी को अंजाम  दिया। चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण, नगदी पर हाथ साफ कर दिया। परिवार को बाद में पूरे मामले की सूचना मिली। दरअसल सिकंदराबाद का रहने वाला परिवार अपने घर पर ताला लगाकर बच्चों के लिए दवाई लेने गया हुआ था लेकिन जब वापस लौटा तो पाया कि चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सामने आ रहा है कि चोरों ने जिस घर में चोरी की वहां से 9 लाख के आभूषण, 60000 की नगदी चुरा ली गई  है। जैसे ही परिवार को चोरी की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को अवगत कराया। पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। Bulandshshr News

घर में रखे लैपटॉप और बाइक को क्यों छोड़ दिया?

इस चोरी की वारदात के सामने आने के बाद हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने घर में मौजूद लैपटॉप और अनलॉक बाइक को नहीं चुराया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि घर से नगदी चुराई, आभूषण चुराए लेकिन बाइक जो अनलॉक थी वह उसे साथ नहीं लेकर गए और ना ही घर में रखा लैपटॉप लेकर गए। यदि चोर चोरी की मंशा से आया था तो उसने इन उपकरणों को क्यों छोड़ दिया। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर ED की कार्रवाई के विरोध में बुलंदशहर में कांग्रेस का प्रदर्शन

संबंधित खबरें