Bulandshahr Accident : बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से परिजन और आसपास के इलाकों को के लोगों को समझाया बुझाया। युवक की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Bulandshahr Accident बस की चपेट में आया युवक
मामला बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर कला के नजदीक का है। यहां पर एक युवक एक बस की चपेट में आ गया। दौलतपुर कला का रहने वाला “बोली” पुत्र लहरी तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। बस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजन और आसपास के इलाके के लोग गुस्से में आ गए। लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हादसे के बाद लोगों ने दौलतपुर कला चौराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया। चौराहे पर शव रख कर लोग कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मौत से नाराज लोग आसपास के दुकानदारों से यह भी अपील करने लगे की सभी अपनी दुकान बंद कर दें। लोगों के बढ़ते हंगामे को देख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहुंचकर स्थानीय लोगों को समझाया।
दौलतपुर कला चौराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया
जहां एक तरफ युवक के परिचित सदमे में है वहीं दूसरी ओर आसपास के इलाके के लोगों में गुस्सा है। लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा दिया है लेकिन एक युवक की बस की चपेट में आने के बाद मौत से लोगों में गुस्सा अभी बरकरार है।
साइबर ठगों ने तीन लोगों की जेब की खाली
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।