Bulandshahr Rape दो दिन पहले बुलंदशहर में चलती गाड़ी में बी ए की छात्रा से गैंगरेप करने का मामला सामने आया था। बी ए की छात्रा ने आरोप लगाया था कि चलती गाड़ी में उसके साथ गैंगरेप किया गया है जिसके बाद उसकी मां ने एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।
छात्रा ने लगाया था गैंगरेप का आरोप
मामला बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र का है। यहां पर एक बी ए की छात्रा ने आरोप लगाया कि कोचिंग संचालक और उसके तीन अज्ञात दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। यह खबर सामने आते ही लोग सोचने पर मजबूर हो गए थे। पीड़िता की मां ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद से ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला रेप का निकला गैंगरेप का आरोप गलत पाया गया। पुलिस के मुताबिक चलती गाड़ी में गैंगरेप करना और वीडियो बनाने का मामला सत्य नहीं है। सामने आया है कि छात्रा के पूर्व परिचित धीरज ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है।
Bulandshahr Rape
पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही
मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी। फिलहाल आरोपी कोचिंग संचालक धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तथ्य को जाँचते हुए कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की जांच में सामने आया है की छात्रा के साथ गैंगरेप नहीं हुआ था। आरोपी धीरज पर रेप का आरोप है, पुलिस छात्रा से पूछताछ कर रही है।
OPS: बुलंदशहर में फिर से उठी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग, बीएसए दफ्तर में धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।