Bulandshahr Drunk Suicide, उत्तर प्रदेश न्यूज़: बुलंदशहर न्यूज़ के एक मुताबिक एक युवक ने शराब के दो पैग कम मिलने पर आत्महत्या कर ली। मामला गुरुवार का है, जब चार दोस्तों ने एक साथ पैसे मिलाकर शराब मंगाई जिसके बाद गांव के बाहरी हिस्से में चारों बैठकर शराब पीने लगे। नशे की हालत में ही एक युवक को लगा कि उसे दो पैग कम दिए गए हैं जिसके बाद वह हंगामा करने लगा लेकिन उसके बाद जो उसने कदम उठाया वह हैरान कर देने वाला है।
चंदा मांगकर पी रहे थे शराब
मामला बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के दौलतपुर चौकी स्थित नयाबास कुतुबपुर गांव का है। यहां के रहने वाले निहाल सिंह उम्र 35 साल अपने ही परिवार के तीन भाइयों के साथ शराब पीता है। यह उसके चचेरे भाई और दूर के भाई थे। शराब पीने के लिए सभी भाई पहले चंदा इकट्ठा करते हैं उसके बाद शराब लेकर आते हैं। गांव के बाहरी हिस्से में जाकर शराब पीते हैं। शराब के दौरान आपस में झगड़ा हो जाता है। दरअसल निहाल का आरोप था कि चंदा मांग कर मंगाई गई शराब में से उसे दो पैग कम मिले हैं। इस बात का आरोप लगाते हुए निहाल हंगामा करने लगता है और आपस में लड़ाई झगड़ा बढ़ जाता है। लड़ाई झगड़े में बढ़ता देख आपस में खूब हाथापाई होती है लेकिन बाद में सब अपने अपने घर चले जाते हैं। इस लड़ाई झगड़े और पिटाई से स्तब्ध युवक ने एक बड़ा कदम उठा लिया। इस कदम से परिवार में कोहराम मच गया है।
युवक ने घर जाकर लगा ली फांसी
मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि निहाल अपने घर पहुंचा, अपने कमरे में पहुंचकर एक दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाया और पंखे से लटक गया। युवक को फांसी लगाता देख जब बड़े भाई ने देखा तो आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा। अलीगढ़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया हालांकि यह जानकारी नहीं है कि उसके फांसी लगाने के कितनी देर बाद देखा गया था। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मृत्यु के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया।
अगली खबर
Snake Bite: रिश्तेदारी निभाने के चक्कर मे गले पड़ा सांप, काटकर किया अधमरा
#drunk #suicide #newsinhindi #hindinews #uttarpradeshnews #upnews #हिंदीन्यूज़ #chetnamanch
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Follow and subscribe us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo