प्रयागराज जंक्शन में आग लगने से मचा हड़कंप, दो स्थानों पर शॉर्ट सर्किट से हुई घटना
प्रयागराज: प्रयागराज जंक्शन (PRAYAGRAJ JUNCTION) में शुक्रवार के दिन दो स्थानों पर आग लगने की घटना हुई। सबसे पहले जंक्शन…
Anzar Hashmi | October 1, 2021 2:37 PM
प्रयागराज: प्रयागराज जंक्शन (PRAYAGRAJ JUNCTION) में शुक्रवार के दिन दो स्थानों पर आग लगने की घटना हुई। सबसे पहले जंक्शन (JUNCTION) के प्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके ठीक बाद जंक्शन के दूसरे रास्ते यानी कि सिविल लाइंस साइड में भी आग लगने की घटना सामने आई। ये दोनों ही घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। इसकी सूचना मिलने पर कर्मचारी रेलवे के आग बुझाने वाले उपकरणों लेकर आग लगने वाले स्थान पर पहुंचे। काफी प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्लेटफार्म नंबर चार, पांच पर तारों में लगी आग
प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को लगभग 11:45 बजे प्लेटफार्म संख्या चार और पांच पर लोगों का आवगमन हो रहा था। इसी दौरान ऊपर गए बिजली (ELECTRICITY) के तार आग की चपेट में आ गए। चिंगारी के साथ आग की उठती लपटों को देखकर वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच रेलवे कर्मचारी, जीआरपी और आरएएफ के सिपाही वहा पहुंच गए और लोगों को एक तरफ कर दिया। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास हुआ। फायर कर्मियों ने पहुंचकर वहां आग पर काबू किया। शार्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है। फिलहाल जानकारी मिलने पर वहां अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच जारी है।
सिविल लाइंस साइड भी लगी आग
अभी प्लेटफार्म संख्या चार, पांच पर तारों में लगी आग को जैसे तैसे बुझाया ही गया था कि कुछ घंटे बाद ही प्रयागराज जंक्शन (PRAYAGRAJ JUNCTION) के सिविल लाइन साइड में भी आग लगने की जानकारी मिली। उधर भी शार्ट सर्किट से बिजली के तारों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। स्टेशन पर आवागमन कर रहे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी कोशिश के बाद यहां लगी आग पर काबू कर लिया गया।