Saturday, 25 January 2025

हापुड़ में कोहरे ने दी बड़े हादसे को दावत, हाईवे पर आधा दर्जन व्हीकल्स की भिडंत

Hapur Accident : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड और घने कोहरे का तांडव जारी है। कई इलाकों में…

हापुड़ में कोहरे ने दी बड़े हादसे को दावत, हाईवे पर आधा दर्जन व्हीकल्स की भिडंत

Hapur Accident : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड और घने कोहरे का तांडव जारी है। कई इलाकों में ठंड से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे और ठंड की दोहरी मार है तो कई इलाकों में कोहरे के कारण जीरो विजिबिलिटी हो गई है। कोहरे ने न सिर्फ लोगों का जीना मुहाल कर दिया है बल्कि सड़क हादसों को भी बढ़ावा दिया है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में कोहरे के कारण पांच कारों की भिडंत हो गई।

राहगीरों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

इन दिनों उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी घने कोहरे का कोहराम देखने को मिल रहा है। इलाके में घने कोहरे की परत चढ़ी हुई है जिसके कारण जीरो विजिबिलिटी हो गई। कोहरे की वजह से दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर करीब आधा दर्जन व्हीकल्स की आपस में भिडंत हो गई। जिसकी वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

5 गाड़ियां आपस में टकराईं

हापुड़ के बाबूगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि, आज सुबह करीब 7:30 बजे सिंगरौली बॉर्डर काली नदी पुल पर घने कोहरे के कारण NH9 पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है। इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने बताया, एक गाड़ी मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी, किसी अज्ञात वाहन से टकरा गयी। इसमें सवार दो व्यक्ति घायल हुए, जिनके नाम इमरान (पुत्र इक़बाल) और हिना (पत्नी इक़बाल) हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

AMU को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ी यूनिवर्सिटी प्रशासन धकधकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post