गाजियाबाद GDA की बड़ी कार्रवाई: गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण GDA भूमाफियों व अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में बड़ी कार्रवाई करते हुए GDA ने पॉश कालोनी शास्त्री नगर के ई ब्लाक में करीब 3 करोड़ रुपये कीमत की 500 वर्ग मीटर जमीन को मुक्त कराया।
इसके अलावा सिदार्थ विहार के डूब क्षेत्र की करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन पर काटी जा रही अवैध कालोनी पर पीला पंजा चलाकर उसे अपने कब्जे में लिया। GDA द्वारा की जा रही कार्रवाई से भूमाफियाओं व अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
गाजियाबाद GDA की बड़ी कार्रवाई
GDA के प्रवर्तन विभाग ने शास्त्री नगर ई ब्लाक में प्राधिकरण की करीब 500 वर्ग मीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। जीडीए अफसरों ने बताया, अवैध कब्जे से मुक्त करायी गई जमीन की कीमत करीब 3 करोड़ रूपये है। इसके अलावा सिदार्थ विहार के डूब क्षेत्र की करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन के हिस्से पर काटी जा रही अवैध कालोनी पर पीला पंजा चलाया। प्राधिकरण के प्रवर्तन प्रभारी अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने कहा कि यदि डूब क्षेत्र की जमीन पर पुनः कालोनी काटने का प्रयास किया गया तो पुलिस में एफआईआर दर्ज कराते हुए एंटी भू माफिया के तहत पाबंद कराते हुए गुंडा एक्ट में निरूद कराया जाएगा।
जीडीए के अधिशासी अभियंता ने बताया, शास्त्री नगर ई ब्लाक में कुलदीप त्यागी ने GDA की करीब 500 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध निर्माण किया था, उसे तहस नहस कर दिया गया। इसके अलावा अब्दुल गनी पुत्र हरीश मियां के द्वारा संदंपी एन्कलेव के नाम से तथा राजेश, अमित उर्फ सोनू के द्वारा करीब 50 हजार वर्ग मीटर एरिया में काटी जा रही अनाधिकृत कालोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी कालोनाइजर से भूखंड आदि खरीदने से पहले जीडीए से जानकारी करें। इस दौरान सहायक अभियंता प्रबुध राज सिंह,दान सिंह मेहरा,एके सिंह अवर अभियंताओं में मनोज वशिष्ठ, गणेश चंद्र जोशी, चंद्र मौलि पांडेय, अनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे।