Tuesday, 18 February 2025

Global Investors Summit : यमुना प्राधिकरण में 4000 करोड़ की लागत से बनेगा इनोवेशन सेंटर, मिलेगा 20 हजार को रोजगार

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत रविवार को इंडियन पार्टनरशिप फोरम लंदन के प्रेसिडेंट…

Global Investors Summit : यमुना प्राधिकरण में 4000 करोड़ की लागत से बनेगा इनोवेशन सेंटर, मिलेगा 20 हजार को रोजगार

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। राजधानी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत रविवार को इंडियन पार्टनरशिप फोरम लंदन के प्रेसिडेंट डॉ. मोहन कोल और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने इनोवेशन सेंटर विद ओसीआई की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना पर 4000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस परियोजना से क्षेत्र में करीब 20 हजार नए रोजगारों का सृजन होगा।

Global Investors Summit

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी की उपस्थिति में यूके के साथ किए गए 07 एमओयू धारक कंपनियों के प्रतिनिधियों को मंच पर बुलाया गया। सभी एमओयू यूके, ब्रिटेन में इंडियन एम्बेसी से वेट कराकर आज के कार्यक्रम में प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में ग्रेट ब्रिटेन के दल का प्रतिनिधित्व एलेक्स चाक, केसी एमपी और मिनिस्टर फॉर डिफेंस प्रोक्योरमेंट ब्रिटिश गवर्नमेंट ने किया।

Tripura Election 2023 : त्रिपुरा में भाजपा को मदद पहुंचाने को खेल खेल रही है टीएमसी: अजय कुमार

कार्यक्रम के समापन पर अथितियों को यूपी के औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार व अन्य आयोजकों ने मोमेंटो भेंट किए। मोहन कोल ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए निवेश फ्रेंडली सेटअप की प्रशंसा की।

Global Investors Summit

कार्यक्रम में प्राधिकरण की तरफ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविन्द्र सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, महाप्रबंधक परियोजना केके सिंह, एसओ मार्केटिंग नन्द किशोर सुंदरियाल तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Bagpat News किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना के अंतर्गत देश विदेश की नामी गिरामी कंपनियों द्वारा अपना विश्वास व्यक्त किया गया। शनिवार को ही सैट्स सिंगापुर द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में कार्गों एस लॉजिस्टिक फैसिलिटीज डेवलप करने के लिए 800 करोड़ रुपये का एमओयू साइन किया गया। इसके अतिरिक्त नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अन्य आवश्यक सुविधाओं व नेटवर्क विकसित करने के लिए एसआईटीए द्वारा भी एक एमओयू ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान किया गया।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post