Gorakhpur News : नकली देसी शराब बनाने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़

13 16
Fake country liquor gang busted
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:03 AM
bookmark
गोरखपुर। आबकारी विभाग ने नकली देसी शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्य भटहट चौकी के पास मकान में शराब बनाकर दुकान पर बेचते थे। छापेमारी कर दंपती को गिरफ्तार करने के साथ ही रेक्टिफाइड स्प्रिट, ढक्कन, शीशी व नकली क्यूआर कोड बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि तूफानी ने खुद को होमियोपैथ का चिकित्सक बताकर किराये पर कमरा लिया था।

Gorakhpur News

गुप्त सूचना पर विभाग ने की कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि भटहट में नकली देसी शराब बनाने का काम चल रहा है। इस सूचना के आधार पर छापा मारकर दंप​ती को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सरगना समेत तीन लोगों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए दंप​ती की निशानदेही पर टीम ने 225 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, बड़ी मात्रा में देसी शराब की शीशी व ढक्कन, नकली क्यूआर कोड बरामद किया है। गिरोह के सदस्य नकली शराब को गोरखपुर के अलावा आसपास के जिलों में सरकारी दुकान पर पहुंचाते थे, जहां से इसे बेचा जाता था।

Ghaziabad News : धूमधाम से हुआ भारत विकास परिषद की शक्ति शाखा का अधिष्ठापन समारोह

ड्रम व केमिकल भी बरामद जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि रात को सूचना मिली कि भटहट पुलिस चौकी के पास अतरौलियां के रहने वाले तूफानी व उसकी पत्नी पुष्पा देवी नकली देसी शराब बनाकर बेचते हैं। सूचना के आधार पर तूफानी के घर छापा डाला गया तो अट्ठारह गत्ता नकली देसी शराब बरामद हुई। ड्रम व गैलन में केमिकल पाए गए। उन्होंने बताया कि तूफानी व उसकी पत्नी पुष्पा की निशानदेही पर भटहट व तरकुलहा के बीच स्थित एक मकान से 225 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 20 गत्ता नकली देसी शराब, बोरे में भरकर रखा गया ढक्कन, खाली शीशी व नकली क्यूआर कोड बरामद किया गया। जांच में पता चला कि जिस घर में दंपती नकली शराब बना रहे थे, वह मोहिद्दीनपुर के यूसुफ का है। आबकारी विभाग की टीम ने यूसुफ से पूछताछ की तो पता चला कि तूफानी ने खुद को होमियोपैथ का चिकित्सक बताकर किराये पर कमरा लिया था। दवाओं की खेप देखकर लोग उसे चिकित्सक ही समझते थे।

Gorakhpur News

Noida News : पति ने ही बीवी को कर दिया बदनाम, सोशल मीडिया पर डाले आपत्तिजनक फोटो

केमिकल से बनाते थे नकली देसी शराब केमिकल से नकली देसी शराब बनाने के बाद फ्लेवर बदलने के लिए तूफानी उसमें होमियोपैथ की दवा मिलाता था, जिससे किसी को संदेह नहीं होता था। आबकारी विभाग की टीम ने होमियोपैथी की दवा को भी कब्जे में लिया है। नकली देसी शराब बनाने वाले गिरोह का सरगना महराजगंज जिले का नीरज यादव है। गुलरिहा, रामगढ़ताल व कैंपियरगंज थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जेल भेजने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। जेल से छूटने के बाद नीरज फिर से नकली शराब बनाकर सरकारी दुकान पर बेचने लगा। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #gorakhpurnews #excisedepartment #fakecountryliquor
अगली खबर पढ़ें

Gorakhpur News : गोरखपुर में एक ऐसा स्कूल, जहां बिजली नहीं, खिड़की खोलकर बच्चे करते हैं पढ़ाई

16 10
A school in Gorakhpur where there is no electricity, children study by opening the windows
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:51 PM
bookmark
गोरखपुर। जिले में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच पाई है। शहर के बीचोबीच स्थित इस विद्यालय में बच्चे तो रोज आते हैं, अध्यापक पढ़ाते भी रोज हैं। लेकिन, बच्चों के पढ़ने के लिए यहां बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। वहां पढ़ने वाले बच्चे रोशनी के लिए दरवाजे और खिड़कियों का सहारा लेते हैं। मौसम चाहे कोई भी हो, बिना खिड़की खोले यहां पढ़ाई हो ही नहीं सकती।

Gorakhpur News

Bulandshahr News : कहीं दूल्हा फर्जी तो कहीं दुल्हन : लाभार्थी बनने के लिए बनाए फर्जी प्रमाण पत्र

केंद्र सरकार की जमीन पर हैं ये स्कूल गोरखपुर में सालों से चल रहे बौलिया रेलवे कॉलोनी के प्राथमिक विद्यालय में आज तक बिजली का कोई कनेक्शन ही नहीं पहुंचा। बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र सिंह ने बताया शहर में इस तरह के उनके पास 3 विद्यालय हैं। ये सभी सेंट्रल गवर्नमेंट की जमीन पर स्थापित हैं। यह विद्यालय सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा दान में दिये गये थे। लेकिन, अब इस विद्यालय का किराया सेंट्रल गवर्नमेंट को दिया जाता है। शहर में अब ऐसे दो स्कूल रह गए हैं, जिनमें आज तक बिजली नहीं पहुंची, जबकि तीसरे स्कूल को शिफ्ट कर दिया गया है।

Gorakhpur News

Political News : जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र ने डाली है यूसीसी की गुगली : सचिन

अध्यापिका ने लगाई गुहार तब मिला पानी गोरखपुर के रेलवे बौलिया कॉलोनी में मौजूद प्राथमिक विद्यालय की इंचार्ज रचना श्रीवास्तव बताती हैं कि सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ हमें भी मिलते हैं। लेकिन, कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसे चाह कर भी हम लोग नहीं ले सकते। इस स्कूल में जब से मैं आई हूं, तब से बिजली नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह स्कूल सेंट्रल गवर्नमेंट के जमीन पर बना है। इसीलिए यहां बिजली और पानी दोनों का बहुत बुरा हाल है। लेकिन, किसी तरह कह सुनकर रेलवे के अधिकारियों से पानी की सप्लाई ले पाई हैं। उनका कहना है कि बिजली के अभाव में लाइट और बिना पंखे के बच्चों का पढ़ना बेहद मुश्किल होता है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #gorakhpurnews #primaryschool
अगली खबर पढ़ें

Gorakhpur News : BJP नेता पर दर्ज हुआ रंगदारी और धमकी देने का मुकदमा

22 7
Case filed against BJP leader for extortion and threatening
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:01 PM
bookmark
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला व उसकी बेटी ने भाजपा नेता और उसके साथी उसकी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसने चहारदीवारी भी गिरा दी और दोबारा निर्माण कराने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत के बाद एडीजी के आदेश पर गुलरिहा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Gorakhpur News

भाजपा अनुसूचित मोर्चा का जिला मंत्री है आरोपी संजू पासवान भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री संजू पासवान व उनके साथी पर गुलरिहा थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने व धमकी देने का दो अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महिलाओं ने एडीजी जोन को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। भाजपा नेता ने महिलाओं पर पहले जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था, जो जांच में गलत पाया गया था।

Rajasthan Election : आखिर मान गए पायलट, जीत के लिए करेंगे एकजुट प्रयास

ये है पूरा मामला कोतवाली के गाजीरौजा बसफोड़ा तिराहा की रहने वाली राजपति देवी व उनकी बेटी मंजू ने तहरीर में लिखा है कि 27 अगस्त, 2015 को उन्होंने गुलरिहा के रसूलपुर में दो डिस्मिल भूमि बैनामा कराया है, जिस पर वे काबिज हैं। जमीन को संजू पासवान व उनके साथी अविनाश पाल कब्जा करना चाह रहे हैं। दोनों ने मिलकर चहारदीवारी गिरा दी है। दोबारा निर्माण कराने पर जान से मारने की धमकी देने के साथ ही भूमि का बैनामा करने का दबाव बना रहे हैं। दूसरा मुकदमा बेलीपार के कुसमौल की रहने वाली विजय लक्ष्मी ने दर्ज कराया है।

UP Live News : हत्या के आरोपी को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों का आरोप

Gorakhpur News

ADG के आदेश पर हुई कारवाई महिला ने गहने बेचकर 27 अगस्त, 2015 को गुलरिहा के रसूलपुर में 2616 वर्ग फीट भूमि का बैनामा कराया, जिस पर वह काबिज है। भाजपा नेता संजू पासवान व उनके साथी अविनाश चंद्र पाल भूमि बैनामा करने का दबाव बना रहे हैं। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कर लिया गया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #gorakhpurnews #bjpleader #gorakhpurcrimenews