Monday, 25 November 2024

Special Story : रामनगर की लीची का हर कोई दीवाना, विदेशों में मिलते हैं अच्छे दाम

गोरखपुर। लीची एक ऐसा फल है, जिसे हर कोई पसंद करता है। कई लोगों को इसका खट्टा मीठा स्वाद कुछ…

Special Story : रामनगर की लीची का हर कोई दीवाना, विदेशों में मिलते हैं अच्छे दाम

गोरखपुर। लीची एक ऐसा फल है, जिसे हर कोई पसंद करता है। कई लोगों को इसका खट्टा मीठा स्वाद कुछ ज्यादा ही पसंद आता है। इसकी मिठास ऐसी होती है कि खाते ही मुंह में मिठास घुल जाती है। लेकिन, गोरखपुर में एक ऐसा बगीचा है, जिसके लीची का बोलबाला विदेशों में भी है। लंदन और दुबई के लोगों को यह इतना पसंद आता है कि फटाफट इसकी मुंह मांगी कीमत मिलती है। इस बगीचे की लीची तैयार होने से पहले इसकी बुकिंग हो जाती है। पेड़ से लीची जैसे ही उतरता है, उसे विदेशों के लिए भेज दिया जाता है।

Special Story

Karnataka : राहुल गांधी, सिद्धरमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को नोटिस, जानें पूरा मामला

32 साल पुराना है बगीचा

शहर के गोरखनाथ इलाके के रामनगर में स्थित यह बगीचा करीब 32 साल पुराना है। इसका क्षेत्रफल करीब डेढ़ एकड़ में फैला है। 30 सालों से यहां लीची की पैदावार की जा रही है। पूरे बाग में करीब 15 लीची के पेड़ लगाए गये हैं। यह लीची बाकी लीची से काफी मिठी होती है। यही कारण है कि सीजन शुरू होने से पहले ही लंदन और दुबई से हर साल इसकी बुकिंग आ जाती है। फिर सीजन में जैसे ही लीची तैयार होता है, उसे विदेश भेज दिया जाता है।

Special Story

UP News : बांदा में जमीन के विवाद में बेटे-बहू की धारदार हथियार से हत्या

विदेशों में बिकता है 2000 रुपये किलो

इस बगीचे में काम करने वाले फहीम ने बताया कि यहां के लीची के मिठास का कोई जवाब नहीं। पिछले 10 साल से मैं इस बगीचे का देखरेख कर रहा हूं। इस लीची की विदेशों में अच्छी डिमांड है। हर साल होने वाले लीची को अच्छे दाम पर विदेश भेज दिया जाता है। गोरखपुर के फुटकर मार्केट में इसका रेट 70 से 80 रुपये किलो मिलता है। वहीं, इस बाग की लीची 500 से 600 रुपये किलो बिकती है। दुबई और लंदन पहुंचने के बाद इसका रेट 1500 से 2000 रुपये किलो हो जाता है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post