हिन्दू लडक़ी का शोषण करने वाले डॉक्टर के तार दिल्ली ब्लॉस्ट से जुड़े
इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक दर्जन जिलों में भी व्यापक जांच पड़ताल की जा रही है। ATS का दावा है कि डॉ. रमीज का मामला बहुत बड़ा मामला है। यह व्यक्ति कोई साधारण अपराधी नहीं बल्कि बड़ा ‘‘कलाकार” है।

UP News : उत्तर प्रदेश की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) वाले डॉक्टर रमीज मलिक के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसी को पता चला है कि उत्तर प्रदेश में हिन्दू लडक़ी का शोषण करने वाले डॉक्टर रमीज मलिक के तार दिल्ली के लाल किले पर हुए सनसनीखेज ब्लॉस्ट के साथ भी जुड़ रहे हैं। इस मामले में उत्तर प्रदेश ATS ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
बड़ा कलाकार साबित हो रहा है हिन्दू विरोधी रमीज मलिक
KGMU में हिन्दू लडक़ी का शोषण करने तथा हिन्दू डाक्टरों को मुसलमान बनाने के आरोप में डॉ. रमीज मलिक जेल में है। इस मामले की जांच उत्तर प्रदेश की लखनऊ कमिश्नरी की पुलिस तथा ATS कर रही है। ATS को डॉ. रमीज मलिक के तार दिल्ली के लाल किला ब्लॉस्ट से भी जुड़े हुए मिले हैं। यही कारण है ATS ने पूरे मामले की जांच की गति भी तेज कर दी है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक दर्जन जिलों में भी व्यापक जांच पड़ताल की जा रही है। ATS का दावा है कि डॉ. रमीज का मामला बहुत बड़ा मामला है। यह व्यक्ति कोई साधारण अपराधी नहीं बल्कि बड़ा ‘‘कलाकार” है।
दिल्ली ब्लॉस्ट के आरोपी के संपर्क में था डॉ. रमीज मलिक
उत्त प्रदेश की ATS को पता चला है कि डॉ. रमीज मलिक दिल्ली ब्लॉस्ट के आरोपी डॉ. शाहीन सईद के साथ सीधा संपर्क था। उत्तर प्रदेश ATS के सूत्रों का दावा है कि पूछताछ के दौरान खुद रमीज ने स्वीकार किया है कि उसकी डॉक्टर शाहीन से मुलाकातें हुई थीं। बताया गया है कि एक-दो कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों के बीच संपर्क हुआ और बाद में बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। डॉक्टर शाहीन सईद का नाम पहले भी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर रहा है। वह दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार हो चुकी है। ऐसे में रमीज और शाहीन के बीच संबंध सामने आना जांच एजेंसियों के लिए बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। लखनऊ कमिश्नरी की पुलिस पहले ही इस संबंध में इनपुट साझा कर चुकी थी। इसी जानकारी के आधार पर ATS ने मामले में सक्रियता बढ़ाई और अब पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी की जा रही है
फरार रहकर बढ़ाया संपर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तारी से पहले रमीज लंबे समय तक फरारी काटता रहा. इस दौरान वह सिर्फ एक शहर या राज्य तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, शाहीन बाग और दिल्ली तक उसका आना-जाना रहा। सूत्रों के अनुसार, फरारी के इस दौर में रमीज कई डॉक्टरों के संपर्क में रहा और कानूनी सलाह भी लेता रहा। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह संपर्क महज व्यक्तिगत थे या किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा थे। धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार डॉ. रमीज मलिक के विदेशी कनेक्शन भी अब जांच के दायरे में आ गए है। लखनऊ पुलिस रमीज की विदेश यात्राओं का पूरा ब्यौरा जुटा रही है। बताया जा रहा है कि आगरा में एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान और उसके बाद लखनऊ में नौकरी के समय रमीज कई बार विदेश गया। इन यात्राओं का उद्देश्य क्या था, किन देशों में गया और वहां किन लोगों से संपर्क हुआ। इन सभी बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है। UP News
UP News : उत्तर प्रदेश की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) वाले डॉक्टर रमीज मलिक के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसी को पता चला है कि उत्तर प्रदेश में हिन्दू लडक़ी का शोषण करने वाले डॉक्टर रमीज मलिक के तार दिल्ली के लाल किले पर हुए सनसनीखेज ब्लॉस्ट के साथ भी जुड़ रहे हैं। इस मामले में उत्तर प्रदेश ATS ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
बड़ा कलाकार साबित हो रहा है हिन्दू विरोधी रमीज मलिक
KGMU में हिन्दू लडक़ी का शोषण करने तथा हिन्दू डाक्टरों को मुसलमान बनाने के आरोप में डॉ. रमीज मलिक जेल में है। इस मामले की जांच उत्तर प्रदेश की लखनऊ कमिश्नरी की पुलिस तथा ATS कर रही है। ATS को डॉ. रमीज मलिक के तार दिल्ली के लाल किला ब्लॉस्ट से भी जुड़े हुए मिले हैं। यही कारण है ATS ने पूरे मामले की जांच की गति भी तेज कर दी है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के एक दर्जन जिलों में भी व्यापक जांच पड़ताल की जा रही है। ATS का दावा है कि डॉ. रमीज का मामला बहुत बड़ा मामला है। यह व्यक्ति कोई साधारण अपराधी नहीं बल्कि बड़ा ‘‘कलाकार” है।
दिल्ली ब्लॉस्ट के आरोपी के संपर्क में था डॉ. रमीज मलिक
उत्त प्रदेश की ATS को पता चला है कि डॉ. रमीज मलिक दिल्ली ब्लॉस्ट के आरोपी डॉ. शाहीन सईद के साथ सीधा संपर्क था। उत्तर प्रदेश ATS के सूत्रों का दावा है कि पूछताछ के दौरान खुद रमीज ने स्वीकार किया है कि उसकी डॉक्टर शाहीन से मुलाकातें हुई थीं। बताया गया है कि एक-दो कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों के बीच संपर्क हुआ और बाद में बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा। डॉक्टर शाहीन सईद का नाम पहले भी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर रहा है। वह दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार हो चुकी है। ऐसे में रमीज और शाहीन के बीच संबंध सामने आना जांच एजेंसियों के लिए बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। लखनऊ कमिश्नरी की पुलिस पहले ही इस संबंध में इनपुट साझा कर चुकी थी। इसी जानकारी के आधार पर ATS ने मामले में सक्रियता बढ़ाई और अब पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी की जा रही है
फरार रहकर बढ़ाया संपर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तारी से पहले रमीज लंबे समय तक फरारी काटता रहा. इस दौरान वह सिर्फ एक शहर या राज्य तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, शाहीन बाग और दिल्ली तक उसका आना-जाना रहा। सूत्रों के अनुसार, फरारी के इस दौर में रमीज कई डॉक्टरों के संपर्क में रहा और कानूनी सलाह भी लेता रहा। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह संपर्क महज व्यक्तिगत थे या किसी संगठित नेटवर्क का हिस्सा थे। धर्मांतरण और यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार डॉ. रमीज मलिक के विदेशी कनेक्शन भी अब जांच के दायरे में आ गए है। लखनऊ पुलिस रमीज की विदेश यात्राओं का पूरा ब्यौरा जुटा रही है। बताया जा रहा है कि आगरा में एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान और उसके बाद लखनऊ में नौकरी के समय रमीज कई बार विदेश गया। इन यात्राओं का उद्देश्य क्या था, किन देशों में गया और वहां किन लोगों से संपर्क हुआ। इन सभी बिंदुओं की गहन जांच की जा रही है। UP News












