Tuesday, 3 December 2024

उत्तर प्रदेश की धरती पर जीवंत हुई कबीर वाणी

UP News : उत्तर प्रदेश की धरती भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, प्रसिद्ध संत तुलसीदास, सूरदास तथा संत कबीर दास की धरती…

उत्तर प्रदेश की धरती पर जीवंत हुई कबीर वाणी

UP News : उत्तर प्रदेश की धरती भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, प्रसिद्ध संत तुलसीदास, सूरदास तथा संत कबीर दास की धरती है। उत्तर प्रदेश की इसी धरती पर स्थित बिजनौर जिले में संत कबीर दास (Sant Kabir Das) की वाणी एक बार फिर जीवंत रूप में सुनाई पड़ी। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में संत कबीर दास के जीवन पर आधारित विचार गोष्ठी में शामिल हुए वक्ताओं ने संत कबीर दास के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उनके दोहों को सुनकर लगा कि मानो संत कबीर की वाणी जीवंत हो उठी हो।

संत कबीर मंच ने किया आयोजन

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में संत कबीर मंच ने संत कबीर के जीवन दर्शन पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में देश भर से संत कबीर दास (Sant Kabir Das) को मानने वाले बड़ी संख्या में शामिल हुए। विचार गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने संत कबीर के प्रसिद्ध दोहे खूब उच्चारित किए गए। संत कबीर (Sant Kabir Das) के कुछ दोहे इस प्रकार हैं-

UP News:

बड़ा भया तो क्या भया, जैसे पेड़ खजूर।

पंथी को छाया नहीं, फल लगे अति दूर।।

बुरा जो देखन मैं चला, बुरा ना मिलिया कोय।

जो मन देखा आपना, मुझ से बुरा ना कोय।।

ऐसी वाणी बोलिए, मन मा आपा खोय।

औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होय।।

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब।

पल में प्रलय होएगी, बहुरि करेगा कब।।

दु:ख में सुमिरन सब करें, सुख में करे ना कोय।

जो सुख में सुमिरन करें, तो दुख काहे को होय।।

गोष्ठी में अनेक हस्ती हुई शामिल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आयोजित संत कबीर के जीवन पर आधारित गोष्ठी में अनेक हस्तियां शामिल हुईं। गोष्ठी में शामिल होने वालों में प्रोo रवि कान्त, नीरज पटेल  प्रोo लक्षमन यादव,  मेजर दानिश इदरीसी, मनोज कुमार, प्रोo रितु सिंह, प्रोo विजय नारायण, विनोद कुमार, चंद्रशेखर, अधिवक्ता मोहित कोरी, आर.के. वर्मा, शिव प्रसाद वर्मा, एड. एस के बबली, डॉक्टर संजीव कुमार भुइयार, लखन भुइयार, एड रीता भुइयार, डॉक्टर सतपाल, गौरव दीवान, रविंदर भारती, अशोक कुमार, राजपाल भुइयार, श्रीमती कमलेश, पवार कुमार, राजपाल सैनी, संदीप कुमार भुइयार, मनोज कुमार भुइयार, बलजीत भुइयार, यशपाल राठी, रोहिताश चौधरी, कैलाश लम्बा, विनोद कुमार, बृजपाल चौधरी नहटौर, वीरेंद्र चौधरी, सुभाष भुइयार, बलवंत भुइयार, सीताराम भुइयार, राजवीर भुइयार, एड देशराज भुइयार, मुकेश भारती, डॉक्टर रजनी शर्मा, सरदार सुरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र कोरी, सोनू भुइयार, शुभम, नरेंद्र रवि, डालचंद, प्रताप सिंह, चरण सिंह भुइयार, पवन कुमार, गौरव कुमार, के पी सिंह, चंद्रहास, श्रीमति कांतिदेवी, तेजपाल भुइयार, सुरेश कुमार भुइयार आदि वक्तागण ने संत कबीर चेतना मंच के माध्यम से कबीर विचार दर्शन पर अपनी बात रखी तथा देश और दुनिया में कर्मकाण्ड और पाखंडवाद को समझकर खत्म करने पर जोर दिया। UP News :

दबंगों के साए में उत्तर प्रदेश, कदम-कदम पर दिखा रहे दादागिरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post