Saturday, 7 December 2024

दबंगों के साए में उत्तर प्रदेश, कदम-कदम पर दिखा रहे दादागिरी

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बदमाशों का कहर जारी है। इन इलाकों के हालात दिन-ब-दिन बदतर…

दबंगों के साए में उत्तर प्रदेश, कदम-कदम पर दिखा रहे दादागिरी

UP News : उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बदमाशों का कहर जारी है। इन इलाकों के हालात दिन-ब-दिन बदतर होते नजर आ रहे हैं। आए दिन पुलिस बदमाशों की दादागिरी निकालती है लेकिन इसके बावजूद इलाके में बदमाशों की हेकड़ी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है। जहां कुछ दबंगों ने एक युवक की पिटाई सिर्फ इस बात पर कर दी क्योंकि उसने दबंगों को नमस्ते नहीं किया था।

नमस्ते नहीं किया तो कर दी पिटाई

मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की कुछ दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उसकी पिटाई सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसने उन्हें नमस्ते नहीं किया था। दबंगों ने पहले पीड़ित को डरा-धमकाकर पीड़ित को फार्म हाउस ले गए फिर उसकी खूब पिटाई की। इस दौरान गुस्साए दबंगों ने फायरिंग भी की। युवक जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार लिया और पीड़ित की तहरीर पर अपहरण, हत्या के प्रयास, धमकी देने जैसे गंभीर धाराओ में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस मामले में अतर्रा कोतवाली के SO ने बताया कि एक सूचना मिली थी कि एक फॉर्म हाउस में फायरिंग की गई, जिस पर तत्काल संज्ञान लेकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचा। मौके से सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया, पीड़ित से तहरीर लेकर आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में केस दर्ज किया गया, आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। UP News

उत्तर प्रदेश में है दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल, नाम भी है खास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post