Kanpur News: बड़ी खबर: अब 3.5 घंटे में पहुंचेुगे कानपुर से नोएडा, बनेगा 6 लेन का नया एक्सप्रेसवे

Express way
Kanpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:40 AM
bookmark
  Kanpur News उत्तर प्रदेश में जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। इस बार सरकार ने नोएडा और कानपुर को चुना है। दोनों शहरों के बीच की दूरी को कम करने के लिए सरकार नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण करने जा रही है... उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे के माध्यम से विकास की गति को तेज करने की योजना पर लगातार काम किया जा रहा है। लगातार एक्सप्रेस-वे का निर्माण होने के बीच अब खबर आई है कि सरकार नोएडा-कानपुर एक्सप्रेस-वे पर काम करने जा रही है। इसके लिए कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। नया एक्सप्रेसवे 6 लेन का बनेगा। एक्सप्रेसवे 380 किलोमीटर लंबा होगा। एक्सप्रेसवे औद्योगिक शहर कानपुर को जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिसे देश के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक के रूप में विकसित किया जा रहा है। दरअसल, कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे बनाने की योजना पर पहले से ही काम चल रहा है। नए एक्सप्रेसवे की परियोजना से इसके आसपास के क्षेत्रों में औद्योगिक विकास और विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। हापुड भी एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। इस उद्देश्य के लिए 60 किमी लंबी कनेक्टर रोड की योजना बनाई गई है। कानपुर-हापुड़ के बीच एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना बनी। अब प्लान बदल दिया गया है। इससे दो प्रमुख शहरों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।

ऐसा होगा एक्सप्रेसवे का रूट

Noida Kanpur Expressway के प्राइमरी स्टेज पर तैयार किए गए डीपीआर के तहत रूट मैप का ब्यौरा भी सामने आया है। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के छह जिलों से होकर गुजरेगा। नोएडा से शुरू होकर बुलंदशहर होते हुए एक्सप्रेसवे कासगंज पहुंचेगा। वहां से एटा, मैनपुरी और कन्नौज होते हुए कानपुर का रूट तय किया गया है। कानपुर से कन्नौज तक वर्तमान जीटी रोड के ऊपर ही इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। कन्नौज के बाद नोएडा तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा। यह एक्सप्रेसवे अलीगढ़ के रास्ते नोएडा तक आएगा। जहां ग्रेटर नोएडा के सिरसा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। जेवर एयरपोर्ट के पास वाहनों के चढ़ने और उतरने के लिए लूप बनाया जाएगा। आगे सिरसा तक एक्सप्रेसवे जाएगा। जहां से लोग ईस्टर्न पेरिफेरल पकड़कर गाजियाबाद, फरीदाबाद जा सकेंगे।

छह लेन बनाने का सुझाव

Kanpur News सर्वे में सुझाव दिया गया है कि एक्सप्रेसवे को शुरुआत में ही छह लेन बनाया जाएगा, क्योंकि इसके ऊपर काफी ट्रैफिक जाएगा. जीटी रोड का ट्रैफिक भी इस पर परिवर्तित होगा। जेवर एयरपोर्ट बनने पर लोगों का आवागमन भी तेजी से बढ़ेगा। सर्वे में पाया गया कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद सीधे कनेक्विटी की जरूरत होगी। एनएचएआई टीम ने सुझाव रखा कि अगर जेवर के रास्ते हापुड़ को सीधे कानपुर-नोएडा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा तो ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। एनएचएआई द्वारा किए गए सर्वेक्षण में सुझाव दिया गया कि एक्सप्रेसवे को शुरुआत में छह लेन बनाया जाएगा। दरअसल, एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का लोड काफी ज्यादा बताया जा रहा है। जीटी रोड का ट्रैफिक भी एक्सप्रेसवे पर चलने का दावा किया गया है। इसके पूरा होने और खुलने के बाद जेवर एयरपोर्ट पर ट्रैफिक बढ़ने की भी चर्चा है।

एक्सप्रेसवे 380 किलोमीटर लंबा होगा

Kanpur News Noida Kanpur Expressway 380 किलोमीटर लंबा होगा। हापुड़ के लिए 60 किमी लंबा कनेक्टर बनाया जाएगा। परियोजना के पूरा होने की संभावित तिथि मार्च 2026 निर्धारित है। दरअसल, सर्वे में पाया गया कि जेवर एयरपोर्ट का काम पूरा होने के बाद सीधी कनेक्टिविटी की जरूरत होगी। एनएचएआई ने सुझाव दिया है कि अगर कानपुर-नोएडा एक्सप्रेसवे को आगर-जेवर के रास्ते हापुड से जोड़ा जाए तो अधिक लोग इसका लाभ उठा सकेंगे। उनका सफर आसान हो जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में बदलाव

दरअसल, पहले ये एक्सप्रेसवे कानपुर से हापुड़ के बीच बनना था, लेकिन, फिर इसमें कुछ बदलाव किए गए। अब ये एक्सप्रेसवे कानपुर और नोएडा के बीच बनेगा। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए गए हैं। सरकार लगातार जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी पर ध्यान दे रही है, जिस वजह से ये फैसला लिया गया है। इस एक्सप्रेसवे से हापुड़ को भी जोड़ा जाएगा, जिसके लिए 60 किलोमीटर लंबी कनेक्टर रोड का निर्माण किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि नोएडा-कानपुर एक्सप्रेसवे बनाने की योजना में बदलाव जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ध्यान में रखकर किया गया है। एनएचएआई के इंजीनियरों ने प्राथमिक स्तर पर काम पूरा कर लिया है। जल्द मंत्रालय की मंजूरी के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। ऐसे भी संकेत हैं कि एक्सप्रेसवे के निर्माण की योजना में बदलाव को मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

डीपीआर अप्रूव होने का इंतजार

Kanpur News इस प्रोजेक्ट में भूमि अधिग्रहण के लिए कहां-कहां जरूरत पड़ेगी। डीपीआर में इसकी भी पूरी जानकारी दी गई है। फिर राज्य सरकार की मदद से जमीन अधिग्रहण का काम करवाया जाएगा। डीपीआर में फाइनल होगा कि कॉरिडोर में कहां एलिवेटेड सेक्शन होगा, कहां अंडरपास बनेगा और कहां एंट्री और एग्जिट दिया जाएगा। अप्रूवल के बाद इस प्रॉजेक्ट पर काम शुरू करवाया जाएगा। यहा सफर हरियाली से भरा होगा। एनएचएआई के अधिकारियों के मुताबिक साल 2026 तक इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से प्रदेश के दो औद्योगिक जिलों के बीच कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इससे हजारों लोगों के लिए रोजगार का भी इंतजाम होगा

Moto GP 2023 In Greater Noida: भारत में मोटो जीपी रेस का आयोजन, फिर गुलजार होगा बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट

अगली खबर पढ़ें

Kanpur Good News: अच्छी खबर: AITH ने तैयार किया 'प्रोस्थेटिक हैंड', अब दिव्यांग अपने हाथ से कर सकेंगे काम

Kanpur
Kanpur Good News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jul 2023 07:39 PM
bookmark
  Kanpur Good News: कानपुर स्थित डॉ. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड (AITH) ने दिव्यांगो के लिए प्रोस्थेटिक हैंड तैयार किया है, जिसके  प्रयोग से दिव्यांग अब दूसरों पर निर्भर नहीं रहेंगे... आज दिव्यांगों के लिए उप्र के कानपुर से एक अच्छी खबर सामने आई, जहां संचालित डॉ. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड (AITH) ने दिव्यांगो के लिए प्रोस्थेटिक हैंड तैयार किया है, जिसकी सहायता से वह अपने काम स्वयं कर सकें और दूसरों पर उनकी निर्भरता खत्म हो जाएगी। जल्द ही यह मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा।

सेंसर व मोटर से करेगा काम

डॉ. आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड, कानपुर में दिव्यांग लोगों के लिए 'प्रोस्थेटिक हैंड' तैयार किया है। यह हैंड लगाने के बाद दिव्यांग लोग बड़ी आसानी से अपना सारा काम कर सकेंगे। अब दिव्यांगों को अपने किसी काम को कराने के लिए दूसरे की मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह खुद अपने हाथों से ही सामान को इधर से उधर उठाकर रखने में सक्षम होंगे। जल्द ही यह मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा।

दिव्यांगो के लिए होगा वरदान

[caption id="attachment_104262" align="aligncenter" width="512"]Kanpur Good News Kanpur Good News[/caption] Kanpur Good News अटल बिहारी बाजपेई रिसर्च सेंटर में इस हाथ को तैयार किया गया है। यह हाथ आम इंसानों की तरह ही काम करेगा। प्रोजेक्ट असिस्टेंट पंकज यादव ने बताया कि लैब इंचार्ज श्रीनाथ द्विवेदी के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक्स के बच्चे अमन, धात्री, तृप्ति ने मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम किया है। यह प्रोजेक्ट 8 माह पूर्व शुरू हुआ था। दो चरणों में इसकी टेस्टिंग की जा चुका है। तीसरी टेस्टिंग करने के लिए हाथ तैयार है। इन टेस्टिंग में जो भी कमियां आई उन्हें दूर कर लिया गया है। माना जा रहा है कि छह माह के अंदर इसे तैयार कर लिया जाएगा और मार्केट में भी उतार दिया जाएगा। यह दिव्यांगों के लिए वरदान साबित होने वाला है।

3डी प्रिंट का किया गया प्रयोग

Kanpur Good News पंकज यादव ने बताया कि इसे 3डी प्रिंट का प्रयोग कर के बनाया गया है। यह हाथ ऐसा होगा है कि कम से कम 500 ग्राम का वजन उठा सकता है। इसकी टेस्टिंग में सेंसर और मोटर की कमी समझ में आई थी। इस बार इसको और अपग्रेड करके बनाया जा रहा है। तीनों विद्यार्थियों ने मिलकर इसमें जो काम किया है वह काफी अच्छा है। अबकी बार इसमें फ्लैक्सी सेंसर, मसल्स सेंसर और हैवी मोटर का प्रयोग किया गया है।

कर सकेंगे सभी काम

यह ऐसा हाथ बनाया गया है, जिसके माध्यम से आप सारे काम कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह हाथ बरसात में भी खराब नहीं होगा, क्योंकि इसमें प्लास्टिक और रबर मैटेरियल का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा अगर आप पानी की बोतल को उठाना चाहते हैं तो आराम से उठा सकते हैं या अन्य किसी सामान को उठाकर इधर से उधर रखना होगा तो वह भी कर सकते हैं। दिव्यांग लोग इसको लगाने के बाद दो पहिया वाहन भी चला सकते हैं। इसके लिए राबर का प्रयोग करके हाथ की ग्रिपिंग को और बढ़ाई जाएगी ताकि ग्रिपिंग मजबूत हो तो वाहन चलाने में कोई दिक्कत ना आए।

Moto GP 2023 In Greater Noida: भारत में मोटो जीपी रेस का आयोजन, फिर गुलजार होगा बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट

अगली खबर पढ़ें

Kanpur Latest News: अपनी ही क्लास की छात्राओं और शिक्षिकाओं की फोटो एडिट कर, अश्लील विडियों बना इंस्टाग्राम पर शेयर किया

Ashlilta
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:45 PM
bookmark
Kanpur Latest News:  उत्तरप्रदेश के कानपुर नगर के एक पब्लिक स्कूल के चार नाबालिग छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । जहां छात्रों ने ऐसा कुछ कर दिया की छात्राओं और टीचरों की इज्जत ही खतरे में पड़ गई। स्कूल की शिक्षिकाएं और छात्राएं इस घटना के बाद से सदमे में हैं । ये घटना कानपुर नगर की है जहां  एक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी ही क्लास की छात्राओं और शिक्षिकाओं की फोटो को अश्लील वीडियो मे एडिट कर के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है । ये छात्र 11 कक्षा मे पढ़ते है और इन्होने अपने ही साथ मे पढ़ने वाली छात्राओं की और शिक्षिकाओं की फोटो खींच कर उनका अश्लील विडियों बनाया फिर उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया ।

11 वीं में पढ़ने वाले छात्रों की करतूत 

जैसे ही इसकी जानकारी छात्राओं के परिजनों को लगी तुरंत ही इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई। रिपोर्ट दर्ज करने वाले अभिभावको का आरोप है कि उनकी बेटियों के फोटो लेकर उन्हे एडिट कर अश्लील फोटो मे बदल कर छात्र आपस मे भेज रहे थे । उनमे कुछ फोटो वायरल भी किये गये।

चार नाबालिग छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Kanpur Latest New अभिभावकों का कहना है कि जब उन्होंनें इसका विरोध किया तो आरोपित छात्रों ने जान से मारने और झूठे मुकदमें में फँसाने की धमकी दी।

घटना की जानकारी कैसे हुई

जब एक छात्रा ने एक छात्रा ने इंस्टाग्राम पर अपना आपत्तिजनक वीडियो देखा तो इस बात का खुलासा हुआ. उसने तुरंत स्कूल में पढ़ने वाले अपने बड़े भाई से इसकी शिकायत की। पीड़ित छात्राओं के घरवालों ने जब इंस्टाग्राम चेक किया तो दर्जनों छात्राओं और शिक्षिकाओं के अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे है । Kanpur Latest New

साइबर सेल मे रिपोर्ट :

इस घटना के बाद पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों ने आपसी सहमती से स्कूल प्रसाशन से बात कर्ने की कोशिश की तो स्कूल प्रसाशन ने इस विषय पर बात करने से इंकार कर दिया। इसके बाद साइबर सेल थाने में एफआईआर दर्ज कराई। फिर पुलिस ने वहां से मामले को गुजैनी थाने में ट्रांसफर कर दिया। गुजैनी एसओ पवन कुमार ने बताया की इन छात्रों , उनके अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन से भी बातचीत की जायेगी। मोबाइल पर सबसे पहले वायरल करने वाला इंस्टाग्राम अकाउंट किसने बनाया , फोटो कहा से ली गयी ये सब जानकारी की जा रहीं है ।साथ-साथ ये भी पूछा जायेगा की किस सोफ्टवेयर के जरिए उन्होंने फोटो को अश्लील रूप दिया।ये सब जानकारी साइबर सेल की मदद से ली जाएगी । पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी छात्र किसी अश्लील साइट के लोगों के संर्पक मे तो नहीं है ।

मेरठ के किठौर में युवती के साथ हुई मणिपुर जैसी दरिंदगी, दरिंदे जबरन घसीटकर जंगल ले गए ​बीटिया को, वीडियो वायरल