Kanpur Crime News : यूपी के कानपुर की नर्वल पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। युवक ने पिता की मारपीट और नशेबाजी को लेकर खेती बेचने से परेशान होकर उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पड़ोसी को फंसाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की तो बेटे की करतूत सामने आ गई। हत्याकांड का खुलासा करके आरोपी बेटे को नर्वल थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया।
Kanpur Crime News :
पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट, पुलिस पड़ताल में खुला मामला
एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 29 अप्रैल को नर्वल थाना क्षेत्र करबिगवा निवासी राजू मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी ने पड़ोसी पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने जांच की तो परिवार पर की शक जाहिर हुआ। करीब 10 दिन की पड़ताल में पुलिस को बेटे के खिलाफ हत्या के पुख्ता साक्ष्य मिल गए। इसके बाद पुलिस ने राजू मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा उर्फ विन्स को अरेस्ट कर लिया।
पिता से परेशान होकर की हत्या
पुलिस पूछताछ में विनय फफक के रोने लगा। बोला पिता राजू मिश्रा बचपन से ही से ही मुझे दारू पीकर बुरी तरह मारते पीटते थे। कई बार उन्होंने मारपीट कर मेरे हाथ पैर तक तोड़ दिये थे। इतना ही नहीं मेरी पत्नी निर्मला को भी कई बार चप्पलों से इतना पीटा कि वह मुझे छोड़कर मायके चली गई और रिश्ता टूट गया। पिछले दो महीने से मेरे खेत बेचकर दारू पी रहे थे। विरोध करने पर 29 अप्रैल को मुझे और मेरी मां को जमकर पीटा और घर से बेदखल करने की धमकी दी।
गमछे से गर्दन घोंटकर की हत्या
बेटे ने बताया कि हम लोग दो वक्त की रोटी के लिए तबाह थे। पिता की हरकतों से आजिज होकर 29 अप्रैल की रात को ही वह जब शराब पीने के बाद घर के सामने ब्रह्मदेव चबूतरे पर लेटे थे तो गमछे से गर्दन घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सुबह रोने का नाटक किया और पड़ोसी पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। नर्वल थाने की पुलिस ने हत्यारोपी विनय मिश्रा को अरेस्ट करके जेल भेज दिया।
रंजिश के चलते फंसाने की कोशिश
हत्यारोपी बेटे ने बताया कि काफी मना करने के बाद भी गांव के ही एक व्यक्ति ने पिता की नशेबाजी का फायदा उठाकर खेत खरीद लिया था। इस बात को लेकर मन में रंजिश थी और हत्या के बाद उसके खिलाफ तहरीर देकर फंसा दिया। परिजनों ने जांच की तो हत्या की एफआईआर में नामजद गांव के किसान के खिलाफ कोई भी साक्ष्य नहीं मिले। इसके चलते जेल भेजने से पहले मामले की जांच की जा रही थी और जांच के दौरान सच्चाई सामने आने पर हत्यारोपी बेटे विनय को अरेस्ट कर लिया।