Thursday, 2 May 2024

Noida News : सेक्टर-28, 29 और सेक्टर-27 के निवासियों के लिए खुश खबरी, गंदे नाले को कवर करने का काम शुरू

Noida : नोएडा। दशकों से खुले पड़े गंदे नाले को कवर करने का काम प्राधिकरण  (Authority)  द्वारा शुरू करने पर…

Noida News : सेक्टर-28, 29 और सेक्टर-27 के निवासियों के लिए खुश खबरी, गंदे नाले को कवर करने का काम शुरू

Noida : नोएडा। दशकों से खुले पड़े गंदे नाले को कवर करने का काम प्राधिकरण  (Authority)  द्वारा शुरू करने पर 3 सेक्टरों के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
गंदा नाला 1.4 किलोमीटर लंबा है और सेक्टर वासी पिछले काफी समय से इसे कवर कराने की मांग कर रहे थे अरुण विहार (Arun Vihar) नाले को कवर कराने का काम विधिवत रूप से पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया।

Noida News

इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण (Authority) के वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल, एडीसीपी आशुतोष, एसीपी रजनीश वर्मा, योगेंद्र शर्मा, अभिषेक वर्मा के अलावा एबी आरडब्ल्यूए (RWA) अध्यक्ष आरपी सिंह, श्रीमती कविता सहित बड़ी संख्या में अरुण विहार सेक्टर 28 29 वा 37 में रहने वाले निवासी मौजूद रहे।

Noida News

कर्नल आई पी सिंह (Col. I. P. Singh) ने बताया कि 1.4 किलोमीटर लंबा है । नाला अरुण बिहार सहित सेक्टर 28 29 37 के निवासियों के लिए बेहद परेशानी पैदा करता था इसको कवर कराने के लिए कई सालों तक प्राधिकरण से संपर्क किया गया आज नाले को कवर करने का काम शुरू हो गया है। निर्माण जून के अंत तक कर लिया जाएगा। इसके कवर होने से जहां स्वास्थ संबंधी खतरे कम होंगे । वहीं बिजली के उपकरण भी कम खराब होंगे। प्राधिकरण की इस पहल से सेक्टर वासियों में काफी खुशी है।


Tribute to Sharad Yadav : अखर गया सियासी शिल्पी का यूं चले जाना

Related Post