Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के आरोपियों पर लगेगा गैंगस्टर, संपत्ति होगी ध्वस्त, 18 गिरफ्तार

Kanpur Violence: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को दोपहर बाद हुई हिंसा के मामले में योगी सरकार ने सख्ती बरती है। आरोपियों के खिलाफ जहां गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी, वहीं आरोपियों की संपत्ति की जांच कराकर जब्त किया जाएगा या ध्वस्त किया जाएगा। इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को कड़े एक्शन के निर्देश दिए है।
Kanpur Violence
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने कानपुर नगर के थाना बेकनगंज क्षेत्र में जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास किया, विरोध किए जाने पर मारपीट की गई और पथराव किया गया। इस घटना को शासन ने गंभीरता से लिया। अब तब 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उपद्रवियों के साथ-साथ साजिश करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की संपत्ति को जब्त या ध्वस्त कराया जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल वहां स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस को पर्याप्त मात्रा में वीडियो फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अमन पसंद लोगों से अपील की गई है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो ताकि शांति बरकरार रहे।
आपको बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ। पुलिस के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हाल ही में टीवी पर बहस के दौरान कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर नाराज थे और इसी के विरोध में वो इलाके की दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद बवाल हो गया। पथराव कर कई गाड़ियां तोड़ दी गईं पर फायरिंग के साथ बमबाजी भी हुई। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।
Kanpur Violence: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को दोपहर बाद हुई हिंसा के मामले में योगी सरकार ने सख्ती बरती है। आरोपियों के खिलाफ जहां गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी, वहीं आरोपियों की संपत्ति की जांच कराकर जब्त किया जाएगा या ध्वस्त किया जाएगा। इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और अधिकारियों को कड़े एक्शन के निर्देश दिए है।
Kanpur Violence
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने कानपुर नगर के थाना बेकनगंज क्षेत्र में जबरन दुकानें बंद कराने का प्रयास किया, विरोध किए जाने पर मारपीट की गई और पथराव किया गया। इस घटना को शासन ने गंभीरता से लिया। अब तब 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उपद्रवियों के साथ-साथ साजिश करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की संपत्ति को जब्त या ध्वस्त कराया जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल वहां स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस को पर्याप्त मात्रा में वीडियो फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अमन पसंद लोगों से अपील की गई है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो ताकि शांति बरकरार रहे।
आपको बता दें कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार की दोपहर जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ। पुलिस के मुताबिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हाल ही में टीवी पर बहस के दौरान कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर नाराज थे और इसी के विरोध में वो इलाके की दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे थे, जिसके बाद बवाल हो गया। पथराव कर कई गाड़ियां तोड़ दी गईं पर फायरिंग के साथ बमबाजी भी हुई। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं।







