Kanpur Fire News : 36 घंटे बाद भी धधक रही आग, एनडीआरएफ ने संभाली कमान

WhatsApp Image 2023 04 01 at 3.31.43 PM
Kanpur Fire News: Fire still burning after 36 hours, NDRF took command
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Apr 2023 09:10 PM
bookmark
Kanpur Fire News : कानपुर। यूपी के कानपुर में बांस मंडी स्थित थोक कपड़ा बाजार में लगी भीषण आग पर अग्निशमन विभाग 36 घंटे बाद भी काबू पाने में नाकाम साबित हो रहा है। धधकती हुई आग की स्थिति देखते हुए अब एनडीआरएफ की मदद ली गई है। वहीं, एक काम्प्लेक्स में दोपहर को फिर से आग भड़क जाने से व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। व्यापारियों को परिसर से बाहर करने के बाद आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। 600 दुकानें जलकर राख हुईं बात दें कि हमराज कॉम्प्लेक्स और आसपास की चार अन्य इमारतों में करीब 12 सौ दुकानों और गोदाम से रेडीमेड कपड़ों का थोक व्यापार किया जाता है। बीते गुरुवार की देर रात एआर कॉम्प्लेक्स में शार्ट सर्किट से आग भड़की थी, जिसके बाद 4 अन्य इमारतें भी आग की चपेट में आकर जलने लगीं थीं। 600 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग बुझाने के प्रयास युद्ध स्तर पर शुरू किए गए थे। 36 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। गायब दुकानदार का शव मिला हमराज कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह पांच बजे लापता दुकानदार ज्ञान चंद साहू का शव बरामद हुआ। दुकानदार की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आंखों के सामने जली मेरी दुकान गोविंदनगर निवासी भूपेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मसूद टॉवर में आरएस ट्रेडर्स के नाम से उनकी दुकान है। उनका रेडीमेड का काम है। गार्ड की सूचना पर वह परिवार संग मौके पर पहुंचे थे। हम लोग चिल्लाते-चिल्लाते थक गए कि हम लोगों को माल निकालने दिया जाए लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया। देखते ही देखते पूरे टॉवर में आग लग गई। प्रशासन द्वारा आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। अभी भी दहक रही है आग अशोकनगर निवासी कमल कुमार की नफीस टॉवर में नेहा कलेक्शन के नाम से पांच दुकानें हैं। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि लोग कह रहे हैं कि आग कंट्रोल हो गई है, लेकिन आग अभी भी लगी है। दीवारें दहक रहीं हैं। बगल के हमराज कॉम्प्लेक्स, एआर टावर में अभी भी आग धधक रही है। कभी भी आग अन्य दुकानों तक पहुंच सकती है। ईद और सहालग की वजह से हर एक व्यापारी ने लाखों रुपये का माल कर्ज लेकर मंगाया था। बेटों की चार दुकानें जल गईं किदवई नगर निवासी सुमन पांडेय ने रोते हुए बताया कि उनके तीन बेटे कृष्णा, अरविंद और सुधीर की हमराज कॉम्प्लेक्स में चार दुकानें हैं। तीन दिन पहले ही उनके बेटों ने बैंक से कर्ज लेकर लाखों रुपये का माल मंगाया था। इस अग्निकांड में चारों दुकानें जलकर राख हो गईं। सदमे में उनके तीनों बेटे बेहोश हो गए। जिसके चलते वह अपने भतीजे दीपक के साथ वहां आईं थीं। अग्निकांड से पूरा परिवार बर्बाद कपड़ा व्यापारी खेमचंद्र दुसेजा ने बताया कि उनके परिवार की मार्केट में छह दुकानें हैं। सभी जल गईं हैं। पड़ोस की मार्केट से लगी आग से पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। करीब 60 लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया। माल मुंबई, सूरत, अहमदाबाद और दिल्ली से मंगाया था। यहां से वे माल पूरी यूपी और बिहार में सप्लाई करते थे। [caption id="attachment_79079" align="aligncenter" width="452"]Kanpur Fire News: Fire still burning after 36 hours, NDRF took command Kanpur Fire News: Fire still burning after 36 hours, NDRF took command[/caption] ईश्वर की कृपा से दुकानें बच गईं व्यापारी जतिन टेकवानी की दो दुकानें आग से बच गईं लेकिन साथी व्यापारियों को हुए नुकसान से वह भी बहुत आहत दिखे। उनकी मोहन ट्रेडर्स के नाम से एक दुकान एआर टॉवर और दूसरी मसूद कॉम्प्लेक्स में है। जतिन ने बताया कि उन्होंने हाल ही में 80 लाख रुपये का माल मंगाया था। ईश्वर की ही कृपा है कि मेरी दोनों दुकानें बच गईं। हालांकि अन्य व्यापारियों के साथ बहुत बुरा हुआ है। इन कॉम्प्लेक्स में लगी आग अरजन कॉम्प्लेक्स एआर टॉवर मसूद कॉम्प्लेक्स हमराज कॉम्प्लेक्स नफीस कॉम्प्लेक्स

तेज ग​र्मी से झुलसने के लिए रहिए तैयार, जानें अप्रैल में कैसे रहेंगे मौसम के हालात

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : आसमान से गिरी मौत, मोबाइल टावर गिरने से दो की मौत, दो घायल

WhatsApp Image 2023 04 01 at 12.17.59 PM
Kanpur News: Death fell from the sky, two died due to falling mobile tower, two injured
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:46 AM
bookmark
  Kanpur News : कानपुर। यूपी के कानपुर के बिधनू में शुक्रवार देर रात बारिश के साथ तेज हवा चलने से समाधि पुलिया हनुमान मंदिर के पास लगा मोबाइल टावर गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट में भर्ती कराया है।

Kanpur News :

  बारिश के साथ तेज आंधी से हुआ हादसा हमीरपुर सिसोलर चांदी गांव निवासी राजमिस्त्री होरीलाल उर्फ मस्ताना (47) सागरपुरी में टट्टर की झोपड़ी में अकेले रहता था। शुक्रवार रात होरीलाल, खरगपुर निवासी पेंटर रामगोपाल शर्मा (40), हमीरपुर झलोखर निवासी कल्लू प्रजापति (38) और बिधनू के लखपत विहार निवासी कल्लू वाल्मीकि (35) समाधि पुलिया के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए सभी लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान टीकापुर निवासी पप्पू यादव की जमीन पर लगा मोबाइल टावर भरभरा कर धड़ाम से गिर गया। जिसमें चारों लोग दबकर कर गम्भीर रूप से घायल हो गए। नागरिकों की सहायता से निकाला बाहर सूचना पर पहुंची पुलिस ने टावर की चपेट में आए लोगों को क्षेत्रीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। जिसमें होरीलाल उर्फ मस्ताना की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने घायलों हैलट में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने रामगोपाल को भी मृत घोषित कर दिया। कल्लू वाल्मीकि और कल्लू प्रजापति की हालत नाजुक बनी हुई है। तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई मामले में बिधनू थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Ghaziabad : मुख्य सचिव ने रैपिड रेल में किया पहला सफर, कलक्टर की व्यवस्था से हुए गदगद

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : 7 महीने पहले स्टेशन से चोरी हुए थे बच्चे, नानी के लॉकेट से पकड़े गए बच्चा चोर दंपत्ति

Kanpur News : 7 महीने पहले स्टेशन से चोरी हुए थे बच्चे, नानी के लॉकेट से पकड़े गए बच्चा चोर दंपत्ति
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:40 AM
bookmark
  Kanpur News :  जीआरपी ने कानपुर सेंट्रल से अगवा तीन बच्चों की पहचान उनकी मां रीता ने कर ली है । बच्चों के गले मे पडा लॉकेट देखते ही रीता के खुशी के आंसू छलक पड़े। आरोपी दंपत्ति को बच्चा चुराने और दूसरे के सुपुर्द करने पर जेल भेज दिया गया है । बच्चों की बरामदगी जालंधर से हुई है ।

Kanpur News :

उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन से बच्चों को चुराकर बेचने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार किया है। दोनों ने बच्चों को पैसे के लिए एक निसंतान दंपति को बेच दिया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति-पत्नी बच्चों को निसंतान दंपति को 20-20 हजार रुपये में बेच देता था।जानकारी के मुताबिक पिछ्ले वर्ष 14 व 15 सितंबर की रात कुर्ला,काकन हवेली,मैनपुरी निवासी प्रमोद यादव की पत्नी रीता सेंट्रल स्टेशन आई थी।वह बगल मे तीन बच्चों के साथ बैठी रेनू उर्फ अंजली को अपने बच्चों की सुपुर्दगी मे देकर उन्नाव का टिकट लेने गई थी ।फिर जब लौट कर आई, तो उसके बच्चों के साथ दोनों पति-पत्नी गायब थे। पीड़ित मां का कहना है कि उसके बच्चे सात महीने पहले चोरी हो गए थे। जीआरपी ने तीन दिन बाद अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी थी। पुलिस ने उसके पति आशीष को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर तीनो बच्चे पड़ोसी कामेश्वेर यादव और उनकी पत्नी मीरा के पास से बरामद कर लिये गये ।रेनू ने बताया की तीनों बच्चों को लेकर जालंधर पति के पास चली गई थी ।इन दोनों ने ही महिला के बच्चों को चुराया था और जालंधर में ले जाकर के बच्चों को एक निसंतान मां-बाप को 20-20 हजार रुपये में बेच दिया था। पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि आखिर उन्होंने कितने को बच्चों को इस तरह बेचा है।

Uorfi Javed- अतरंगी कपड़ो की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने मांगी माफी, कहा-‘ दिखेगा अब बदला रूप’