Karauli Baba : कानपुर। यूपी के कानपुर में करौली धाम के बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया विवादों में घिर गए हैं। उन पर एक भक्त ने सेवादारों से पिटवाने का आरोप लगाया है। उसके बाद से करौली बाबा के खिलाफ लोगों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है। बुधवार को बाबा और उनके परिवार के खिलाफ एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने जमीन कब्जाने का लगाया आरोप, वहीं मेडिकल स्टोर संचालक ने बाबा पर लगाए पत्नी को दूर करने का आरोप लगाया है। एसओ को दिए जांच के आदेश दिये गए। इस मामले में कानपुर पुलिस करौली बाबा से पूछताछ कर आश्रम से बाहर निकली लेकिन उनका बयान दर्ज नहीं कर पाई।
Karauli Baba :
बाबा ने बयान दर्ज कराने से किया मना
दरअसल अधिवक्ता डा. देवेन्द्र द्विवेदी जब शिकायत करने पहुंचे उस समय पुलिस कमिश्नर किसी वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त थे, उनके स्थान पर स्टॉफ अफसर अशोक कुमार सिंह ने अधिवक्ता की शिकायत सुनी। अधिकारी ने बिधनू थानेदार को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। इस मामले में कानपुर पुलिस करौली बाबा से पूछताछ करने आश्रम गई, लेकिन उसे वह उनका बयान दर्ज नहीं कर पाई। करौली बाबा ने कहा कि वह अपने वकील से बात करने के बाद ही अपना बयान दर्ज कराएंगे। इस पर पुलिस का कहना है कि आश्रम उन्हें लिखित में दे कि उनके पास आश्रम में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग नहीं है।
ट्रस्ट की आड़ में गोरखधंधा
कानपुर कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता डा. देवेन्द्र द्विवेदी ने पुलिस कमिश्नर के स्टॉफ अफसर को जानकारी दी कि आराजी संख्या 1858 व 1859 करौली पिपरगवां में संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा ने पत्नी और बेटे के नाम पर लवकुश विद्या आश्रम नाम से ट्रस्ट बनाया था, लेकिन उसका गलत इस्तेमाल करते हुए उन्होंने ट्रस्ट की आढ़ में लोगों को भूत प्रेत और पितृ दोष उतारने के नाम पर बरगलाना शुरु कर दिया। इससे उन्होंने बेतहाशा धन उगाही की।
बाबा के यूट्यूब चौनल के खिलाफ शिकायत
पुलिस कमिश्नर स्टॉफ अफसर अशोक सिंह ने बताया कि करौली बाबा के खिलाफ एक अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। उसकी सुनवाई करने के साथ ही बिधनू थाना प्रभारी को मामले में जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अधिवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि बाबा ने अपने यूट्यूब चौनल ईश्वरीय चिकित्सा विज्ञान केन्द्र में धर्म को लेकर गलत बातें भी की हैं। उन्होंने दो वीडियो के लिंक भी उपलब्ध कराए हैं।
बाबा के कारण पत्नी गई मायके
इटावा के भरतना निवासी मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ पोरवाल ने बाबा पर गंभीर आरोप लगाया है। सौरभ ने बताया कि अगस्त 2022 में आगरा निवासी उनकी सास बाबा के संपर्क में आई थीं। इसके बाद उन्होंने उन्हें शराब छुड़वाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद उनकी पत्नी स्वीटी भी बाबा की बातों में फंसकर करीब 90 हजार रुपये हवन, मारण व मिलान, रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा कर करा लिए। इसके बाद भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इस बात को लेकर जब उनकी पत्नी से विवाद हुआ, तो वह घर छोड़कर मायके चली गई। बाबा ने पूरी लाइफ तबाह कर दी।
Purvanchal Expressway पर अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, युवक की मौत, 8 घायल
कूड़ा डालने की जगह पर बाबा ने किया कब्जा
अब तक बाबा के खौफ से चुप रहने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि करौली बाबा उर्फ संतोष भदौरिया ने राजस्व विभाग में सेटिंग कर करौली गांव में घूर (कूड़ा डालने की जगह) की जगह भी कब्जा कर ली। ग्रामीणों की मानें, तो आश्रम के सामने चकबंदी के दौरान ग्रामीणों को घूर डालने की जमीन आवंटित हुई थी।