Kanpur News : शादी के 24 वें दिन युवक ने लगाया मौत को गले,नहीं बर्दाश्त कर पाया जुल्म

Kanpur News :
घटना के बाद परिवार वाले एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे और मार पीट करने लगे। पुलिस ने समझाबुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक का नाम अभयराज बताया जा रहा है । मृतक के पिता दिनकर का कहना है की उनका बेटा ऑटोपार्ट्स की दुकान मे काम करता था जो शिव कटरा मे थी। मृतक के पिता ने बताया की उनके बेटे ने 12 मार्च को रंजना नाम केआर महिला से शादी की थी जिसके पहली शादी से दो बच्चे थे। अभयराज ने 30 -30 हजार के चार लोन ले रखे थे। जिसकी वजह से उसको आर्थिक समस्याओं का सामना कर पड़ रहा था। पिता दिनकर की पत्नी भी अभयराज की शादी से खुश नही थी। जिसकी वजह से उनके बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे । दिनकर का आरोप है कि पत्नी रानी देवी ने अभयराज पर घर से पैसे चोरी करने का आरोप लगाया था और उसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी मे की थी। जिसपर पुलिस ने अभयराज को बंद करके पीटा भी था। इसके बाद मौके का फायदा उठाकर सूदखोरो ने भी अभयराज को पीटा था। इतना ही नहीं महिला होमगार्ड से बहू रंजना को भी पिटवाया गया था। सभी परिस्थितयों से परेशान हो कर बेटे ने देर रात छत के कुंडे से लटककर फाँसी लगा ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।UP News : भोजपुरी हीरोइन आकांक्षा की मां सीबीआई जांच की आकांक्षी
अगली खबर पढ़ें
Kanpur News :
घटना के बाद परिवार वाले एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे और मार पीट करने लगे। पुलिस ने समझाबुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक का नाम अभयराज बताया जा रहा है । मृतक के पिता दिनकर का कहना है की उनका बेटा ऑटोपार्ट्स की दुकान मे काम करता था जो शिव कटरा मे थी। मृतक के पिता ने बताया की उनके बेटे ने 12 मार्च को रंजना नाम केआर महिला से शादी की थी जिसके पहली शादी से दो बच्चे थे। अभयराज ने 30 -30 हजार के चार लोन ले रखे थे। जिसकी वजह से उसको आर्थिक समस्याओं का सामना कर पड़ रहा था। पिता दिनकर की पत्नी भी अभयराज की शादी से खुश नही थी। जिसकी वजह से उनके बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे । दिनकर का आरोप है कि पत्नी रानी देवी ने अभयराज पर घर से पैसे चोरी करने का आरोप लगाया था और उसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी मे की थी। जिसपर पुलिस ने अभयराज को बंद करके पीटा भी था। इसके बाद मौके का फायदा उठाकर सूदखोरो ने भी अभयराज को पीटा था। इतना ही नहीं महिला होमगार्ड से बहू रंजना को भी पिटवाया गया था। सभी परिस्थितयों से परेशान हो कर बेटे ने देर रात छत के कुंडे से लटककर फाँसी लगा ली। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।UP News : भोजपुरी हीरोइन आकांक्षा की मां सीबीआई जांच की आकांक्षी
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







