Kanpur News : शादी के 24 वें दिन युवक ने लगाया मौत को गले,नहीं बर्दाश्त कर पाया जुल्म

WhatsApp Image 2023 04 05 at 3.28.09 PM
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:13 PM
bookmark
  Kanpur News :  कानपुर के चकेरी जगई पुरवा आनंद नगर मे पारिवारिक विवाद मे उलझ कर एक युवक ने मानसिक तनाव मे आकर छत के कुंडे से लटक कर  अपनी जान दे दी। बुधवार की सुबह युवक की पत्नी ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुच गयी और शव को नीचे उतारकर कांशीराम अस्पताल ले गई , जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

Kanpur News :

घटना के बाद परिवार वाले एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे और मार पीट करने लगे। पुलिस ने समझाबुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक का नाम अभयराज बताया जा रहा है । मृतक के पिता दिनकर का कहना है की उनका बेटा  ऑटोपार्ट्स की दुकान मे काम करता था जो शिव कटरा मे थी। मृतक के पिता ने बताया की उनके बेटे ने 12 मार्च को रंजना नाम केआर महिला से शादी की थी जिसके पहली शादी से  दो बच्चे थे। अभयराज ने 30 -30 हजार के चार लोन ले रखे थे। जिसकी वजह से उसको आर्थिक समस्याओं का सामना कर पड़ रहा था। पिता दिनकर की पत्नी भी अभयराज की शादी से खुश नही थी। जिसकी वजह से उनके बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे । दिनकर का आरोप है कि पत्नी रानी देवी ने अभयराज पर घर से पैसे चोरी करने का आरोप लगाया था और उसकी रिपोर्ट पुलिस चौकी मे की थी। जिसपर पुलिस ने अभयराज को बंद करके पीटा भी था। इसके बाद मौके का फायदा उठाकर सूदखोरो ने भी अभयराज को पीटा था। इतना ही नहीं महिला होमगार्ड से बहू रंजना को भी पिटवाया गया था। सभी परिस्थितयों से परेशान हो कर बेटे ने देर रात छत के कुंडे से लटककर फाँसी लगा ली। पुलिस पूरे  मामले की जांच कर रही है ।

UP News : भोजपुरी हीरोइन आकांक्षा की मां सीबीआई जांच की आकांक्षी

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : सिपाही को हेलमेट ना लगाना पड़ा महंगा, कटा एक हजार का चालान

Screenshot 2023 04 05 095136
Kanpur News: The expensive soldier was fined one thousand for not wearing a helmet
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:01 AM
bookmark
  Kanpur News :  कानपुर की सड़कों पर अगर आप वाहन लेकर चल रहे हैं। तो अब आप हो जाइए सावधान और यातायात नियमों का रखें ध्यान। क्योंकि अब आम हो या खास फिर चाहें पुलिसकर्मी ही क्यों न हों यातायात नियम सबके लिए बराबर हैं।  सभी को यातायात नियम का पालन करना पड़ेगा नहीं तो जुर्माने के लिए तैयार रहें।

Kanpur News :

  टाटमिल चौराहे पर डीसीपी ट्रैफ़िक के चेकिंग अभियान मे वर्दीधारी सिपाही फंस गया। नियमो का उल्लंघन कर रहे सिपाही को डीसीपी ने उसे रोका और पूछताछ कर 1 हजार का चलान कर दिया। मंगलवार को डीसीपी ट्रैफ़िक रवीना त्यागी टाटमिल पर ट्रैफिक व्यवस्था देखने पहुची थी । चौराहे पर बने नये कॉरिडोर के प्रति लोगो को जागरुक कर रही थीं । इसी दौरान बिना हेलमेट बाइक से एक सिपाही उन्हे आता दिखा । जिसको देखकर डीसीपी ट्रैफिक ने  तत्काल सिपाही को रोक लिया और जमकर फटकार लगाई। डीसीपी ने सिपाही से हेलमेट के बारे मे पूछा तो उसके पास कोई जवाब नही था। जब पोस्टिंग के बारे मे उससे पूछा गया तो उसने खुद को लखनऊ मे तैनात बताया। इसके पहले वह कुछ भी बोल पाता डीसीपी ने उसका 1 हजार का चालान काट दिया। इससे तीन दिन पूर्व डीसीपी ने एक सिपाही का  पांच हजार रूपये का चालान कर दिया था। डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि यातायात नियम का पालन सभी को करना है। फिर चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों ना हो। जो भी यातायात नियम का पालन नहीं करेगा। उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।

Tribute : जयंती पर मोदी ने दी जगजीवन राम को श्रद्धांजलि

अगली खबर पढ़ें

Kanpur News: कानपुर में मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड लॉन्च: मुंबई के बाद यूपी का पहला शहर

Metro
Kanpur News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:36 AM
bookmark
    Kanpur News: यूपी का कानपुर ,मुंबई के बाद पहला शहर बन गया है, जहां मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड लांच किया गया है। कानपुर में मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने मेट्रो के वन नेशन वन कार्ड की तर्ज पर गो स्मार्ट कार्ड यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया। इससे पहले मुख्य सचिव ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन से लेकर आईआईटी स्टेशन तक सफर भी किया। आईआईटी स्टेशन के अंदर मेट्रो के गो-कार्ड को लॉन्च किया गया।

मेट्रो, बस, पार्किंग, रीटेल सेवाओं के लिए भी इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकेगा

मुख्य सचिव ने बताया कि यूपी में कानपुर मेट्रो पहली ऐसी मेट्रो हैं, जहां वन नेशन, वन कार्ड की तर्ज पर मेट्रो स्मार्ट गो कार्ड को लॉन्च किया गया है। इससे पहले मुंबई में इस तरह के कार्ड दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आगरा में जल्द ही मेट्रो का शुभारंभ किया जाएगा

Kanpur News: 100 रुपए में बनेगा एनसीएमसी कार्ड

मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, 100 रुपए में एनसीएमसी कार्ड (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) बनवाने के लिए देने होंगे। ये नॉन-रिफंडेबल होंगे। कार्ड में न्यूनतम रिचार्ज 100 रुपए और अधिकतम 2 हजार रुपए तक रिचार्ज करा सकेंगे। इसे मेट्रो स्टेशन के काउंटर, टिकट वेंडिंग मशीन, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या मेट्रो के मोबाइल एप द्वारा रिचार्ज किया जा सकेगा। यूपीएमआरसी और बैंकों की वेबसाइट से भी रिचार्ज कर सकेंगे।

देशभर के किसी भी परिवहन में कर सकेंगे प्रयोग

कानपुर में बने मेट्रो गो कार्ड को देश के किसी भी परिवहन सेवा में प्रयोग किया जा सकेगा। यह एक इंटर-ऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है। एनसीएमसी स्वीकार करने वाले देश के दूसरे मेट्रो, बस, पार्किंग, रीटेल सेवाओं के लिए भी इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकेगा।

Kanpur News: एनसीएमसी कार्ड की विशेषताएं

कानपुर मेट्रो के इस डेबिट या क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट कार्ड के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा। इसे लेने के बाद यात्रियों को अलग से टिकट खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं होगी।कार्ड से हर यात्रा पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा। अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट कार्ड की तरह प्रयोग कर सकेंगे।23 बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को एनसीएमसी कार्ड प्रदान कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बैंक कानपुर मेट्रो में ये सुविधा प्रदान कर रहे हैं। एनसीएमसी कार्ड से मेट्रो में यात्रा के लिए क्यूआर टिकट खरीदने की सुविधा होगी।

Dayashankar and Swati Singh Divorce: पति के लिए मायावती से टकराने वाली स्वाति सिंह ने,11साल बाद लिया तलाक