Friday, 29 November 2024

Kashi Tamil Sangamam के तहत तमिलनाडु के 216 यात्रियों ने प्रयागराज दर्शन किया

Kashi Tamil Sangamam: काशी तमिल संगमम के तहत तमिलनाडु से 210 यात्री सोमवार को यहां पहुंचे और उन्होंने नावों से…

Kashi Tamil Sangamam के तहत तमिलनाडु के 216 यात्रियों ने प्रयागराज दर्शन किया

Kashi Tamil Sangamam: काशी तमिल संगमम के तहत तमिलनाडु से 210 यात्री सोमवार को यहां पहुंचे और उन्होंने नावों से यहां गंगा-यमुना के पावन संगम और लेटे हनुमान जी का दर्शन किया। साथ ही इन यात्रियों ने प्रयागराज भ्रमण के तहत चंद्रशेखर आजाद पार्क जाकर वह स्थान देखा जहां शहीद चंद्रशेखर आजाद ने आत्म बलिदान किया था।

Kashi Tamil Sangamam

जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार खत्री ने बताया कि काशी तमिल संगमम के तहत तमिलनाडु से 216 लोग आए। उन्होंने बताया कि इन यात्रियों के समक्ष संगम तट को दो संस्कृतियों के संगम के तौर पर प्रस्तुत किया गया जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि संगम तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, तमिलनाडु से आये यात्रियों ने संगम तट पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली और सैंड आर्ट देखा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को संगम की सैर कराई गई और उन्हें अक्षयवट, शंकर विमान मंडपम मंदिर और लेटे हनुमान मंदिर का दर्शन कराया गया।

खत्री ने बताया कि इस आयोजन में स्थानीय तमिल लोगों को भी शामिल किया गया है जिससे तमिलनाडु से आए यात्रियों को अपनत्व का एहसास कराया जा सके। उन्होंने बताया कि आज यहां उत्तर भारत और दक्षिण भारत की संस्कृतियों का संगम दिखा।

तमिलनाडु से आईं विधि की अंतिम वर्ष की छात्रा संध्या ने कहा कि हमारा बहुत ही अच्छा स्वागत हुआ। हमें यहां आकर यह नहीं लगा कि हम मेहमान हैं, बल्कि हमें ऐसा लगा कि हम यहां रहने के लिए आए हैं। यहां लोगों का जो प्यार मिला है, उससे हम बेहद खुश हैं।

उन्होंने कहा कि यहां संगम तट पर आकर हमें आध्यात्मिक जुड़ाव का अनुभव हो रहा है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आईआरसीटीसी और आईआईटी मद्रास को बहुत धन्यवाद देना चाहूंगी जिनकी वजह से यह शानदार यात्रा संभव हो सकी।

तमिलनाडु से आए जनगण ने कहा कि मैं यहां आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यहां के लोगों ने हमारा बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। हमारे प्रधानमंत्री ने इस आयोजन को बहुत आसान बना दिया और मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई।

रोबोटिक्स में एमटेक की पढ़ाई कर रहे भावेश ने कहा, “रामेश्वरम से काशी तक की यात्रा बहुत अच्छी रही। कल हमने काशी विश्वनाथ भगवान का दर्शन किया और इसके बाद शिक्षा मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) से मिले। प्रधानमंत्री के साथ हमारी फोटो खींची जाएगी, हमारा ऐसा स्वागत होगा, हमने सोचा भी नहीं था।”

Ajab Gajab सस्ता लहंगा पड़ गया महंगा, दुल्हन ने तोड़ी शादी

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post