Saturday, 19 October 2024

लिफ्ट में हो रहे हादसों में नहीं हो रही कमी

Lucknow News लखनऊ (चेतना मंच)। आजकल मल्‍टी स्‍टोरी कल्‍चर का चलन दिल्‍ली एनसीआर सहित पूरे देश में तेजी से हो रहा…

लिफ्ट में हो रहे हादसों में नहीं हो रही कमी

Lucknow News लखनऊ (चेतना मंच) आजकल मल्‍टी स्‍टोरी कल्‍चर का चलन दिल्‍ली एनसीआर सहित पूरे देश में तेजी से हो रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद आदि शहरों में इन मल्‍टी स्‍टोरी बिल्‍डंगों वाले सोशायटियों का जाल सा बिछा हुआ है। और इन बिल्‍डंगों में बिना लिफ्ट के आना जाना संभव नहीं है। हर बिल्डिंग में कई कई लिफ्ट लगे होते हैं। लेकिन इनका जो बेहतर रखरखाव होना चाहिए वो हर जगह नहीं हो रहा है। इसलिए देश में लिफ्ट हादसे आए दिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लखनऊ में एक बिल्डिंग में एक छोटी बच्‍ची फंसी हुई नजर आ रही है।

लखनऊ में हुई यह घटना

ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां का एक वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटी बच्ची लिफ्ट में फंसी दिखाई दे रही है। वीडियो लिफ़्ट के अंदर लगी सीसीटीवी का है। सूत्रों के मुताबिक अपार्टमेंट की इस लिफ्ट में ये बच्ची 20 मिनट तक फंसी रही। वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची मदद की गुहार लगा रही है। पूरा मामला कुर्सी रोड पर जनेश्वर इनक्लेव अपार्टमेंट का है। लिफ्ट में फंसने की घटनाएं नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी तेजी से बढ़ रहीं हैं। यहां भी गाहे बेगाहे किसी ना किसी सोसाइटी से लिफ्ट में फंसने, उसके अटकने आदि की घटनाएं आम हो गई हैं। कुछ घटनाएं तो लिफ्ट के गिरने की भी हुई हैं। उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में इन हादसों ने सबको परेशान कर दिया है अभी तक दिल्ली से सटे नोएडा से ही लिफ्ट के ऐसे मामले सामने आते थे।

Lucknow News

ग्रेटर नोएडा में तो लिफ्ट गिरने की हो चुकी है घटना

ग्रेटर नोएडा में तो लि‍फ्ट लगाते समय गिरने का बड़ा हादसा भी हाल के दिनों में चर्चित रहा है जिसमें नौ लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। जब तक बाकायदा लि‍फ्ट लगाने से पहले और बाद में इसकी सुरक्षा संरक्षा की व्‍यवस्‍था नहीं की जाएगी ऐसे हादसे होते रहेंगे।इसका रखरखाव मेंटिनेंस लगातार नियमित रूप से होता रहे यह बहुत जरूरी है।

 

इस काम के बिना अधूरी है हिन्दुओं की शादी, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post