Saturday, 14 September 2024

Lucknow News : काम ऐसा करें कि उदाहरण बन जाए : सुरेश खन्ना

  Lucknow News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से शहर की सरकार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी समेत यूपी…

Lucknow News : काम ऐसा करें कि उदाहरण बन जाए : सुरेश खन्ना

 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से शहर की सरकार की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी समेत यूपी के अलग- अलग शहरों में मेयर और पार्षद शपथ ले रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ में कार्यक्रम को आयोजित किया जा गया है। इसमें महापौर सुषमा खर्कवाल के साथ 110 वार्डो के पार्षद शपथ ग्रहण की। बता दें शहर के 110 वार्ड में सबसे ज्यादा सीट बीजेपी जीती है। बीजेपी ने 80 सीट पर जीत हासिल किया है। इसके बाद 21 सीट पर सपा, 4 पर कांग्रेस, 4 निर्दल और एक सीट बसपा के खाते में गया है। वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

Lucknow News :

 

काम ऐसा हो कि उदाहरण बन जाए- सुरेश खन्ना

इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि बाहर का आदमी जब लखनऊ आता है तो मॉडल सिटी के रूप मे देखना चाहता है। लखनऊ 45 लाख आबादी वाला शहर है यहां रोजाना करीब 5 लाख लोग रोज़ आते जाते हैं। PM ने स्वछता अभियान की शुरुआत की। इसलिए उस अभियान में सभी पार्षद, नगर निगम विभाग और शहरवासी अपना योगदान दें। जिससे की लखनऊ पूरी तरह से गंदगी मुक्त रहे। सुरेश खन्ना ने कहा कि 1 साल में नगर निगम और नए पार्षद ऐसा काम करें ताकि उदाहरण बन जाए। इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान ये लोग रहे मौजूद

दोपहर करीब 12.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजित किया गया लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब शपथ सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और मेयर सुषमा खर्कवाल को शपथ दिलाई। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सिंह, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज बोरा, विधायक आशुतोष टंडन, कमिश्नर रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौजूद रहे। वहीं विपक्ष की तरफ से कोई नेता इस कार्यक्रम शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा।

जाने कौन हैं सुषमा खरकवाल

लखनऊ की नवनिर्वाचित मेयर सुषमा खर्कवाल की बात करें तो वो मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली है। सुषमा पिछले करीब 30 सालों से बीजेपी से जुड़ी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय से पार्टी से जुड़ी सुषमा उस दौर में भी दो छोटे बच्चे होने के बाद भी रैलियों में स्कूटर से आती थी उनके पति सेना से रिटायर हुए है। बता दें कि पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया के बाद यह दूसरा मौका होगा जब राजधानी में मेयर की कमान महिला संभाल रही हैं।

UPSC की परीक्षा पास करके IAS बने युवाओं को भी लपेट रही है जातीयता

Related Post1