Wednesday, 15 January 2025

Lucknow Transfer News: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर तबादला, 18 जिलों के सीएमओ बदले, देखें पूरी लिस्ट

  Lucknow Transfer News:Sandip Tiwari/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर…

Lucknow Transfer News: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर तबादला, 18 जिलों के सीएमओ बदले, देखें पूरी लिस्ट

 

Lucknow Transfer News:Sandip Tiwari/ लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। बुधवार देर रात 18 जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। शासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक, डा० अशोक कुमार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपुर, डा० गीतम सिंह को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय छिबरामऊ कन्नौज से मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर, डा० रोहतास कुमार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय / स्वाशासी हरदोई से मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई में तैनाती दी गई है।

डा० संजय जैन बने अयोध्या के सीएमओ

डा० संजय जैन बने अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी,
डा० अश्वनी कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र, डा० सुशील कुमार वर्मा को वरिष्ठ परामर्शदाता, एम०एम०जी० जिला चिकित्सालय गाजियाबाद से मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरेया, डा० रमेश चंद्र गुप्ता संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवीपाटन मंडल गोंडा से मुख्य चिकित्सा अधिकारी मैनपुरी, डॉक्टर संजय जैन वरिष्ठ परामर्शदाता, डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल से मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या, डॉ अंशुमान सिंह को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली से मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी, डॉक्टर देश दीपक को जिला कुष्ठ रोग अधिकारी हरदोई से मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर बनाया गया है।

डॉक्टर नंद कुमार बने गोरखपुर के सीएमओ

डॉ राम बदन राम वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय बाराबंकी से मुख्य चिकित्सा अधिकारी फिरोजाबाद, डॉ राजीव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली से मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुरादाबाद डॉ हरपाल सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर डॉक्टर सीएल वर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता टीबी सप्रू चिकित्सा प्रयागराज से मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर, डॉक्टर नंद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ, डॉ सत्यपाल सिंह को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमरोहा से मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमरोहा, डॉक्टर इम्तियाज को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डॉक्टर अजय प्रताप सिंह को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा से मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती बनाया गया है।

स्वास्थ्य निदेशालय ने जारी की थी तबादला नीति

बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को स्वास्थ्य निदेशालय ने तबादला नीति जारी की थी इस तबादले नीति के अनुसार पांच साल जिले और आठ साल मंडल में पूरे करने वाले कर्मचारी ट्रांसफर के दायरे में आते हैं। ऐसे में उन सभी कर्मचारियों का तबादला किया जाना है जो पांच साल से एक ही जिले या आठ साल से एक ही मंडल में अपनी सेवा दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में समूह क, ख, ग व घ के संवर्ग के कर्मचारियों के स्थानान्तरण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए थे।

IIT Bombay : दुनिया में बजा भारत के शिक्षण संस्थानों का डंका,आईआईटी मुंबई शीर्ष 150 की सूची में

Related Post