Friday, 22 November 2024

UP News : सीएम योगी ने मंत्रियों संग देखी फ़िल्म द केरल स्टोरी

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी स्थित लोकभवन में शुक्रवार को चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’…

UP News : सीएम योगी ने मंत्रियों संग देखी फ़िल्म द केरल स्टोरी

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी स्थित लोकभवन में शुक्रवार को चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट के मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भी मौजूद रहे। इस फिल्म की विशेष स्क्रिनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मिडिया नेटवर्क के सहयोग से किया गया है। वहीं इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा की महिला मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महिला सदस्यों को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे।

UP News:

केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के साथ ही उन्हें आतंकी बनाने से संबंधित घटनाओं पर आधरित इस फिल्म की विषय वस्तु को लेकर देश भर में काफी विवाद देखने को मिल रहा है। वहीं पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने द केरल स्टोरी’ फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। हलाकि मुख्यमंत्री ने इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर चुके हैं।

बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की थी। इसके दौरान निर्माता विपुल शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म देखने का आग्रह किया।

ये फिल्मी कहानी है केरल की उन 32 हजार लड़कियों और महिलाओं की जिनकी गुमशुदगी के राज़फाश का दावा इस फिल्म में किया गया है। मजहबी कट्टरता का इस्तेमाल करके कैसे हजारों हजार मासूम लड़कियों को आतंकवाद और गुलामी के रास्ते पर धकेला जा रहा है। ये कहानी उसी सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है।

Noida News: ये चोर हैं कुछ खास, लग्जरी कार में सवार होकर करते हैं चोरी

Related Post