Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर के विकास के लिए खोला खजाना, 4378 करोड़ का बजट पास

Gn
Greater Noida: Greater Noida Authority opens treasury for the development of the city, budget of 4378 crores passed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:43 AM
bookmark
जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे लगभग 1000 करोड़ रुपये, विकास कार्यों पर 1244 करोड़ रुपये की रकम होगी खर्च, जेवर एयरपोर्ट के लिए 450 करोड़ रुपये का बजट मंजूर, गावों के विकास पर 287 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य। ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 4378 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। औद्योगिक विकास आयुक्त व नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 21 अप्रैल को संपन्न बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग गई है। इस बार के बजट में सर्वाधिक जोर लोन चुकाने के साथ ही जमीन अधिग्रहण और इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने तथा गांवों व सेक्टरों के विकास कार्यों पर रहेगा। विगत वर्ष 5103 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते 1440 करोड़ रुपये ही खर्च हो सका। इसे देखते हुए ही वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट तैयार किया गया है।

Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा के प्रति औद्योगिक निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है। तमाम निवेशक उद्योग लगाने के लिए जमीन मांग रहे हैं। उनको जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है। इस वजह 2023-24 के बजट में जमीन अधिग्रहण और इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक जोर दिया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का लक्ष्य है। प्राधिकरण इस साल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर भी विशेष फोकस कर रहा है। इसके लिए लगभग 1244 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। इस साल गावों के विकास पर 287 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य है, जो कि पिछले साल 239 करोड़ रुपये था। जेवर एयरपोर्ट के लिए भी 450 करोड़ रुपये बजट रखा गया है। विगत वर्ष यह धनराशि 350 करोड़ रुपये थी।

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के स्वीमिंग पूल में डूबने से छात्र की मौत, मचा कोहराम

प्रमुख सड़कों के विकास के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट

ग्रेटर नोएडा की दो प्रमुख सड़कों के विकास के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। हिंडन ब्रिज के निर्माण के लिए 30 करोड़, गौतमबुद्ध विवि के लिए 41.50 करोड़ रुपये की धनराशि बजट में स्वीकृत की गई है। सेक्टरों में सामुदायिक केंद्रों को विकसित करने पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा में नए बिजलीघरों के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुुआ है। विगत वर्ष इस मद में 300 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की गई थी। ग्रेटर नोएडा के शहरी एरिया के रखरखाव पर लगभग 704 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जो कि विगत वर्ष से 214 करोड़ रुपये अधिक है। इस साल प्राधिकरण को लगभग 4378 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति की उम्मीद है, जिसमें 1500 करोड़ रुपये का लोन और आवंटियों से प्राप्त होने वाली रकम के साथ भी शामिल है। इस बैठक में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास नरेंद्र भूषण, नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ अदिति सिंह, एसीईओ मेधा रूपम, एसीईओ अमनदीप डुुली, एसीईओ आनंद वर्धन आदि अधिकारागण मौजूद रहे।

Greater Noida

कहां कितना होगा खर्च

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूंजीगत कार्यों पर करीब 575 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव किया गया है। यह धनराशि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्पोट्रर्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण, ग्रेटर नोएडा ईस्ट व वेस्ट में बड़े ग्राउंड (फुटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन और कुश्ती कोर्ट) का निर्माण, सेक्टरों में मल्टीपरपज हॉल/कम्युनिटी सेंटर का निर्माण, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कार्यालय का अवशेष निर्माण कार्य, नॉलेज पार्क फोर के कार्यालय में फसाड लाइट, एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और जेवर एयरपोर्ट के भुगतान शामिल हैं।

Eid 2023 : कल देशभर में मनाई जाएगी ईद, जानिये कैसे शुरू हुई ईद और क्यों हैं ये खास?

डिफाल्टरों पर चलेगा चाबुक

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने बोर्ड बैठक के दौरान आवंटियों पर बकाया धनराशि की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी आवंटी बकाया धनराशि नहीं दे रहे हैं, उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाए। वे चाहे बिल्डर हों, उद्यमी हों या फिर अन्य कोई आवंटी हों। उनसे जमा धनराशि की नियमानुसार कटौती करते हुए वापस किया जाए। प्राप्त भूखंडों को नई स्कीम में शामिल करते हुए आवंटित किया जाए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि प्रॉपर्टी से जुड़े सभी विभागों के टॉप 50 आवंटियों को चिंहित किया गया है। उनको नोटिस जारी कर आवंटन निरस्त किया जा रहा है। बैठक में अब तक आवंटनों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow News: अलविदा की नमाज में मेयर प्रत्याशी ने दी ईद की मुबारकबाद, बोलीं- चुनाव में नहीं है कोई चुनौती

Mayor 1
Lucknow News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:15 PM
bookmark
  Lucknow News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का शंखनाद हो चुका है। पहले चरण में मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है। यूपी के 9 मंडलों में होने वाले इस चुनाव के लिए अलग- अलग राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी जीतने के हर संभव प्रयास करने लगे हैं। वहीं लखनऊ से समाजवादी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार वंदना मिश्रा भी चुनावी मैदान पूरे दमखम के साथ उतर गई हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार यानी अलविदा की नमाज के दौरान वो टीले वाली मस्जिद पहुंची। जहां नमाजियों से मुलाकात कर उन्हें ईद की बधाई दी। बता दें कि ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म का खास और बड़ा त्योहार माना जाता है।

सपा ने विकास की दिशा में किया काम

इस दौरान सपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं इस चुनाव में कोई चुनौती नहीं मान रही हूं। मेरे साथ जनता का साथ है। इसलिए पूरे भरोसा है कि जनता हमें अपना आशीर्वाद देकर जीत दिलाने का काम करेगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान हुए कामों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि सपा जैसा काम लखनऊ में किसी ने नहीं किया है। जिस दिशा में देखेंगे उधर समाजवादी का काम दिखेगा मेट्रो देख लीजिए, जानेश्वर मिश्र पार्क, राममनोहर लोहिया पार्क यहां तक राममनोहर लोहिया अस्पताल तक बनवाया गया।

यूपी में दो चरणों में होगा नगर निकाय चुनाव

Lucknow News: मेयर प्रत्याशी बंदना ने कहा कि सपा सरकार में हेरिटेज जोन भी डेवलप किया गया। जिससे लोगों को ताजा साँस लेने का मौका मिला। सपा सरकार में ही पुरानी ऐतिहासिक परंपराओं को जीवित किया गया। वर्तमान सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है। लेकिन ऐसा सच करने के लिए अखिलेश यादव ने गोमती नगर में शीरोज रेस्टोरेंट के जरिए एसिड अटैक से पीड़ित बेटियों को रोजगार देने का काम किया। बता दें कि यूपी में 4 मई को पहले चरण में मतदान होंगे वहीं दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। इसके बाद 13 मई को मतगणना होगी।

अखिलेश और शिवपाल इफ्तार पार्टी में हुए थे शामिल

बता दें कि बीते 10 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री मोहम्मद यामीन ने लखनऊ में अपने घर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे। अखिलेश यादव के साथ-साथ मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली समेत कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी उस इफ्तार पार्टी में अपनी हाजिरी लगाई थी। वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी लखनऊ आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे।

Gyanvapi Mosque : ज्ञानवापी मस्जिद में ‘वजू’ के लिए मुकम्मल इंतजाम करें डीएम : कोर्ट

अगली खबर पढ़ें

Lucknow News : रामाधीन इंटर कॉलेज में अवैध वसूली, योगी सरकार है छात्र विरोधी : वंशराज दुबे

Vanshraj
Illegal recovery in Ramadhin Inter College, Yogi government is anti-student: Vanshraj Dubey
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Apr 2023 12:11 AM
bookmark
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में छात्र/छात्राओं से जबरन अवैध फीस वसूली का आरोप की जा रही है। गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छात्र विरोधी है। छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के इशारे पर पिछले कई वर्षों से छात्रों से रजिस्ट्रेशन, प्रवेश फॉर्म, परिचय पत्र के नाम पर नियम विरुद्ध हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं।

Lucknow News

Gujarat Riots : नरोदा गाम हत्याकांड में पूर्व मंत्री माया कोडनानी, बजरंगी समेत सब बरी

बिना रसीद दिए की जा रही वसूली

वंशराज दुबे ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा के तहत कक्षा 1 से 8 तक सरकार के निर्देशानुसार कोई शुल्क छात्रों से नहीं लिया जा सकता है, जबकि सहयता प्राप्त रामाधीन सिंह इंटर कॉलेज में छात्रों से प्रवेश फॉर्म, टीसी फॉर्म, परिचय पत्र के नाम पर जबरन वसूली जा रही है। छात्रों को मिलने वाली किताबें और स्कूल यूनिफार्म में कई अनियमितताएं चल रही हैं। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों से रजिस्ट्रेशन, प्रवेश फॉर्म, टीसी फॉर्म, परिचय पत्र के नाम पर मोटी फीस जबरन वसूली जा रही है। उसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती है।

Lucknow News

Atiq Murder Case : एसआईटी ने किया अतीक, अशरफ की हत्या की घटना का नाट्य रूपांतरण

निश्चित दुकान से ड्रेस खरीदने का दबाव

वंशराज दुबे ने आरोप लगाया कि एक निश्चित दुकान से ड्रेस खरीदने के लिए विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों पर दबाब बनाया जाता है। विद्यालय में अधिकतर बेहद गरीब छात्र/छात्राएं पढ़ते हैं। मनमाने तरीके से छात्रों से हो रही अवैध वसूली योगी सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है। राजधानी लखनऊ में सरकारी स्कूलों मे छात्रों से जबरन की जा रही वसूली पर शिक्षा अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। बेहद कमजोर तबके से आने वाले गरीब छात्र छात्राओं से अवैध फीस वसूली कर शिक्षा विभाग अनिवार्य शिक्षा के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। इसके बाबजूद योगी सरकार कुंभकर्णी निद्रा में है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।