UP Election 2022: नोएडा से फिर चुनाव लड़ेंगे पंकज सिंह, देखें BJP प्रत्‍याशियों की पहली सूची

Pankaj singh
Up election 2022 pankaj singh bjp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:57 PM
bookmark
UP Election 2022: नोएडा। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिए भाजपा ने भी शनिवार को पहले चरण के लिए 57 और दूसरे चरण के लिए 38 सीटों के लिए प्रत्‍याशियों की अपनी पहली सूची (BJP Candidates List UP) जारी कर दी है. इसके अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गोरखपुर नगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी (BJP Candidates List UP) ने नोएडा (Noida News) से पंकज सिंह (Pankaj Singh) को फिर चुनावी मैदान (UP Election 2022) में उतारा है. वहीं जेवर सीट से धीरेंद्र सिंह को टिकट दिया है. दादरी से तेजपाल सिंह नागर चुनाव लड़ेंगे. बागपत से योगेश धामा को टिकट दिया गया है. भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया. प्रधान ने जानकारी दी है कि पहली और दूसरी चरण की इस सूची में 21 उम्‍मीदवार पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.  

यहां देखें प्रमुख सीटों पर भाजपा प्रत्‍याशियों की पूरी सूची (BJP Candidates List UP)-

सरधाना - संगीत सोम गढ़मुक्तेश्वर - हरेंद्र तेवतिया ज़ेवर- धीरेंद्र सिंह दादरी- तेजपाल नागर [caption id="attachment_14681" align="alignnone" width="300"]bjp bjp list up[/caption] ख़ैर - अनूप प्रधान हस्तिनापुर- दिनेश खटीक मेरठ केंट- अमित अग्रवाल बागपत - योगेश धामा कोल -अनिल पराशर थानाभवन- सुरेश राणा नोएडा -पंकज सिंह किठोर- सत्यवीर त्यागी साहिबाबाद- सुनील शर्मा धौलाना- धर्मेश सिकंदरबाद- लक्ष्मीराज सिंह UP Election: BSP ने जारी की 53 प्रत्‍याशियों की पहली सूची, नोएडा से कृपाराम शर्मा को टिकट बुलन्दशहर- प्रदीप चौधरी सायना- देवेंद्र चौधरी ख़ुर्जा- मीनाक्षी सिंह बरौली- जयबीर सिंह अतरौलि- संदीप सिंह कोल- अनिल पराशर छाता- लक्ष्मीनारायण माड- राजेश चौधरी गोवर्धन- मेघराज सिंह मथुरा- श्रीकांत शर्मा बलदेव- पूरण प्रकाश जाटव एत्मदपुर- धर्मपाल आगरा दक्षिण- योगेन्द्र उपाध्याय आगरा- पुरुषोत्तम खंडेलवाल आगरा देहात- बेबिरानी रानी मोर्या फ़तेहपुर सीकरी- बाबूलाल सहारनपुर- राजीव गुंबर सहारनपुर- जगपाल सिंह देवबंद- ब्रजेश रावत नगीना- डॉक्टर यशवंत बिजनौर- शुचि मौसम नूरपुर- सीपी सिंह मुरादाबाद- कृष्णकांत मुरादाबाद नगर- रितेश गुप्ता चन्दौसी- गुलाबों देवी असमौलि- हरेंद्र सिंह बिलासपुर- बलदेव सिंह रामपुर- आकाश सक्सेना गुन्नौर, अजित कुमार असमोली- कुशाग्र सागर बिल्लिसी- हरीश शाक्य बदायूं- महेश गुप्ता शेखपुर- धर्मेद्र शाक्य मेरीगंज- डीसी वर्मा फरीदपुर- श्यापबिहारी लाल बिथनी - लाल बिहारी वर्मा बरेली कैंट- संजीव अग्रवाल कटरा- वीर बिक्रम सिंह पुवायां- चतेराम पासी  
अगली खबर पढ़ें

UP Election: BSP ने जारी की 53 प्रत्‍याशियों की पहली सूची, नोएडा से कृपाराम शर्मा को टिकट

Mayawati 1
UP Election 2022 bsp candidate list: मायावती ने जारी की पहली सूची.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:02 AM
bookmark
UP Elections 2022: नोएडा। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election) को लेकर सभी दल अपने-अपने उम्‍मीदवारों के नाम घोषित करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 53 उम्‍मीदवारों की पहली सूची (BSP Candidate List) जारी की है. इसमें नोएडा (Noida BSP Candidate), दादरी (Dadri BSP Candidate) और जेवर विधानसभा सीट (Jewar BSP Candidate) के भी प्रत्‍याशियों के नाम हैं. बसपा ने यूपी विधानसभ चुनाव (UP Election) के लिए नोएडा (Noida BSP Candidate) से कृपाराम शर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं दादरी सीट पर मनवीर सिंह भाटी बसपा से चुनाव लड़ेंगे. जेवर विधानसभा सीट से बसपा ने नरेंद्र भाटी डाडा को टिकट दिया है. इसके अलावा हापुड़ के धौलाना से वासिद प्रधान, हापुड़ (एससी) से मनीष कुमार सिंह और गढ़मुक्‍तेश्‍वर से मोहम्‍मद आरिफ को चुनाव मैदान में उतारा है.   गाजियाबाद के लोनी से हाजी आकिल चौधरी, मुरादनगर से हाजी अय्यूब इदरीशी, गाजियाबाद से सुरेश बंसल और मोदीनगर से पूनम शर्मा को टिकट दिया गया है. UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने राजकुमार भाटी को बनाया दादरी से प्रत्याशी, जमीनी स्‍तर के हैं नेता वहीं शामली के कैराना से राजेंद्र सिंह उपाध्‍याय, शामली से बृजेंद्र मलिक को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा बागपत के छपरौली से मोहम्‍मद शाहिन चौधरी को टिकट दिया है. बड़ौत से अंकित शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. मेरठ के सिवालखास से मुकर्रम अली, सरधना से संजीव कुमार धामा, हस्तिनापुर (एससी) से संजीव कुमार जाटव, किठौर से कुशल पाल मावी, मेरठ कैंट से अमित शर्मा, मेरठ दक्षिण से कुंवर दिलशाद अली को टिकट दिया गया है.
अगली खबर पढ़ें

UP Election: नोएडा में ‘जयचंद’ की चुनावी एंट्री, हर राजनीतिक दल में मौजूद हैं भीतरघाती

Up election
up election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
UP Election 2022: नोएडा (चुनाव डेस्क)। चुनावी बिगुल बजते ही हर बार की तरह इस बार भी नोएडा विधानसभा (Noida Assembly Seat) के चुनाव में ‘जयचंदों’ की ‘एंट्री’ हो गई है। अधिकतर प्रत्याशियों को ‘जयचंदों’ से जूझना पड़ेगा। अपने-अपने दलों में मौजूद इन ‘गद्दारों’ से कौन प्रत्याशी कैसे निपटेगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। पूरे प्रदेश के साथ ही औद्योगिक नगरी नोएडा (Noida News) में भी चुनावी (UP Election) जंग पूरी तरह से शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को छोड़कर सभी दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। संभावना है कि अगले 24 घंटे में सपा भी अपने प्रत्याशी का नाम घोषित कर देगी। चुनावी अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे ही वैसे हार-जीत की संभावना के संकेत भी साफ होने लगेंगे। चुनाव (UP Election) के प्रथम दौर में प्रत्याशियों के सामने सबसे बड़ी समस्या अपने-अपने दल में ही मौजूद विरोधियों की है। यह विरोधी गद्दारी करके चुनाव में नुकसान पहुंचाने का पुरजोर प्रयास करेंगे। इसी कारण इन विरोधियों को ‘जयचंद’ की संज्ञा दी जा रही है। सब जानते हैं कि ‘जयचंद’ इतिहास का सबसे बड़ा गद्दार हुआ है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र (Noida Assembly Election) में सर्वाधिक ‘जयचंद’ कांग्रेस पार्टी में बताए जा रहे हैं। इसी कारण इस पार्टी की यहां हमेशा से दुर्गति होती रही है। अपवाद इस बार भी नहीं है, जो डेढ़ दर्जन कांग्रेसी यहां से टिकट की दावेदारी कर रहे थे उनमें से कौन-कौन ‘जयचंद’ बनेगा, यह तो साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता किंतु पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक व उनके रणनीतिकार यह मानकर चल रहे हैं कि भीतरघात से बेहद सावधान रहना पड़ेगा। यही कारण है कि चुनाव के संचालन का काम उन्होंने अपने बेहद विश्वसनीय लोगों के हाथों में ही सौंप रखा है। UP Election 2022: गौतमबुद्ध नगर में घोषणा के बिना भी घोषित हैं ये 5 प्रत्याशी भाजपा के लिए नोएडा की विधानसभा सीट (Noida Seat) को आसान सीट माना जाता रहा है। किंतु ‘जयचंदों’ का खतरा यहां भी खूब बताया जा रहा है। सबको पता था कि नोएडा सीट पर वर्तमान विधायक पंकज सिंह का चुनाव लड़ना तय है फिर भी भाजपा के कुछ नेता टिकट की दावेदारी कर रहे थे। इन नेताओं को लगता था कि पंकज सिंह अपना क्षेत्र बदलकर लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं। मंझे हुए खिलाड़ी की तरह इन दावेदारों ने आखिरी वक्त तक उम्मीद नहीं छोड़ी थी। किंतु अंत में हुआ वही जो होना था। अब यह दावेदार भीतरघात का पूरा गोला बारूद जुटाने में लग गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कृपाराम शर्मा के लिए ‘जयचंदों’ का खतरा सबसे कम बताया जा रहा है। जानकारों का दावा है कि बसपा के नोएडा सीट पर बेहद कम दावेदार थे। जो दावेदार थे भी उनकी हैसियत कृपाराम शर्मा का कुछ नुकसान करने लायक नहीं थी। वैसे भी शर्मा अपने ब्राह्मण समाज के आशीर्वाद व बसपा के अटूट काडर वोट के बलबूते पर चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों के दोनों हिस्सों में ‘जयचंदों’ की संभावना नगण्य है। समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर अभी तक प्रत्याशी की घोषणा (UP Election) नहीं की है। किंतु तीन प्रमुख दावेदारों में आखिरी रेस चल रही है। अगले 24 से 48 घंटे में प्रत्याशी घोषित होने की संभावना जताई गई है। इस पार्टी में भी प्रत्याशी घोषित होते ही उस प्रत्याशी के लिए कई ‘जयचंदों’ की फौज तैयार है। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन प्रत्याशी अपने-अपने ‘जयचंद’ से कैसे निपटता है। विभिन्न प्रत्याशी अपने-अपने प्रमुख विरोधियों के घरों तक जाकर उन्हें मनाने की औपचारिकताएं पूरी करते हुए भी नजर आ रहे हैं।