Sunday, 24 November 2024

भारत-इंग्लैंड के रोमांचक मुकाबले में शामिल सीएम योगी, कई अन्य हस्तियां भी रहेंगी मौजूद

World Cup 2023 : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के दौरान रविवार को…

भारत-इंग्लैंड के रोमांचक मुकाबले में शामिल सीएम योगी, कई अन्य हस्तियां भी रहेंगी मौजूद

World Cup 2023 : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इकाना स्टेडियम पहुंच सकते हैं। माना जा रहा है कि सीएम योगी कुछ देर के लिए इस जोशीले मुकाबला के गवाह बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर विनी, सचिव जय शाह और बीसीसीआई के प्रमुख पदाधिकारी राजीव शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि भारत और इनलैंड के बीच वर्ल्ड कप का ये 29वां मैच है। हालांकि हजारों क्रिकेट प्रेमियों को टिकट न मिलने की वजह से निराशा हुई है जिन्हें TV पर मैच देखकर ही लुफ्त उठाना पड़ेगा।

World Cup 2023

मैच के दौरान मौजूद रहेंगी नामी हस्तियां

यहीं नहीं इस रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश और देश की कई नामी हस्तियां अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में मौजूद रहेंगी। इससे विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले जाने वाले इस मैच की शान में और बढ़ोतरी हो जाएगी। मुकाबले के ठीक एक दिन पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर विनी और सचिव जय शाह ने स्टेडियम का मुआयना किया। यहां गणमान्य अतिथियों के अलावा विशिष्ट लोगों और सामान्य दर्शकों के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। इन दोनों वरिष्ठ पदाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद वे स्टेडियम से चले गए और रविवार को वह मैच के दौरान मौजूद रहेंगे।

तिरंगे के साथ यूनियन जैक लहराते नजर आएंगे फैंस

बता दें कि इकाना स्टेडियम में तिरंगे झंडे के साथ ही बड़ी संख्या में यूनियन जैक भी लहराते हुए नजर आएंगे। सैकड़ों की संख्या में अंग्रेज दर्शन मुकाबले के गवाह बनेंगे, जिससे न केवल भारतीय टीम बल्कि अंग्रेज टीम का भी उत्साहवर्द्धन होता हुआ नजर आएगा। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से भारी भीड़ को लेकर यह तय किया गया है कि स्टेडियम में प्रवेश का समय सुबह 11 से किया जाएगा। पहले यह व्यवस्था दोपहर 12 से थी। ऐसे में स्टेडियम में भीड़ को नियंत्रित करने में कामयाबी मिलेगी। वहीं ट्रैफिक सुधारने के लिए लखनऊ पुलिस बेहतर बंदोबस्त किए हैं। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

JCP ने लोगों से की ये अपील

जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 29 अक्टूबर को भारत इंग्लैंड के बीच वर्ड कप का मैच खेला जाएगा। वहीं 28 व 29 को एग्जाम भी है। ऐसे में 8 एसपी, 14 एडिशनल एसपी, 35 एसीपी, 143 इंस्पेक्टर, 516 एसआई, 21 महिला एसआई, 1776 हेड कांस्टेबल व कॉन्स्टेबल, 377 महिला कॉन्स्टेबल और 9 कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। इसके साथ जेसीपी ने लोगों से अपील की है कि यदि मैच नहीं देखना है तो इकाना स्टेडियम की तरफ इस दिन न जाए।

नोएडा वासियों को जल्द ही मिलेगी एक और एक्सप्रेसवे की सौगात

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post