Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 (Mahakumbh-2025) का आयोजन होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ-2025 (Mahakumbh-2025) का आयोजन न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से खास होने वाला है बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महाकुंभ बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। प्रयागराज में हो रहा महाकुंभ-20205 के दौरान गंगा पंडाल में एक भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के सितारों से लेकर भारतीय संगीत के प्रमुख सितारे भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इस कार्यक्रम में शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, श्रेया घोषाल, विशाल भारद्वाज, ऋचा शर्मा, जुबिन नौटियाल के अलावा कई नामी कलाकार अपनी मधुर आवाज़ों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करने वाले हैं।
Mahakumbh की भव्यता में लगेगा चार चांद
गंगा पंडाल में आयोजित इस संगीत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ-2025 की भव्यता में चार चांद लगाना और श्रद्धालुओं को केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आनंद भी प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें कि महाकुंभ-2025 में होने वाले इस संगीत कार्यक्रम में प्रत्येक कलाकार की प्रस्तुति का समय और दिन निश्चित किया गया है। ऐसे में अगर कोई कलाकार नहीं आ सकेगा तो उसकी जगह दूसरे कलाकार को बुलाया जाएगा।
महाकुंभ का मुख्य आयोजन 13 जनवरी से शुरू
महाकुंभ-2025 मेले (Mahakumbh-2025) के प्रस्तावित कार्यक्रम की शुरुआत 10 जनवरी से होगी, जबकि महाकुंभ का मुख्य आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है। 10 जनवरी 2025 को शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं 11 जनवरी को प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपनी लोक संगीत की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करने वाली हैं। महाकुंभ के इस संगीत महोत्सव में 18 जनवरी को गंगा पंडाल में कैलाश खेर, 19 जनवरी को सोनू निगम, 20 जनवरी को मैथिली ठाकुर, 31 जनवरी को कविता पौडवाल, 1 फरवरी को विशाल भारद्वाज, 2 फरवरी को ऋचा शर्मा, 8 फरवरी को जुबिन नौटियाल, और 10 फरवरी को रसिका शेखर, 14 फरवरी को हंसराज रघुवंशी और 24 फरवरी को श्रेया घोषाल अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे।
10,000 श्रद्धालु रहेंगे उपस्थित
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि महाकुंभ 2025 के गंगा पंडाल में यह कार्यक्रम 10,000 श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, जो शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक चलने वाला है। इतनी सारी तैयारियों को देखते हुए लगता है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा साल 2025 का महाकुंभ (Mahakumbh-2025) एक बड़ा इतिहास रचने वाला है। जिसे भुला पाना नामुमकिन साबित होने वाला है।
महाकुंभ के मेले के वीवीआईपी होते हैं अखाड़े, जानिए अखाड़ों का पूरा इतिहास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।