Wednesday, 25 December 2024

Meerut News इस पिता को बोझ लग रही थी 12 साल की बेटी, फेंक दिया नहर में

Meerut News कहते हैं कि बेटी पिता का अभिमान और स्वाभिमान होती हैं। बेटी का दुख उस व्यक्ति को ज्यादा…

Meerut News इस पिता को बोझ लग रही थी 12 साल की बेटी, फेंक दिया नहर में

Meerut News कहते हैं कि बेटी पिता का अभिमान और स्वाभिमान होती हैं। बेटी का दुख उस व्यक्ति को ज्यादा खलता है, जिसके बेटी नहीं होती, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बाप को अपनी 12 साल की बेटी बोझ लग रही थी। इस बोझ को कम करने के लिए पिता ने अपनी 12 साल की मासूम बेटी को नहर में फेंक दिया और बेटी के अपहरण की झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है। फिलहाल, सच्चाई सामने के बाद पुलिस ने बालिका की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक बालिका का कुछ पता नहीं चल सका है।

Meerut News

जानकारी के अनुसार मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र निवासी बबलू मूलरूप से बागपत के सिंघावली का रहने वाला है। वह मेरठ में अपनी पत्नी रूबी, 14 वर्षीय पुत्र वंश, 12 वर्षीय बेटी चंचल और 5 वर्षीय बेटे आरव के साथ रहता है। वह एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है।

आपको बता दें कि बबलू की 12 साल की बेटी चंचल 1 सितंबर की रात 8 बजे से गायब थी। बबलू ने पुलिस को बेटी चंचल के अपहरण की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। दो दिन तक जब चंचल का पता नहीं चला तो पुलिस ने बबलू को पूछताछ के लिए बुलाया। बबलू पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में जब सख्ती की गई तो टूट गया। उसने सारा सच उगल दिया।

पुलिस पूछताछ में बबलू ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे वो, पत्नी और बेटी को भोला की झाल इलाके में लेकर गया था। वहां बेटी को नहर में फेंक दिया। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पिता की इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि उसने जिंदा बेटी को नहर में फेंक दिया है। हो सकता है कि बेटी की हत्या करने के बाद उसे फेंका हो। पुलिस की टीम शव को ढूंढने के लिए लगा दी गई है।

Ayodhya राममंदिर में तेजी, लेकिन मस्जिद का निर्माण अटका, जानिए वजह

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि पिता के बेटी को फेंकने की बात पर पुलिस टीम को भोला की झाल भेजा गया। वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में चंचल अपने पिता बबलू और मां रुबी के साथ जाती हुई दिख रही है। इससे यह पुख्ता हो गया कि चंचल की हत्या कर दी गई है।

आरोपी पिता बबलू ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि बेटी चंचल को एक रेस्टोरेंट में बर्गर खिलाने ले गया था। वहां जब पुलिसकर्मी पहुंचे और पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी दुकान पर बच्ची नहीं आई थी। सीसीटीवी कैमरे भी चेक करवाए, जिसमें चंचल नहीं दिखी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी बबलू ने बताया कि उसकी पत्नी रोज एक ही बात कहती थी कि चंचल लड़कों से बात करती है। कहीं आगे चल कर बेटी की ये हरकत बदनामी का कारण न बन जाए, इसलिए बेटी उसे और उसकी पत्नी को बोझ लगने लगी थी। साथ ही उसकी पत्नी उसे यह भी कहा था कि चंचल को मारना जरूरी है, ताकि बदनामी से बचा जा सके।

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि 12 साल की बच्ची को गंग नहर में फेंकने की बात बच्ची की मां और पिता ने कबूल कर लिया है। सीसी टीवी फुटेज देखने पर पता चला है कि दोनों बच्ची को बाइक से लेकर गए थे। जहां रात में बच्ची को नहर में फेंक दिया।

फिलहाल बालिका की तलाश के लिए गंग नहर में पीएसी के गोताखोर लगाकर सर्च अभियान शुरू करा दिया गया है। मुकदमा 363 और 366 धारा में दर्ज था, उसी में हत्या की धारा बढ़ा दी जाएगी। यदि बच्ची का शव नहीं मिलता है तो पुलिस 364 में बच्ची की मां और पिता को कोर्ट में पेश करेगी। पूरी घटना में बच्ची का पिता और मां दोनों दोषी हैं।

Related Post