Maha kumbh 2025 : प्रयागराज में सनातन गर्व महाकुंभ पर्व का पावन शुभारंभ हुआ। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति की मध्य रात्रि में प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने सपरिवार त्रिवेणी संगम में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाई।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण, सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि अध्यात्म, आस्था और आधुनिकता का अनूठा संगम है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सनातन संस्कृति की महान परंपरा को सशक्त करते हुए विश्व स्तर पर उत्तर प्रदेश की पहचान को और मजबूत करेगा।
पूज्य संतों और श्रद्धालुओं के आगमन से प्रयागराज की गरिमा और महिमा और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 को अद्वितीय बनाने के लिए अभूतपूर्व व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, डिजिटल सुविधाओं और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है।
Maha kumbh 2025
मंत्री ने देश-विदेश से श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि आप सभी महाकुंभ में आइए और अक्षय पुण्य का लाभ उठाइए। यह आयोजन आपके जीवन में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा। Maha kumbh 2025
मकर संक्रांति पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।