Saturday, 10 May 2025

दादरी में 3 बाईपास के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से मिले विधायक तेजपाल

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से दादरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजपाल सिंह…

दादरी में 3 बाईपास के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से मिले विधायक तेजपाल

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से दादरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेजपाल सिंह नागर (Tejpal Singh Nagar) ने लखनऊ स्थित सीएम कार्र्यालय में भेंट की। दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास पर मुख्यमंत्री योगी के साथ विस्तार से चर्चा की।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र की दादरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान उनके साथ प्रशांत नागर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी से दादरी विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास पर चर्चा करते हुए विधायक तेजपाल नागर ने क्षेत्र के किसानों की सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण कराने के साथ ही दादरी में नगरवासियों की सुविधा के लिए जल्द तीन बाईपास के निर्माण की मांग भी मुख्यमंत्री के सामने रखी।

विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री को बताया कि 130 मीटर रोड से गांव सैनी, वेदपुर व बादलपुर होने से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जोडऩे के लिए बाईपास के साथ ही रूपवास बाईपास तथा बोड़ाकी औैर जारचा के बीच बाईपास का निर्माण कराया जाए ताकि दादरी के लोगों का समय बचे और उन्हें आने-जाने में सुविधा हो।

UP News :

विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दादरी क्षेत्र में विकास कार्यों को जल्द शुरू करने तथा बाईपास के निर्माण के लिए अधिकारियों से जल्द चर्चा कर निर्देश देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि उप्र की शो विंडो के रूप में नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का विकास काफी अहम है और अब दादरी में भी विकास योजनाओं को तेज किया जाएगा। UP News :

ग्रेटर नोएडा में अचानक मच गई चीख-पुकार, हुआ बड़ा हादसा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post