UP News : केंद्र की मोदी सरकार ने उत्पादन (विनिर्माण) के क्षेत्र में बड़ा कदम बढ़ाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश भर में 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मंजूरी दे दी गई है। इन शहरों में उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज भी शामिल हैं। केंद्र सरकार इस परियोजना पर 28.602 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। यह औद्योगिक स्मार्ट शहर राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास कार्यक्रम (एनआईडीसीपी) के तहत बनाए जाएंगे। यह औद्योगिक शहर 10 राज्यों को कवर करेंगे और इन्हें 6 प्रमुख गलियारों के साथ योजनाबध पर तरीके से जोड़ा जाएगा।
40 लाख रोजगार का होगा सर्जन UP News
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि देशभर में 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों को मोदी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। सरकार इस परियोजनाओं के लिए अनुमानित 28. 602 कारोड़ रुपए खर्च करेगी। इन 12 औद्योगिक स्मार्ट शहरों के परियोजना से 10 लाख प्रत्यक्ष और 30 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार की संभावनाएं बनेगी। यह योजना भारत को वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
आगरा और प्रयागराज भी बनेंगे औद्योगिक स्मार्ट शहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में जिन शहरों को औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की मंजूरी दी गई है। उनमें उत्तर प्रदेश के आगरा और प्रयागराज के अलावा उत्तराखंड में खुरपिया, पंजाब में राजपुरा-पटियाला, महाराष्ट्र में दिघी, केरल में पलक्कड़, बिहार में गया, तेलंगाना में जहीराबाद, आंध्र प्रदेश में ओरवाकल और कोप्पर्थी तथा राजस्थान में जोधपुर-पाली में स्थित होंगे। औद्योगिक केंद्रों में 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है, जिसमें 10 लाख प्रत्यक्ष और 30 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार की संभावना है। UP News
दुनियाभर में बजा भारत का डंका, श्रीलंका में उतरा भारत का युद्धपोत
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।