Thursday, 19 December 2024

सुंदरता के जाल में फंसा कर 3 बच्चों की माँ ने इंजीनियर को लूटा

Uttapradesh News : उत्तरप्रदेश के कानपुर से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक इंजीनियर युवक महिला…

सुंदरता के जाल में फंसा कर 3 बच्चों की माँ ने इंजीनियर को लूटा

Uttapradesh News : उत्तरप्रदेश के कानपुर से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक इंजीनियर युवक महिला की ठगी का शिकार  हो गया । घर घर समान बेचने वाली महिला ने खुद को अविवाहित बता कर युवक से रचाई शादी और खाते मे 12 लाख रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए ।

तीन बच्चों की मां ने खुद को अनाथ बता कर की शादी 

ये घटना कानपुर के बजरिया निवासी एक इंजीनियर की है । एक विवाहित और तीन बच्चों की मां ने खुद को अनाथ बता कर एक युवक को ठगी का शिकार बनाया और उससे शादी रचाई। इसके बाद परिचितों के खातों में लाखों रुपये डलवाए। इतना ही नहीं शादी के करीब चार साल बाद गहने, नगदी, एसी व कार समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गई। कर्नलगंज बजरिया निवासी सोनू सोनकर पेशे से इंजीनियर हैं और इस समय टाटा कंपनी मे कार्य करते हैं । वर्ष 2018 मे उनकी मुलाकात बिधनू निवासी श्रेया उर्फ प्रीती दुबे से हुई। महिला घर घर समान बेचने का काम करती थी। युवक से बातचीत के दौरान खुद को अनाथ बताया। महिला की सुंदरता पर युवक रीझ गया । धीरे-धीरे दोनो के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी ।नवंबर 2019 मे दोनो ने शादी कर ली थी।

युवती ने अपने खाते मे 7.50 लाख जमा करवाये:

Uttapradesh News
शादी के कुछ समय के बाद श्रेया ने अपने खाते मे 7.50 लाख रुपये ट्रांसफर करवाये। इसके बाद अपने साथी कन्नौज के सतौर निवासी गणेश, शिवम व विनय बाजपेई को अपना रिश्तेदार बताकर उन्हें 3.50 लाख रुपये खाते मे डलवाये।इसके बाद अपनी मां,पिता अरुण,बहन प्रियंका,भाई दुर्गेश से युवक की मुलाकात करवाई। इसके बाद उनको भी करीब 1.50 लाख रुपये भी दिलवाये। युवक का कहना है कि जब उसने युवती से पूछा की शादी से पहले वह खुद को अनाथ बता रही थी तो फिर ये रिश्तेदार कहा से आ गये तो युवती उससे लड़ने लगी।

पुलिस ने 8 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की:

युवक सोनू ने बताया की पूर्व मे महिला इंद्रगढ़ कन्नौज निवासी अनुज पांडे के साथ विवाह कर चुकी हैं और उससे तीन बच्चें भी हैं । जब युवक ने इस बात का विरोध किया तो महिला ने उसकी गैर मौजूदगी में 17 अगस्त 2023 को औरेया निवासी पंकंज उर्फ अमित कुमार को बुला कर गाड़ी ,जेवर,एसी और 85 हजार नगद लेकर चली गयी। जानकारी के मुताबिक युवती अब कल्याणपुर मे नानकारी मे पंकज उर्फ अमित के साथ रह रही हैं । पुलिस ने 2 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कर ली है । बजरिया थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया श्रेया उर्फ प्रीती समेत 8 लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

जेल से बाहर आए संजय सिंह, उत्तर प्रदेश में करेंगे बड़ा धमाका

Related Post