गजब संयोग! जिस दिन बदली थी पार्टी, उसी दिन बिगड़ी घर की कहानी

खास संयोग यह है कि 19 जनवरी वही तारीख है, जिस दिन अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी नई दिशा तय की थी और अब चार साल बाद उसी दिन उनके वैवाहिक रिश्तों में उठे तूफान की खबर सामने आकर प्रदेशभर में चर्चाओं का विषय बन गई है।

यादव परिवार से जुड़ी खबर ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल
यादव परिवार से जुड़ी खबर ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar19 Jan 2026 02:26 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश की राजनीति के सबसे असरदार नामों में शामिल यादव परिवार से जुड़ी एक निजी खबर ने लखनऊ के सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी। उत्तर प्रदेश की राजनीति के सबसे असरदार नामों में से एक मुलायम सिंह यादव परिवार से संबंध रखने वाली अपर्णा यादव एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैंलेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि उनके निजी जीवन से जुड़ा बड़ा घटनाक्रम है। खास संयोग यह है कि 19 जनवरी वही तारीख है, जिस दिन अपर्णा यादव ने उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी नई दिशा तय की थी और अब चार साल बाद उसी दिन उनके वैवाहिक रिश्तों में उठे तूफान की खबर सामने आकर प्रदेशभर में चर्चाओं का विषय बन गई है।

चुनाव से ठीक पहले बदला था राजनीतिक रास्ता

19 जनवरी 2022 को, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुआ यह कदम उस वक्त उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़े सियासी संदेश के तौर पर देखा गया, क्योंकि अपर्णा का रिश्ता सीधे सैफई परिवार से जुड़ा रहा है। सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी ने इस घटनाक्रम की अहमियत और बढ़ा दी थी। यही वजह रही कि सैफई परिवार की छोटी बहू का पाला बदलना सिर्फ उत्तर प्रदेश नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी लंबे समय तक सुर्खियों में रहा।

पति प्रतीक यादव के पोस्ट से मची हलचल

19 जनवरी 2026 को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल में हलचल तब तेज हो गई, जब अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई। पोस्ट में उन्होंने अपर्णा यादव पर निजी स्तर के गंभीर आरोप लगाते हुए जल्द तलाक लेने की बात कही। साथ ही अपर्णा के लिए “स्वार्थी” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। नोट: यह पूरा मामला फिलहाल सोशल मीडिया पोस्ट/दावों पर आधारित है। परिवार या संबंधित पक्ष की तरफ से आधिकारिक बयान/कानूनी प्रक्रिया की पुष्टि सामने आने पर ही तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट होगी।

उत्तर प्रदेश में संयोग पर बहस

यूपी के राजनीतिक गलियारों और सोशल मीडिया पर लोग इस घटनाक्रम को लेकर अलग-अलग अंदाज में चर्चा कर रहे हैं। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जिस तारीख को अपर्णा यादव ने अपने राजनीतिक करियर की नई दिशा तय की थी, उसी तारीख पर उनके वैवाहिक रिश्ते को लेकर इतना बड़ा सार्वजनिक विवाद सामने आना क्या महज़ संयोग है या इसके पीछे कोई सोची-समझी टाइमिंग? अपर्णा यादव फिलहाल उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष के तौर पर सक्रिय हैं। ऐसे में यह विवाद केवल निजी दायरे तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि यूपी की सियासत में भी इसकी गूंज सुनाई देने लगी है।

सैफई परिवार में पसरा है सन्नाटा

एक ओर उत्तर प्रदेश की राजनीति में भाजपा के भीतर अपर्णा यादव की बढ़ती सक्रियता, और दूसरी ओर पति प्रतीक यादव की तीखी पोस्ट इन दोनों ने मिलकर इस घटनाक्रम को लखनऊ से दिल्ली तक सियासी चर्चा का बड़ा मुद्दा बना दिया है। फिलहाल यादव परिवार या अपर्णा यादव की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, जिससे अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

सम लैंगिक संबंध में रोड़ा बने पति की करवा दी हत्या

शुरुआत में पुलिस के सामने यह एक अंधा हत्याकांड था, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पुलिस को पता चला कि इस हत्या की साजिश खुद मृतक की पत्नी रेनू ने रची थी। रेनू का एक अन्य महिला मालती देवी उर्फ बुद्धी के साथ बीते डेढ़ साल से गहरा संबंध था।

sam langik
सम लैंगिक संबंध के लिए हत्या कराने वाली महिला पुलिस गिरफ्त में
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar19 Jan 2026 02:25 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सामने आया यह हत्याकांड रिश्तों, विश्वास और कानून तीनों को झकझोर देने वाला है। पति की मौजूदगी को अपनी राह का रोड़ा मान चुकी एक महिला ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। असोथर थाना क्षेत्र में 14 जनवरी की सुबह खेत में एक किसान का खून से सना शव मिलने से हड़कंप मच गया था। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामसुमेर के रूप में हुई, जो खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। शरीर पर गहरे चोट के निशान और गला रेतने के घाव साफ तौर पर हत्या की ओर इशारा कर रहे थे।

हत्या की साजिश खुद मृतक की पत्नी रेनू ने रची थी

शुरुआत में पुलिस के सामने यह एक अंधा हत्याकांड था, लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। पुलिस को पता चला कि इस हत्या की साजिश खुद मृतक की पत्नी रेनू ने रची थी। रेनू का एक अन्य महिला मालती देवी उर्फ बुद्धी के साथ बीते डेढ़ साल से गहरा संबंध था। दोनों के बीच भावनात्मक और निजी रिश्ता बन चुका था और वे एक-दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहती थीं।

पति ने इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने इसका खुलकर विरोध किया

रामसुमेर को जब इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने इसका खुलकर विरोध किया। वह अक्सर मालती के घर आने-जाने पर नाराजगी जताता था। एक दिन विवाद इतना बढ़ गया कि उसने मालती को डांटकर घर से भगा दिया। इसके बाद दोनों महिलाओं ने फोन के जरिए संपर्क बनाए रखा और पति को रास्ते से हटाने का खतरनाक फैसला ले लिया।

मालती ने रामसुमेर की हत्या के बदले 60 हजार रुपये देने का वादा किया

हत्या की योजना को अंजाम देने के लिए मालती देवी ने अपने परिचित ई-रिक्शा चालक जितेंद्र गुप्ता से संपर्क किया। दोनों के बीच पहले से जान-पहचान थी और लेन-देन भी होता रहता था। मालती ने जितेंद्र को रामसुमेर की हत्या के बदले 60 हजार रुपये देने का प्रस्ताव दिया। सौदे के तहत आठ हजार रुपये एडवांस दिए गए और साथ ही एक प्लॉट दिलाने का लालच भी दिया गया। 13 जनवरी की रात जब रामसुमेर रोज की तरह खेत की ओर जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उसे रोक लिया। रस्सी से गला दबाकर उसे बेहोश किया गया और फिर चाकू से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और शव खेत में ही छोड़ दिया गया।

मुख्य आरोपी जितेंद्र गुप्ता और उसका साथी अभी भी फरार

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रेनू, मालती देवी और राजू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों ने हत्या की साजिश और उसकी पूरी योजना कबूल की। वहीं मुख्य आरोपी जितेंद्र गुप्ता और उसका साथी रामप्रकाश अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाल रंग की रस्सी, खून से सने कपड़े और दो कीपैड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। हालांकि मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू अभी तक नहीं मिल सका है।

हत्या पूरी तरह पूर्व नियोजित थी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हत्या पूरी तरह पूर्व नियोजित थी और इसमें आर्थिक लालच के साथ-साथ निजी संबंधों की भूमिका अहम रही। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। यह घटना समाज के उस अंधेरे पहलू को उजागर करती है, जहां अवैध और जटिल रिश्ते इंसान को अपराध की ऐसी हद तक ले जाते हैं, जिससे न केवल एक परिवार उजड़ जाता है, बल्कि कई जिंदगियां हमेशा के लिए प्रभावित हो जाती हैं।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

मंत्री की बेटी का विवाह बना मेगा इवेंट, सीएम भी पहुंचे

उत्तर प्रदेश के कई बड़े चेहरों की मौजूदगी ने इस पारिवारिक आयोजन को सिर्फ शादी समारोह नहीं रहने दिया, बल्कि इसे कानपुर का एक हाई-प्रोफाइल और चर्चित इवेंट बना दिया।

विवाह मंच पर नवदंपती के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
विवाह मंच पर नवदंपती के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar19 Jan 2026 11:31 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के सियासी और प्रशासनिक गलियारों में रविवार को कानपुर का एक निजी समारोह दिनभर चर्चा का केंद्र बना रहा। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी राशि का विवाह बिठूर स्थित गंगा वैली लॉन में पारंपरिक रस्मों और भव्य आयोजन के साथ संपन्न हुआ। सुबह से देर रात तक वीवीआईपी (VVIP) मेहमानों के आने-जाने का सिलसिला थमता नहीं दिखा, जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल के साथ सुरक्षा और व्यवस्थाओं की भी खास तैयारी नजर आई। उत्तर प्रदेश के कई बड़े चेहरों की मौजूदगी ने इस पारिवारिक आयोजन को सिर्फ शादी समारोह नहीं रहने दिया, बल्कि इसे कानपुर का एक हाई-प्रोफाइल और चर्चित इवेंट बना दिया।

सीएम योगी ने वर वधू को दिया आशीर्वाद 

शादी समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर नवदंपती को आशीर्वाद दिया और परिवार को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार समेत कई वरिष्ठ नेता व प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहे। सियासी गलियारों में यह भी चर्चा रही कि उत्तर प्रदेश के इस पारिवारिक अवसर पर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी खेमे के कुछ चेहरे भी नजर आए, जिससे समारोह की राजनीतिक और सामाजिक अहमियत और बढ़ गई। परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, दुल्हन राशि ने दिल्ली से कानून की पढ़ाई पूरी की है और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए एक फाउंडेशन भी संचालित करती हैं। वहीं दूल्हे शिवेंद्र सचान के पिता लेदर व्यवसाय से जुड़े हैं और उनका परिवार कानपुर के काकादेव क्षेत्र में निवास करता है। कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश की प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी ने इस विवाह समारोह को एक यादगार और चर्चित आयोजन बना दिया।

सुर्खियों में रहा कार्यक्रम

समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी ने कार्यक्रम की चमक और बढ़ा दी। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कई प्रमुख मंत्री और जनप्रतिनिधि भी बिठूर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, आशीष पटेल, रवींद्र जायसवाल समेत अन्य नेताओं ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया। वहीं सांसद रमेश अवस्थी, साक्षी महाराज और सपा सांसद नरेश उत्तम सहित कई विशिष्ट अतिथि भी समारोह में शामिल हुए। स्थानीय स्तर पर भी उपस्थिति कम प्रभावशाली नहीं रही। कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय से लेकर शहर के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नेता कार्यक्रम स्थल पर नजर आए। सुरेंद्र मैथानी, प्रकाश पाल, अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, राजेश वर्मा, सांसद सनातन पांडे, मंत्री गिरीश चंद्र यादव और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने भी समारोह में शिरकत कर शुभकामनाएं दीं। शहर आगमन पर भाजपा नेता रमेश यादव ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। कुल मिलाकर, उत्तर प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों की बड़ी मौजूदगी ने इस शादी को कानपुर के सबसे चर्चित आयोजनों में शामिल कर दिया। UP News

संबंधित खबरें